Bilaspur News, बिलासपुर। मंगला धूरीपारा आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में एक साथ 4 टीके लगाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : रायपुर एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स कैंसिल : विजिबिलिटी कम होने के कारण लैंडिंग में हो रही दिक्कत, यात्री परेशान

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला धूरीपारा का है. बताया जा रहा है कि दो माह की स्वर्णिका मरावी को परिजन टीका लगवाने के लिए मंगला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र लेकर गए थे. आरोप है कि यहां बच्ची को एक साथ 4 टीका लगा दिया गया. टीका लगने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि वे बच्ची को जन्म के बाद का टीका लगवाने के लिए लेकर गए थे, लेकिन एक साथ 4 टीका लगाने से बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने मामले में टीका लगाने में लापरवाही का आरोप लगाया है.

बच्ची के मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ कलेक्टोरेट परिसर जाकर जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बच्ची के शव को पीएम के लिए भेज मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जाते-जाते मानसून फिर से करेगा सराबोर

बिलासपुर। मानसून में अभी 20 दिन बाकी है. लेकिन जाते-जाते भी मानसून जिले को पानी से सराबोर कर जाएगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 13 सितंबर से प्रदेश के जिलों में वर्षा की मात्रा और तीव्रता में वृद्धि होने के आसार हैं, फिलहाल हल्की बारिश जारी रहेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, 10 सितंबर को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रदेश में सबसे अधिक गर्म बिलासपुर रहा. बिलासपुर में अभी तक 986.8 मिमी बारिश हो चुकी है और यहां की औसत वर्षा 937.3 मिमी है, जिसके अनुसार 5 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.

प्रदेश में सबसे कम वर्षा बेमेतरा में हुई, जहां अभी भी औसत से 49 प्रतिशत बारिश कम है. इसी तरह जांजगीर में 19 प्रतिशत, मुंगेली में 17, रायगढ़ 12, सक्ती 4 और गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही में नार्मल स्थिति है. वहीं कोरबा में औसत से 10 प्रतिशत कम है.

मेडिकल बिल पास करने के एवज में रुपए मांगने वाला बाबू सस्पेंड

बिलासपुर। शिक्षक का मेडिकल बिल पास करने के एवज में दस प्रतिशत कमीशन मांगने वाले बीईओ ऑफिस के बाबू को निलंबित कर दिया गया है. इसका ऑडियो वायरल हुआ था . उसकी जांच कराने के बाद डीईओ ने बाबू को सस्पेंड कर दिया.

मामला मस्तूरी ब्लॉक का है. वहां पदस्थ शिक्षक संतोष साहू ने मेडिकल बिल लगाया था . उसकी राशि स्वीकृत होकर आ गई थी . उसको ट्रेजरी के माध्यम से जारी करने के एवज में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मस्तूरी में पदस्थ सहायक ग्रेड दो चंद्रशेखर नौरके ने फोन कर दस प्रतिशत का कमीशन मांगा. शिक्षक ने रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल कर दिया. इसके बाद उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मस्तूरी बीईओ ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे को भेजा. टांडे ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए रिश्वत मांगने वाले बाबू चंद्रशेखर नौरके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

सुबह तालाबंदी, शाम तक दुकानदारों ने बकाया किया जमा

बिलासपुर। निगम प्रशासन की सख्ती के बाद दुकानों का सालों से किराया नहीं देने वाले दुकानदारों ने बकाया राशि जमा करना शुरू कर दी है. निगम कमिश्नर अमित कुमार के सख्त निर्देश के बाद सीलंबदी कार्रवाई का असर दिखने लगा है.

बुधवार को निगम ने शनिचरी बाजार स्थित निगम की दुकानों में किरायेदार के रूप में काबिज 7 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुबह दुकानों में ताला लगा दिया, जिसके बाद 5 दुकानदारों ने शाम तक बकाया किराए की राशि 4 लाख 99 हजार 500 रूपये जमा कर दी. इसी तरह मंगलवार को महिला समृद्धि बाजार और बृहस्पति बाजार में.3 दुकानों को सील कर दिया गया था, जिनमें से बृहस्पति बाजार के दो दुकानदार रजनी गुप्ता और सालिक राम ने अपनी बकाया राशि 2 लाख 48 हजार 530 रुपए जमा करा दी.