Bilaspur News Update : बिलासपुर. जैमर के बीच इलेक्ट्रानिक डीवाईस ब्लूटूथ से दिल्ली हेड कांस्टेबल लिपिकीय परीक्षा में नकल करते एक छात्र को पकड़ा गया है. पुलिस ने छात्र के खिलाफ अपराध कायम कर गिरफ्तार कर लिया है. सीपत टीआई राजेश मिश्रा ने बताया 9 जनवरी 2026 को फरहदा स्थित जीटीबी कालेज में यह परीक्षा चल रही थी. हेड कास्टेबल लिपिकीय की यह दिल्ली पुलिस 2025 सीबीई परीक्षा द्वारा भर्ती एसएसएसी द्वारा आयोजित थी. शाम की पाली 4.30 से 6.30 बजे की परीक्षा में राजस्थान दोसा सेकंड बसवा निवासी मोहित मीना पिता गाजीराम मीना 25 साल परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के दौरान मोहित ने सिर पर टोपी और बदन पर जैकेट पहना हुआ था.

परीक्षा जैसे ही शुरू हुई वह अपने शरीर में छिपाकर रखे ब्लूटूथ को चालू करने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान परीक्षा कक्ष में मौजूद आब्र्जवर की नजर उस पर पड़ गई. आर्जवर को आरोपी की हरकतों पर संदेह हुआ तो उसे परीक्षा हाल से उठाकर बाहर ले जाकर कार्यालय में बिठाया गया. यहां उसकी टोपी, जैकेट व शर्ट उतरवाकर जांच की गई तो कंधे के नीचे टेप से चिपकाकर इलेक्ट्रानिक डिवाइस ब्लूटूथ छिपाकर रखा हुआ पाया गया. कालेज के मैनेजर मुंगेली फास्टरपुर बघमार निवासी विजय कुमार लहरे ने सीपत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस कालेज पहुंची और अभ्यर्थी को पकड़कर थाने ले आई. उसके पास से ब्लूटूथ जब्त किया गया. पुलिस ने मैनेजर की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 6, 112, 2, 318, 4, 61, 2 के तहत मोहित मीना को गिरफ्तार कर लिया है.
जैमर के बाद भी काम कर रहा था ब्लूटूथ
परीक्षा हाल में मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंध था. इसके लिए कालेज में जैमर लगाया गया था. इसके बाद भी अभ्यर्थी छिपाकर इस ब्लूटुथ को लेकर अंदर चला गया और नकल कर रहा था. जैमर लगने के बाद भी उसका इलोक्ट्रानिक डीवाईस काम कर रहा था.
ऐसे कर रहा था नकल
पुलिस के मुताबिक छात्र का एक साथी कालेज के आसपास लैपटाप या टेबलेट लेकर बैठा हुआ था. छात्र के द्वारा एक बटन दबाने पर बाहर बैठे छात्र की डिवाइस में हरा लाइट जलता था. उसके बाद बाहर बैठे व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से सवाल का जवाब बताया रहा था. मोहित के पकड़े जाने बाद उसका सहयोगी फरार हो गया.
राम कथा की शोभायात्रा आज, मार्ग बदला
बिलासपुर. 11 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य शिव टाकीज चौक जगन्नथ मंगलम से प्रभु श्रीराम की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. जो कि पुराना बस स्टैंड चौक-अग्रसेन चौक- सत्यम चौक-मसानगंज मार्ग- मध्य नगरी चौक- मारवाड़ी लाइन- किशन चौक-गोल बाजार-कोतवाली चौक होते हुए-लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में आयोजित प्रभु श्रीराम कथा स्थल कलश शोभायात्रा पहुंचेगी. उक्त कलश यात्रा के दौरान कलश धारणी माताओं बहनों का काफिला भ्रमण मार्ग में वाहनों का आवागमन संभव नहीं होगा. इस दौरान नागरिकों के सरल, सुगम, सुव्यस्थित, सुचारू एवं सुरक्षित आवागमन के लिए आवश्यक डायवर्सन मार्ग से ही आवागमन सुनिश्चित की जाएगी. कलश शोभायात्रा के दौरान परिवर्तित मार्ग का अनुसरण करते हुए ही अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने अनुरोध किया गया है. शिव टाकीज, सीएमडी चौक, मगर पारा चौक डीआईजी तिराहा, ईदगाह चौक, सिम्स चौक, बाल्मीकि चौक, शनिचरी तिराहा, गांधी चौक, हटरी चौक उक्त मार्ग में लगे हुए यातायात के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशो का पालन अवश्य की अपील की गई है.
पोस्ट ऑफिस में रविवार को भी आधार अपडेट होंगे
बिलासपुर. भारतीय डाक विभाग द्वारा आम नागरिकों को आधार से संबंधित सेवाएं सुलभकराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके तहत प्रधान डाकघर बिलासपुर, प्रधान डाकघर जांजगीर एवं प्रधान डाकघर कोरबा में आधार नामांकन एवं अपडेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रधान डाकघर बिलासपुर में कार्य दिवसों के दौरान आधार नामांकन एवं अपडेट की सुविधा सुबह 8 से रात 8 बजे तक दी जा रही है. इसके अलावा सभी चयनित प्रधान डाकघरों में प्रत्येक रविवार को भी आधार नामांकन एवं अपडेट की सुविधा कार्यालयीन समय तक उपलब्ध रहेगी. जिन नागरिकों का आधार नामांकन नहीं हुआ है, वे नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं. साथ ही आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, बायोमेट्रिक एवं केवाईसी से संबंधित सुधार एवं अपडेट का कार्य निर्धारित शुल्क पर किया जाएगा. 5 वर्ष एवं 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क किया जाएगा.
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मिस वर्ल्ड मनुषी छिल्लर होंगी शामिल
बिलासपुर. स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में सरकंडा स्थित खेल परिसर के मैदान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच योद्धा इलेवन और तारिक शारिक इलेवन के बीच खेला गया. तारिक शारिक इलेवन की टीम ने 5 विकेट से यह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच के दौरान मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहब, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया उपस्थित रहे. इस दौरान प्रेस इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच सद्भावना मैच खेला गया. इसमें सुनील गुप्ता अतिथि के रूप में शामिल हुए. पुलिस इलेवन ने मुकाबला 14 रनों से जीत लिया. पुलिस इलेवन के खिलाड़ी इमरान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी ने बताया कि, प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और 2017 की मिस वर्ल्ड विजेता, बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर शिरकत करेंगे.
बुजुर्ग के खाते से 50 हजार रुपए पार
बिलासपुर. ना ओटीपी बताया ना लिंक सर्च किया फिर भी बुजुर्ग के बैंक खाते से 50 हजार रुपए पार कर लिए गए. पुलिस अपराध कायम कर जांच में जुट गई है. तारबाहर टीआई रविन्द्र अनंत ने बताया, शिवमंगल अपार्टमेंट निवासी जुगल किशोर मुंदड़ा 60 साल ने रिपोर्ट लिखाई है कि उनके मोबाइल में 50 हजार रुपए निकल जाने का मैसेज आया. उन्होंने बैंक जाकर पता किया तो इसकी जानकारी मिली. बैंक से बताया गया कि उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपए दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


