बिलासपुर. जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक छात्र को कॉलेज के कैम्पस के बिल्डिंग में चढ़कर दोस्तों के साथ रील्स बनाना महंगा पड़ गया. वीडियो बनाने के दौरान छात्र बिल्डिंग से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के साइंस कॉलेज का है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर जिले के सरखों का रहने वाला आशुतोष साव सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज में बीएससी फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था. वह अशोक नगर में किराए में रूम लेकर था. शुक्रवार को वह दोस्तों के साथ कॉलेज गया था. शाम करीब पांच बजे कॉलेज कैंपस में घूमते हुए आशुतोष अपने दोस्तों के साथ मोबाइल में रील्स बनाने के लिए छत में चढ़ गया. इस दौरान उसके साथ उसके 4 दोस्त भी साथ थे. वह वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, और वह छत से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक रील्स बनाने के दौरान आशुतोष उछलने की कोशिश कर रहा था तो उसका बैलेंस बिगड़ गया. 15 फीट की ऊंचाई से अचानक गिरने से वह संभल नहीं पाया और उसके सिर में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो-