CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. शहर में ईरानी शरणार्थियों की बस्ती में नगर निगम की अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस कार्रवाई के विरोध में हिंदू संगठनों और पीड़ित परिवारों ने कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में लोग, जिनमें बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं भी शामिल रहीं, धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. (बिलासपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर विवाद)

इसे भी पढ़ें : Raipur Crime News : राजधानी में फिर चाकूबाजी, इलाके में दहशत का माहौल, पार्षद ने पुलिस पेट्रोलिंग पर उठाए सवाल

चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई का आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर एकतरफा और भेदभावपूर्ण कार्रवाई की है. हिंदू संगठनों का कहना है कि ईरानी शरणार्थियों के मकानों को तोड़ने से बचाया गया, जबकि सिर्फ हिंदू परिवारों के मकानों को निशाना बनाया गया. इससे क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है. हिंदू संगठनों के नेताओं ने दावा किया कि प्रशासन ने चुनिंदा लोगों पर ही कार्रवाई की, जबकि बस्ती में मौजूद सभी अतिक्रमणकारियों पर समान रूप से कार्रवाई नहीं की गई. प्रदर्शनकारियों ने इसे न सिर्फ अन्यायपूर्ण बल्कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाला कदम बताया. कुछ लोगों ने इलाके में अपराध और अव्यवस्था बढ़ने के आरोप भी लगाए.

कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग

धरने पर बैठे लोगों ने कलेक्टर से इस पूरे मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना ही है, तो सभी पर समान और निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए, न कि किसी एक समुदाय को निशाना बनाकर. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय का भरोसा नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.