Bilaspur News Update : बिलासपुर. रेंज साइबर थाना बिलासपुर ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो पीएम समृद्धि योजना के नाम पर सस्ते ब्याज में लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करते थे.

पुलिस के अनुसार सकरी क्षेत्र के मेडिकल व्यवसायी राजेश पांडे से आरोपियों ने 50 लाख रुपए का लोन और 30 प्रतिशत छूट दिलाने का लालच दिया. 12 फरवरी 2024 से 29 सितंबर 2025 के बीच विभिन्न मोबाइल नंबरों और फर्जी नामों जैसे गिरीजेश त्रिवेदी का उपयोग कर उनसे कुल 73,23,291 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई. श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, मुंबई का अधिकारी बनकर अपराधियों ने विश्वास जीतने की कोशिश की और धीरे-धीरे बड़े लेनदेन करवाए.

पुलिस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी

गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार उर्फ विक्रम सिंह (28 वर्ष) और अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूष वार्ड 13, गढवाल कनौली, थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार) के निवासी हैं. पूछताछ में आरोपियों ने क कबूल किया कि वे दिल्ली में किराए के मकान में गैंग के अन्य सदस्यों के साथ साइबर ठगी का संचालन करते थे. वे फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खाते का उपयोग कर लोगों को जाल में फंसाते थे और ठगी की रकम इन खातों में जमा कराते थे. अधिकारियों ने बैंक खातों, ट्रांजैक्शन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई. मामले में अन्य साथियों और रकम की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द होने से बिलासपुर-दिल्ली सेक्टर का फेयर पहुंचा अधिकतम

बिलासपुर. इंडिगो फ्लाइट के लगातार कैंसिल होने से देश भर के यात्री परेशान है. इसका असर रायपुर एयरपोर्ट से चलने वाली इंडिगो की उड़ान पर पड़ा है. वहां से दिल्ली सहित कई रूट के फ्लाइट रद कर दी गई हैं. इसलिए बिलासपुर-दिल्ली सेक्टर में यात्री टिकट की बिक्री बढ़ गई. उस रूट के सभी टिकट बिक गए. साथ ही हवाई किराया भी अधिकतम तक पहुंच गया.

विगत पांच दिनों से इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट रद्द हुई है. इसका कारण पायलट की कमी को बताया जा रहा है. इस क्राइसेस से पूरे देश के हवाई यात्री हलाकान है. अभी भी पहले की तरह इंडिगो की फ्लाइट नार्मल नहीं हुई है. इसमें कुछ समय लग सकता है. इसलिए हवाई यात्रियों ने यात्रा के लिए दूसरे विकल्प की तलाश शुरू कर दी है. इंडिगो प्रदेश में वर्तमान में सिर्फ रायपुर एयरपोर्ट से विमान का परिचालन कर रहा है. जो दिल्ली, कोलकाता, गोवा सहित कई शहरों के लिए चल रही है. रायपुर से दिल्ली की उड़ान रद्द होने से हवाई यात्रियों ने दूसरे विकल्प के रूप में बिलासपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली एलाइंस एयर कंपनी की फ्लाइट में टिकट बुक कराई है. इसलिए दिल्ली का किराया बढ़कर अधिकतम आठ हजार तीन सौ पैसठ रूपए तक पहुंच गया है. जबकि न्यूनतम किराया चार हजार छैसठ रूपए है. इसके बाद भी दिल्ली का किराया पांच-छह हजार रूपए तक मिल जाता था. इसी तरह का हाल दिल्ली से बिलासपुर आने वाली फ्लाइट का है. उसका किराया भी अधिकतम तक पहुंच गया है.

अधिकतम किराया 8365 रुपए

एलाइंस एयर कंपनी का बिलासपुर-दिल्ली और दिल्ली-बिलासपुर का न्यूनतम फेयर 4066 रूपए है. जीडीसीए के नियमों के अनुसार उस रूट में एयर कंपनी 8365 रूपए से अधिक किराया नहीं वसूल सकती. आम दिनों में दिल्ली का किराया छह हजार रूपए तक जाता है. इंडिगो की फ्लाइट रद होने के कारण बिलासपुर-दिल्ली-बिलासपुर रूट में हवाई किराया अधिकतम तक पहुंच गया है. इसके बाद भी रायपुर से महंगे में मिलने वाले हवाई टिकट से सस्ता पड़ रहा है. इसलिए विमान के सभी टिकट बिक गए.

दिल्ली जाने वाली सभी फ्लाइट फूल

बिलासपुर-दिल्ली-बिलासपुर रूट पहले से एलाइंस एयर कंपनी के लिए फायदे वाला मार्ग रहा है. वहां यात्रियों की कभी कमी नहीं होती. विंटर शेड्यूल के बाद सप्ताह में बिलासपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को छह दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया गया है. इसलिए बिलासपुर से मंगलवार, बुधवार और गुरूवार को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की सभी टिकट बिक गई है. इसी तरह का हाल दिल्ली से बिलासपुर आने वाली उड़ान का है.

लापता युवक की तलाब में मिली लाश

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम घोरामार में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के फेकू बंधानी तालाब में एक युवक की लाश मिली। सूचना मिलने पर कोटा पुलिस ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। पूछताछ में शव की पहचान घोरामार निवासी ग्रामीण धीरज साहू की निकली। ग्रामीणों ने बताया कि वह 6 दिनों से लापता था। ग्रामीण उसकी खोज कर रहे थे पर व नहीं मिल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरामार निवासी धीरज साहू 30 नवंबर की रात मुर्गी फार्म हाउस जाने की बात कहकर घ्क्षर से निकला था। इसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 7 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि, फेकू बांधनी तालाब में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि, शव को पत्थर में रस्सी से बांधकर तालाब में फेंका गया था। रस्सी के सड़ जाने के बाद शव पानी के ऊपर आ गया। शव को निकाले जाने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान धीरज के रूप में की। पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया हत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पोस्ट ऑफिस में डाक अदालत आज

बिलासपुर। भारतीय डाक विभाग द्वारा जन समस्याओं के निवारण के तत्वावधान में 8 दिसबंर को सुबह 11 बजे कार्यालय अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग में डाक अदालत का आयोजन किया गया है। इसमें उपभोताओं की समस्याओं की सुनवाई होगी तथा उनका निराकरण किया जाएगा। इस दौरान काउंटर सेवा, मनी ऑर्डर, बचत बैंक मूल्य देय वस्तुएं, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बिगा, स्पीड पोस्ट वस्तुएं व विदेशी डाक वस्तुएं आदि से जुडी समस्याओं की सुनवाई होगी।

शराब दुकान के पास बस ड्राइवर की मिली खून से लथपथ लाश

बिलासपुर. जिले के सकरी थाना क्षेत्र में सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एलसीआईटी पब्लिक स्कूल बोदरी में कार्यरत एक ड्राइवर का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान प्रहलाद कुमार उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हाटी, सोन लोहर्षी थाना पचपेड़ी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार प्रहलाद का शव सकरी क्षेत्र स्थित शराब दुकान से करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पाया गया। मृतक के गले में लटका स्कूल का आई कार्ड मिलने से उसकी पहचान की गई। वहीं घटनास्थल के पास बाइक क्रमांक CG 10 ZK 2295 भी खड़ी मिली, जिसे प्रहलाद की ही माना जा रहा है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रहलाद के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। अनुमान है कि उसकी हत्या रविवार देर रात शव को वहीं छोड़ दिया गया। घटना की सूचना सुबह मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही CCTV फुटेज और कॉल डिटेल खंगालने की तैयारी में है। पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है। आरोपियों की तलाश जारी है और मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है।