Bilaspur News Update : बिलासपुर। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने लॉवर तालाब के पास रूपए के दांव लगाकर खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई मस्तूरी थाना द्वारा की गई है।


पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबीर से सूचना मिली थी -कि लॉवर तालाब के पास कुछ लोग 52 पत्ती ताश के सहारे रूपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस दौरान पुलिस ने बल लेकर घेराबंदी की और 7 जुआरी से 10100 रुपये नगद व 52 पत्ती ताश जब्त कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने सिरगिट्टी के लखेश्वर साहू पिता स्व. द्वारिका साहू उम्र 34 वर्ष, गोड़पारा निवासी देवेंद्र सोनी पिता लल्लू सोनी उम्र 52 वर्ष, अशोक नगर निवासी भरत जायसवाल पिता बिहारी जायसवाल उम्र 39 वर्ष, पोड़ी सिरगिट्टी निवासी रामकुमार केंवट निवासी रामकुमार केंवट पिता स्व. राजाराम केंवट उम्र 43 वर्ष, पोला राम पिता दुखीराम पाल उम्र 64 वर्ष, मस्तुरी निवासी फेकूराम साहू पिता दुलारी राम साहू उम्र 50 वर्ष, राजू साहू पिता महेश राम साहू 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
वीडियो वायरल की धमकी दे रहा युवक गिरफ्तार
बिलासपुर। पीएससी की कोचिंग कर रहे युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाकर युवती का फोटो और वीडियो बना लिया, इसके बाद ब्लैकमेलिंग कर उसे तंग करने लगा। युवती ने अपनी फरियाद पुलिस से की है, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। मामला में अपराध दर्ज नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार सरकंडा में रहने वाला कृष्णा टेकाम उम्र 20 वर्ष पीएससी की पढ़ाई कर रहा है। इस दौरान उसने एक युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों एक दूसरे को पसंद भी करते थे, लेकिन इस दौरान निजी वीडियो और फोटो युवक के हाथ लग गई जिसके बाद वह युवती को गलत प्रयोजन से तंग करने लगा।
युवती ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है, पुलिस ने शुक्रवार को युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों एक साथ ही पीएससी की कोचिंग कर रहे थे, जहां उनकी नजदीकी बढ़ी थी लेकिन युवक ने युवती पर जबरिया दबाव डालकर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
कब्जा हटाकर 67 परिवारों को शिफ्ट किया गया इमलीभाठा
बिलासपुर। सरकंडा के इंदिरा विहार के पास कच्चा मकान बनाकर झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले परिवारों को खुद का पक्का मकान मिल गया है, नगर निगम द्वारा आज 87 परिवारों का व्यावस्थापन इमलीभाठा स्थित पक्के मकान में किया गया है। इसके लिए इमलीभाटा में तीन ब्लॉक का नया आवास बनाया गया है। इस अभियान के साथ ही शहर की एक और बेशकीमती शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त हो गई है।
दरअसल इंदिरा विहार के बाजू में बंधवापारा शुरू होने के पहले लगभग पौने दो एकड़ शासकीय जमीन में लोग अवैध रूप से कब्जा करके झुग्गी झोपड़ी बना लिए थे, जिसे बंसोड़ मोहल्ले के नाम से जाना जाता है। इन सभी परिवारों को झुग्गी झोपड़ी से निजात दिलाकर प्रशासन प्रधानमंत्री आवास में व्यवस्थापन किया जा रहा है। सड़क किनारे शासकीय जमीन में कब्जा करने से व्यवस्थित विकास और पानी निकासी में बहुत बड़ी बाधा थी। इन परिवारों को पक्का मकान मिलने से बहुत बड़ी राहत मिलेगी, बारिश और ठंड के मौसम में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगा और जीवन स्तर में बदलाव आएगा।
मकान के लिए आबंटन पत्र जारी
इन परिवारों को सबसे पहले 13 सितंबर 2025 को नोटिस दिया गया था, जिसके बाद लगातार संपर्क कर और नोटिस के जरिए स्वयं से जमीन खाली करने और पीएम आवास में शिफ्ट के लिए तैयार किया गया। कार्रवाई के पूर्व ही इन परिवारों को आवास के लिए आबंटन पत्र जारी कर दिया गया था। बंसोड़ मोहल्ले के 87 परिवारों की शिफ्टिंग के बाद उनके द्वारा बनाए गए अवैध कच्चे मकान को निगम ने तोड़ दिया है।
ट्रेनों में बिना टिकट 418 पकड़ाए लोग, वसूला गया तीन लाख जुर्माना
बिलासपुर। रेल मण्डल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन एवं बिलासपुर, चांपा स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 418 लोगों का प्रकरण बनाकर 2 लाख 86 हजार रुपए वसूले गए। रेलवे ने कुल तीन लाख सत्तर हजार रुपए का जुर्माना वसूला। इससे ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया था। इस अभियान के अंतर्गत बिलासपुर एवं चांपा स्टेशनों पर विशेष किलाबंदी टिकट जांच की गई। इसके साथ ही बिलासपुर एवं चांपा स्टेशनों के मध्य 25 ट्रेनों में व्यापक रूप से टिकट जांच की गई। इस दौरान कुल 634 मामलों से 3,74,700 रुपए बतौर जुमार्ना वसूला गया। इनमें बिना टिकट यात्रा के 418 मामलों से 2,86,065 रुपए, अनियमित टिकट के 187 मामलों से 85,665 रुपए तथा बिना बुक किए गए लगेज के 29 मामलों से 2,970 रुपए का जुर्माना शामिल है। अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक डीएस चौहान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक एवं टीटीई स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।


