Bilaspur News: बिलासपुर. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित सब इंजीनियर प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई यानी रविवार को आयोजित होगी. शहर में इसके लिए 17 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में 5,987 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा जल संसाधन विभाग के सिविल और ई एंड एम शाखा में सब इंजीनियर पदों की भर्ती लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी. नकल एवं अन्य अनुचित सामग्री के इस्तेमाल को रोकने सहित सुरक्षा के लिए पुता इंतजाम कर लिए गए है. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस क्रम में आज परीक्षा आब्जर्वरों की मंथन सभाकक्ष में बैठक ली. उन्हें व्यापम के नए निर्देशों की एक बार फिर से उन्हें जानकारी देकर उनका कड़ाई से पालन करने को कहा है. बिलासा गुड़ी में भी ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया. प्रत्येक केंद्र में जैमर सुरक्षा होगी.


हथियारों के साथ नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरतार
बिलासपुर. सरकंडा क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरतार कर आर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. ये आरोपी लोगों को डराने-धमकाने की नीयत से धारदार हथियार लेकर सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे थे. शुक्रवार देर रात जोरा तालाब के पास कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े थेे. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम जब यहां पहुंची तो भागने लगे. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक ग्राम केवतरा पचपेड़ी निवासी विशाल पाटले को पकड़ लिया. उसकी तलाशी में एक फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ. इसी रात, अशोक नगर चौक पर एक नाबालिग को पकड़ा गया, जिसके पास से धारदार चाकू बरामद किया गया. दूसरे दिन यानी शनिवार को आर.के. नगर अटल आवास क्षेत्र से धर्मेश वैष्णव उर्फ कोको को घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसके कब्जे से लोहे का धारदार चापड़ बरामद हुआ. तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. इसके अतिरिक्त थाना सरकंडा क्षेत्र में सक्रिय 5 अन्य बदमाशों पर बीएनएसएस की धारा 170 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है.
कांग्रेस कमेटी ने मनाई डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती, दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर. डॉ. खूबचंद बघेल की 124वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) द्वारा कांग्रेस कार्यालय में उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान डॉ. बघेल के योगदान को स्मरण किया गया. इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा थे. उन्होंने भ्रातृ संघ की स्थापना कर पृथक राज्य आंदोलन की नींव रखी. इस अवसर पर संयोजक जफर अली, हरीश तिवारी, त्रिभुवन कश्यप, माधव ओत्तालवार सहित बड़ी संया में कार्यकर्ता मौजूद थे.
ईएसआईसी की एसपीआरईई योजना से उद्योगों को मिलेगा बड़ा लाभ: केडिया
बिलासपुर. भारत सरकार के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने उद्योग, व्यवसाय, व्यापार एवं ठेकेदारी से जुड़े असंगठित क्षेत्रों के लिए एक बेहद लाभकारी योजना ‘स्प्री’ की शुरुआत की है. यह योजना जुलाई से दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी, जिसमें जिन नियोक्ताओं ने अभी तक ईएसआईसी में पंजीयन नहीं कराया है, उन्हें बिना पूर्व देयता के पंजीयन का अवसर दिया जा रहा है. इस संबंध में ईएसआईसी के रीजनल बोर्ड सदस्य एवं छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश केडिया ने बताया कि यह योजना उद्योग जगत के लिए अत्यंत लाभकारी है. उन्होंने सभी उद्यमियों, व्यापारियों और ठेकेदारों से अपील की है कि जिनके संस्थानों में 10 या उससे अधिक श्रमिक कार्यरत हैं, वे इस योजना का लाभ जरूर उठाएं. योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ कार्यालय अथवा ईएसआईसी कार्यालय, विद्यानगर में संपर्क किया जा सकता है.
व्यापार विहार: सेंट जेवियर्स स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बिलासपुर. सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार ने शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. मुय अतिथि राम गोपाल करियारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) थे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में सेंट जेवियर्स चेन ऑफ स्कूल्स, बिलासपुर जोन की निदेशक लेखाश्री पटनायक, प्रबंधन सदस्य सुप्रिया एपी, प्राचार्य जे.एस. हुंडल, उप-प्राचार्य रंजना बहादुर और प्रधानाध्यापिका ए. ललिता शामिल थीं. इस बीच शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए छात्र परिषद की घोषणा की गई, जिसमें शाला नायक अक्षत टंडन, शाला नायिका ईवा ओशीन मसीह, जूनियर सेक्शन हेड बॉय अंशुमन चौबे और हेड गर्ल शौर्या अमित शिंदे शामिल थीं.तत्पश्चात विभिन्न छात्र प्रतिनिधियों ने भी अपने पदों की शपथ ली.
शिवसेना ने छात्रों को बांटी स्टेशनरी
बिलासपुर. शासकीय प्राथमिक शाला दगोरी में वरिष्ठ शिव सैनिक सतीश पांडे एवं संकुल प्रभारी राकेश शुक्ला के मार्गदर्शन में छग शिवसेना के स्थापना दिवस के रूप में शिवसेना द्वारा स्कूली बच्चों को कॉपी और पेन वितरण किया गया. नगर महासचिव रोमेश शर्मा ने बताया गया कि प्रदेश महासचिव सुनील झा द्वारा विगत 28 वर्षों से स्कूली बच्चों को कॉपी और पेन का वितरण करते आ रहे हैं. यह वितरण छग शिवसेना स्थापना दिवस 14 जुलाई से चालू होकर 5 दिन तक चलता है.