Bilaspur News Update : बिलासपुर। बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में जल्द ही एक ही समय पर 4 फ्लाइट पार्क की जा सकेगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा नए 2 एप्रान का निर्माण कार्य जारी कर दिया गया है। यह कवायद नाइट लैंडिंग सुविधा के बाद नए सिरे से शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि कार्य दो साल पहले प्रस्तावित थी जिसे अब पीडब्ल्यूडी द्वारा पूरा किया जा रहा है।


जल्द ही बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट पर दो एप्रान बनकर तैयार होगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कमर कस ली है। वर्तमान एप्रान से लगी हुई खाली जगहों पर एप्रान निर्माण का काम तेज कर दिया गया है। महज डेढ़ माह के भीतर एप्रान निर्माण किया जाना है। बताया जा रहा है कि नाइट लैंडिंग की सुविधा के बाद अब पीडब्ल्यूडी एप्रान निर्माण कर रहा है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है। निर्माण के बाद एयरपोर्ट पर 4 एप्रान होगा, जिसमें एक साथ 4 फ्लाइट खड़ी हो सकेगी। दरअसल 4 सी एयरपोर्ट पर एक समय पर दो से अधिक फ्लाइट पार्क की जा सकती है, नाइट लैंडिंग की सुविधा के साथ ही बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट नवीन एप्रान से सुसज्जित हो सकेगा।
लावारिस हालत में 2 लाख की सागौन लकड़ी जब्त
बिलासपुर। वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लावारिस हालत में दो लाख की सागौन जब्त की है, जो स्कार्पियो में लोड की गई थी। सागौन लोड गाड़ी को छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश की जा रही है। वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटा-बेलगहना मुख्य मार्ग पर एक स्कार्पियो संदिग्ध अवस्था में खड़ी है, जिसपर सागौन की लकड़ी लोड है। सूचना मिलने के बाद बिलासपुर वन मंडल के वन मंडलाधिकारी नीरज कुमार के निर्देशानुसार और उप वन मंडलाधिकारी कोटा अनिल भास्करन के मार्गदर्शन में देर रात गश्त कर रहे बेलगहना के वन परिक्षेत्र अधिकारी देवसिंह मरावी और उनकी टीम ने कक्ष क्रमांक 1202/2470 कोटा बेलगहना मुख्य मार्ग पर एक स्कार्पियो को देखा। वन विभाग की टीम को आते हुए देख स्कार्पियो वाहन का चालक गाड़ी को तेजी से बढ़ाते हुए बेलगहना की और भागने की कोशिश करने लगा।
गाड़ी का पीछा करते हुए वन विभाग के स्टाफ फाटक पारा करहीकछार पहुंचे, जहां स्कार्पियो क्रमांक सीजी 19 सी 6590 का चालक डोंगरीपारा बस्ती की ओर वाहन लेकर चला गया। गाड़ी का पीछे पहुंची टीम को जंगल मार्ग पहाड़ी के पास वह लावारिस हालत में मिली, जिसे छोड़कर चालक फरार हो गया था। लावारिस हालत में 6 नग लड्डा, 1 नगा सीलपट सहित 7 नग सागौन की लकड़ी लोड़ थी। कक्षा क्रमांक 2470 में वन विभाग की टीम ने जाकर देखा तो वहा 3 नग लड्डे और मिले, जिसे मिलाकर 10 नग सागौन की जब्ती वन विभाग की टीम ने की। वन विभाग की टीम ने वाहन सहित 2 लाख रुपए की लकड़ी जब्त करने के बाद बना अधिनियम के तहत मामला कायम करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरु कर दी है। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक शिव कुमार पैकरा, वन रक्षक संतकुमार वाकर, पंकज साहू सोमप्रकाश जयसिंधु, वाहन चालक संतोष श्रीवास, चौकीदार ओम प्रकाश पांडेय, रामफल गोड़, देवलाल पाव सहित अन्य स्टाफ शामिल थे।
समय से पहले ही सभी 32 मतदान केंद्रों का 100% डिजिटाइजेशन
बिलासपुर। चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, सटीक और डिजिटल रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बिलासपुर के एआरओ एवं तहसीलदार प्रकाश साहू ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने अधीन सभी 32 मतदान केंद्रों के कुल 31,840 मतदाताओं के फॉर्म का डिजिटिलाइजेशन 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। सबसे खास बात यह है कि यह कार्य निर्धारित लक्ष्य तिथि 4 दिसंबर से पहले ही पूरा कर लिया गया, जिससे वे जिले के पहले एआरओ बन गए हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश भर में एसआईआर को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियो का लगाया गया है।
इसी क्रम में बिलासपुर तहसीलदार प्रकाश चंद साहू एईआरओ बनाकर उन्हे भी जिम्मेदारी दी गई थी। इस प्रक्रिया में साहू के साथ उनके सभी सुपरवाइजरों और बूथ लेवल अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने समन्वय, कार्यकुशलता और तकनीकी समझ के साथ मतदाता फॉर्मों के सत्यापन, प्रविष्टि और अपलोडिंग की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से अंजाम दिया। यह उपलब्धि प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा उदाहरण मानी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रकाश साहू और उनकी पूरी टीम को कल सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस सफलता को अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा है कि इससे मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित और अपडेटेड बनाए रखने में मदद मिलेगी।
दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
बिलासपुर। बीती रात दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में सरकण्डा प्रदीप आर्या ने बताया कि 1 दिसंबर की रात 10.30 बजे बैमा नगोई निवासी अश्वनी सूर्यवंशी पिता राधेहरि सूर्यवंशी 25 साल बाइक में सवार होकर जा रहे थे। खमतराई अटल चौक के आगे सामने से आ रहे खमतराई निवासी अशोक सूर्यवंशी पिता पुन्नीराम सूर्यवंशी 40 साल ने तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दिया। हादसे में अश्वनी सूर्यवंशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अशोक सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 2 दिसंबर को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


