Bilaspur News, बिलासपुर. सरकारी प्राथमिक शाला, बड़ी कोनी स्कूल परिसर में स्थित विशालकाय पानी टंकी जर्जर हो गया है. उसके छत के टुकड़े बीच-बीच में टूट कर गिरते रहते हैं. इसके कारण सालों पुरानी पानी टंकी के गिरने की आशंका है, इसलिए अभिभावकों ने टंकी के नहीं हटाने तक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिले के बिल्हा ब्लॉक के बड़ी कोनी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चे दहशत में है. उनको स्कूल परिसर से पंद्रह से बीस कदम दूर स्थित विशालकाय जर्जर पानी टंकी के गिरने का डर है. टंकी का स्कूल भवन के ऊपर गिरने पर गंभीर हादसा होना तय है. इससे परेशान बच्चों ने अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी.

अभिभावकों ने पार्षद से मिलकर जर्जर पानी टंकी को हटाए जाने की मांग की है. इसके अलावा उच्चाधिकारियों को भी मामले की सूचना दी गई. इसके बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने जर्जर पानी टंकी को नहीं हटाने तक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया है, जिसके कारण सोमवार से बड़ी कोनी स्कूल में बच्चें नहीं आ रहे हैं.

3 कृषि दुकानों के लाइसेंस निलंबित

बिलासपुर। किसानों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने की कवायद के बीच कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. निरीक्षण में गड़बड़ी पकड़े जाने पर बरद्वार, बिल्हा और रतनपुर स्थित तीन कृषि केन्द्रों के लाइसेंस 21 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं.

जांच के दौरान बरद्वार के गीतांजलि कृषि केन्द्र में बिना अनुमति 26 बोरी यूरिया बेचते और स्टॉक पंजी में अनियमितता मिली. बिल्हा के रात्रे कृषि केन्द्र ने 113 बोरी यूरिया बिना पॉश मशीन के बेचा और बिल-पंजी संधारण में गड़बड़ी की. वहीं रतनपुर के ओम कृषि केन्द्र पर बिना प्रमाणित दवाओं का भंडारण और नियमों का उल्लंघन सामने आया. उप संचालक कृषि ने स्पष्ट किया है कि अनियमितताओं पर अब कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और कीटनाशक अधिनियम 1968 का पालन अनिवार्य है.

भोडवाल माजरी में रूकेगी हीराकुंड और जम्मूतवी

बिलासपुर। 78वां अंतर्राष्ट्रीय निरंकारी संत समागम हरियाणा में निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर आयोजित किया जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 20808/ 20807 अमृतसर- विशाखपट्टणम- अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस एवं 20847/20848 दुर्ग-जम्मूतवी – दुर्ग एक्सप्रेस का भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन में दो मिनट के ठहराव की सुविधा दी गई है. यह सुविधा 6 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक रहेगी.

दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे में वृद्वि

बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग-हटिया- दुर्ग के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है. यह द्वि-साप्ताहिक स्पेशल की सुविधा 1 अक्टूबर तक चल रही है. जिसके परिचालन में 26 फेरों का विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया है. 08185 हटिया-दुर्ग द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक और 08186 दुर्ग- हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक विस्तार किया गया है.