Bilaspur News Update : बिलासपुर। मेमू पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करने वालों को 17 एवं 18 जनवरी को परेशान होना पड़ेगा। रेलवे ने रेल मंडल के कोटमीसोनार-जयरामनगर सेक्शन के मध्य स्थित ब्रिज में आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। जिसके कारण 6 मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेगी। इसमें कोरबा और रायगढ़ मेमू पैसेंजर शामिल है।

Bilaspur News Update

रेल मण्डल मंडल के कोटमीसोनार-जयरामनगर सेक्शन के मध्य किमी 700/32-701/02 में स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 12 में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है। इसको ध्यान रखते हुए रेलवे द्वारा सत्रह एवं अठारह जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आवश्यक कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली 6 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। जिसके कारण मेमू पैसेंजर ट्रेन में कोरबा और रायगढ़ दिशा में छोटे रेलवे स्टेशन के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।

रद्द होने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेनों की सूची : मेमू 17 एवं 18 जनवरी को 68737 रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर। 17 एवं 18 जनवरी को 68738 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर।, 18 एवं 19 जनवरी मेमू को 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 17 एवं 18 जनवरी को 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर। 17 एवं 18 जनवरी को 68731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर। 17 एवं 18 जनवरी को 68732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर।

पुलिस ने लूट के आरोपी को भेजा जेल

बिलासपुर। बीती रात कोनी क्षेत्र में गुंडागर्दी करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में कोनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भे दिया है। घटना के अनुसार 14 जनवरी की रात 10.30 बजे तामेश्वर सोनी मार्क अस्पताल से अपने घर जा रहे थे। कोनी के फारेस्ट कार्यालय के पास पहुंचे थे इस दौरान तीन अज्ञात लड़कों ने लिफ्ट मांगने के लिए उनकी गाड़ी को रोकवाया। इस दौरान गाड़ी चला रहे तामेश्वर जमीन पर गिर गए, युवकों ने उनके साथ मारपीट करते हुए पर्स में रखे 11 हजार रुपए व अन्य सामानों की लूट को अंजाम दिया। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस दौरान शुक्रवार को संदेही इमली भाठा निवासी लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू पिता दयाराम उम्र 22 साल को पुलिस ने हिरासत में लिया और कड़ाई से पुछताछ की। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करना स्वीकार किया। आरोपी लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू के द्वारा लूटे हुए 4 हजार रुपए बरामद कर लिया गया है। वहीं 3 हजार खर्च करना बताया गया है। आरोपी ने रकम की अन्य राशि अपने साथियों का बांटने की बात कही है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चोरी के चंद घंटों बाद आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। घर का ताला तोड़ कर सवा लाख रूपए और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी करने के मामले में पुलिस ने चोर को धरदबोचा है। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है।

चोरी के कुछ ही घंटों के बाद सरकंडा पुलिस ने चोर को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह की है। जहां ईतवारा बाई यादव पति राजेन्द्र यादव उम्र 60 वर्ष ने 15 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि वह चना मुर्रा का दुकान चलाती है। सुबह 7 बजे दुकान चली गई थी और दोपहर 12 बजे लौटी। इस दौरान घर में लगा ताला एवं कुण्डी टूटा हुआ था। कमरे में सारा सामान बिखरा था। इस दौरान 1 लाख 15 हजार रूपए और बजारू चूड़ी 5 नग चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने सूचना पर संदेही हरि उर्फ हरिशचन्द्र देवांगन पतिा झूमूक लाल देवांगन उम्र 32 को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, इस दौरान उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया है।

शहर में फायर स्टेशन पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने शहर में नया फायर स्टेशन नहीं बनाए जाने की खबर को संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई की है। महानिदेशक, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं और एसडीआरएफ को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है, जिसमें कोर्ट द्वारा पूछी गई जानकारी और विवरण रिकॉर्ड पर रखे जाएंगे। विदित हो कि 7.5 लाख की आबादी वाले शहर में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के बावजूद अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं। पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को जो सर्वसुविधायुक्त फायर स्टेशन बनाना था, वह पिछले पांच सालों से जमीन के झगड़े, टेक्निकल दिक्कतों और बार-बार टेंडर प्रोसेस की वजह से अटका हुआ है। हालात ऐसे हैं कि पांच साल बाद भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ है और एक बार फिर टेंडर प्रोसेस चल रहा है। फिलहाल कुदुदंड पानी टंकी के पास एक अस्थायी फायर स्टेशन चल रहा है, लेकिन शहर की सुरक्षा के नजरिए से यह नाकाफी साबित हुआ है।

शिक्षकों की हड़ताल आज स्कूलों में पढ़ाई रहेगी बाधित

बिलासपुर। शिक्षक अपनी लंबित विभिन्न मांगों को लेकर कल 17 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर आयोजित इस हड़ताल में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल होंगे। शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने, प्रथम नियुक्ति सेवा की गणना करने, टेट की अनिवार्यता समाप्त करने तथा वीएसके एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की बाध्यता को खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। इसके बाद भी उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए शिक्षकों ने कल शनिवार को एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस हड़ताल के दौरान शिक्षकों द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं शिक्षकों के हड़ताल के कारण कई स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगेगी। सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होना तय माना जा रहा है। इस हड़ताल में सहायक शिक्षक और शिक्षक काफी संख्या में शामिल हो रहे है। इसलिए शासकीय प्रायमरी और मिडिल स्कूलों की पढ़ाई बाधित रहेगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

मालगाड़ी की टक्कर से कथावाचक की मौत

बिलासपुर। मालगाड़ी की टक्कर से सीपत निवासी गुरुजी की मौत हो गई। जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। जीआरपी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे स्टेशन मास्टर से मिले मेमो में सूचना मिली कि गतौरा स्टेशन में एक वृद्ध की मौत हो गई है। सूचना पर जीआरपी स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के परिजन पहले से ही मौजूद थे। पूछताछ में जीआरपी को जानकारी मिली कि मृतक सीपत निवासी पंडित विनय मिश्रा गुरुजी पिता स्व रमाकांत मिश्रा उम्र 64 साल हैं, जो कथावाचक थे।

मृतक कथा करने से पहले अधिवक्ता और एयरफोर्स में भी थे। मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद उनका गला कट गया था। जीआरपी को उनके पास से कोई भी टिकिट नहीं मिली। पूछताछ के बाद जीआरपी ने मृतक का शव पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मरच्यूरी में भेज कर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लोगों से पूछताछ में जीआरपी को जानकारी मिली कि वे खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रहे थे, इस दौरान अचानक ट्रेन चलने के कारण वे टकरा गए।