Bilaspur News Update : बिलासपुर। चोरों ने रोशनदान से घुसकर राइस मिल के आफिस के आलमारी व टेबल का दराज तोड़कर 1 लाख 55 हजार रुपए नकद व मोबाइल चोरी कर लिया गया है। पुलिस चोरों के पतासाजी में जुट गई है। बिल्हा पुलिस के अनुसार, बिल्हा वार्ड क्रमांक 4 निवासी अनिश अग्रवाल पिता अनिल कुमार अग्रवाल की ग्राम गुमा में राइसमिल है। 8 दिसंबर को वे बैंक से 2 लाख रुपए निकालकर 1 लाख 55 हजार रुपए राइसमील के आफिस के आलमारी में रखकर घरेलू कार्य होने से जल्दी घर चले गए।


रात 9 बजे मिल के कर्मचारी बंद कर अपने अपने घर चले गए। देर रात चोरों ने रोशनदान से आफिस में घुसकर आलमारी व टेबल का दराज तोड़कर 1 लाख 55 हजार रुपए नकद व एक मोबाइल चोरी कर लिया, फिर उसी रास्ते से भाग गए। 9 दिसंबर को कर्मचारी मिल पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। उसके बाद अग्रवाल ने मिल जाकर देखा तो आलमारी व टेबल का दराज टूटी मिली। सूचना पर पुलिस ने मिल जाकर आफिस का निरीक्षण किया। पुलिस ने अग्रवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305, 331 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री और सचिव आज करेंगे जिलों की समीक्षा
बिलासपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री गजेन्द्र यादव सहित सचिव, डायरेक्ट सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी कल 11 दिसंबर को शहर में रहेंगे। इस दौरान मंत्री संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की समीक्षा बैठक लेंगे। यह बैठक कल दोपहर 12 बजे से मंथन सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। इसके लिए संयुक्त संचालक के साथ संभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी को तलब किया है। बैठक में मंत्री के तेवर दिख सकते हैं। शिक्षा मंत्री बनने के बाद गजेन्द्र यादव फील्ड में उतर कर विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे है। इसी क्रम में कल ग्यारह दिसंबर को बिलासपुर पहुंच रहे है। इसके पहले रायपुर, दुर्ग संभाग की समीक्षा कर चुके है।
मंत्री कल 18 बिन्दुओं पर समीक्षा करेंगे। इसमें सत्र 2024-25 का दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम एवं सत्र 2025-26 का लक्ष्य पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पांचवी एवं आठवी में गुणवत्ता युक्त परीक्षा पर चर्चा की जाएगी। सर्विसबुक एवं पासबुक पूर्णताः, भवन विहीन विद्यालयों की समीक्षा, सत्र 2025-26 में मॉडल स्कूल बनाए जाने वाले विद्यालयों की संख्या एवं उसकी समीक्षा, बुकर्बक योजना की समीक्षा। समग्र शिक्षा की आबंटित राशि के व्यय का विवरण उपयोगिता प्रमाण-पत्र, निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ आने वाले तीन वर्षों में जिले का लक्ष्य को लेकर चर्चा की जाएगी। बुधवार को अवकाश होने के बाद भी शिक्षा अधिकारी बैठक की तैयारी में लगे रहे। जिसके कारण उनका ऑफिस खुला रहा।
आज से चलेगी हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर। शीतकालीन मौसम के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। इसको ध्यान रखते हुए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 11 दिसंबर को हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
वहीं सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से 13 दिसंबर रवाना होगी। इस स्टॉपेज जोन के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है। शीतकालीन में रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा के मध्य एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02870 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर गुरुवार को हावड़ा से 13.55 बजे रवाना होगी तथा खड़गपुर 15.30 बजे, टाटानगर 17.23 बजे, राऊरकेला 19.52 बजे, झारसुगुड़ा 22.03 बजे, तथा दूसरे दिन शुक्रवार को बिलासपुर 1.15 बजे, रायपुर 3.15 बजे, दुर्ग 4.15 बजे, गोंदिया 6.05 बजे, नागपुर 8.10 बजे, बडनेरा 11.10 बजे, अकोला 12.10 बजे, भुसावल 14.50 बजे, नासिक रोड 18.30 बजे, कल्याण 22.05 बजे होते हुए 23.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02869 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से 13 दिसंबर शनिवार को सीएसएमटी से 11.05 बजे रवाना होगी तथा कल्याण 12.10 बजे, नासिक रोड 15.15 बजे, भुसावल 18.50 बजे, अकोला 21.00 बजे, बडनेरा 22.55 बजे, दूसरे दिन रविवार को नागपुर 1.25 बजे, गोंदिया 3.25 बजे, दुर्ग 5.05 बजे, रायपुर 5.43 बजे, बिलासपुर 7.40 बजे, झारसुगुड़ा 11.20, राऊरकेला 12.50 बजे, टाटानगर 15.50 बजे, खड़गपुर 18.10 बजे होते हुए 20.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 6 स्लीपर, 2 एसी-श्री इकोनामी, 5 एसी-श्री, 2 एसी- टू तथा 1 जनरेटर कार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
31 तक करा सकते हैं रबी फसलों का बीमा
बिलासपुर। किसानों की रबी फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक कराने अपील की गई है। इस संबंध में कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में चालू सीजन में रखी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इस माह की 31 तारीख तक बीमा आवेदन की अंतिम तारीख तय की गई है। बताया गया कि पिछले साल बीमित फसलों के एवज में 1 करोड़ 5 लाख रूपए की बीमा दावे का भुगतान लगभग 4 सौ किसानों को किया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मौसम की अनिश्चितता से फसल हानि से बचाने के लिए बीमा करा लेने की अपील किसानों से की है। उप संचालक कृषि ने बताया कि बिलासपुर जिले में एचडीएफसी अर्को जनरल इन्स्यूरेस कम्पनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



