वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर के भीतर अपराध और हादसों की कई घटनाएं हुई हैं. लूट, चोरी, सड़क हादसों और खुलेआम मारपीट की वारदातों से शहरवासियों में दहशत का माहौल है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश जारी है.

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मासूम की मौत

तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान के पास घर के सामने खेलते समय ढाई वर्षीय मासूम सड़क हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया.

वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर बच्चे के शव को पीएम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.

बेलगाम कार सवार का कहर

रामसेतु चौक के पास एक बेलगाम कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यही आरोपी गोलबाजार में भी एक एक्सीडेंट कर चुका था. वारदात के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

लूटपाट के दो मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार

चकरभाठा पुलिस ने लूटपाट की दो वारदातों क करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से सफेद इनोवा कार, बजाज पल्सर बाइक और ₹3,000 नकद बरामद किया गया. घटना 9-10 अगस्त की दरम्यानी रात की है, जब पहले वारदात में प्रार्थी से बाइक लूटी गई और उसी बाइक से दूसरी वारदात में ₹9,000 की लूट हुई. पूछताछ में आरोपियों ने दोनों घटनाओं को कबूल किया. मामले में BNS की धारा 309(6) के तहत कार्रवाई जारी है.

रक्षाबंधन पर चोरी, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने गई महिला के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने का लॉकेट, कान के टॉप्स, सोने के मोती और ₹5,000 नगद समेत करीब ₹50,000 का सामान बरामद किया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी का पर्दाफाश किया.

बीच सड़क पर दो गुटों में मारपीट

सिटीकोतवाली थाना से कुछ ही दूरी पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कानून का कोई खौफ नजर नहीं आता. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.