Bilaspur News Update:  पेंड्रा. जिले में स्कूल से घर जा रही स्कूटी सवार महिला शिक्षक के साथ रास्ता रोककर छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर मरवाही पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही में जुट गई है. मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र कहां है जहां पर ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका जब कल स्कूल के समाप्त हो जाने के बाद वापस अपनी स्कूटी से घर जाने को निकली तो रास्ते में दो युवकों ने रास्ता रोक कर महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया. पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और उसके बाद परिजनों के साथ मरवाही थाने पहुंचकर दो युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल महिला शिक्षक के बयान के आधार पर मनोज तिवारी और उमेश चौबे के खिलाफ बीएनएस की गम्भीर धारा 126(2)- बीएनएस, 74- बीएनएस, 296 बीएनएस, 78-बीएनएस, 3(5) बीएनएस, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पीड़िता की माने तो इससे पहले भी आरोपियों ने दुस्साहस दिखाते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था पर लोक लाज और घर के दबाव के चलते शिक्षिका ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. जब आरोपियों ने हद कर दी तो थाने पहुंचकर मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जमानत आवेदन पर दिशा निर्देश का नहीं किया पालन

बिलासपुर. चीफ जस्टिस ने विवेचना एवं चालान प्रस्तुत हुए बिना आपराधिक प्रकरण में आरोपितों को जमानत दिए जाने को संज्ञान में लेकर संबंधित पीठासीन अधिकारी से अस्पष्टीकरण मांगा है. पूर्व में हाईकोर्ट की खंडपीठ ने जमानत आवेदन के संबंध में दिशानिर्देश जारी किया है, उक्त निर्देश का पालन नहीं किया गया. बेमेतरा जिला के नवागढ़ थाने में बलवा के मामले में पुलिस ने क्रॉस रिपोर्ट दर्ज किया था. इस मामले में एक पक्ष के 18 एवं दूसरे पक्ष के 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया. इसमें पुलिस ने एक पक्ष के 15 में से 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया. इसमें से 11 आरोपितों को निचली अदालत से जमानत मिल गई थी. एक आरोपित भारती कुर ने हाईकोर्ट में जमानत आवेदन पेश की थी. 16 जुलाई 2025 को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की एकलपीठ में आवेदन को सुनवाई के लिए रखा गया. सुनवाई के दौरान आवेदक के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन वापस लेने आवेदन पेश किया. इस पर चीफ जस्टिस ने अधिवक्ता से वापस लेने के कारण की जानकारी मांगी. अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि, मामले में 12 आरोपितों की गरिफ्तारी हुई थी, जिसमें 11 को निचली अदालत से जमानत मिल गई है. वर्तमान आवेदक प्रकरण वापस लेकर निचली अदालत में आवेदन पेश करेगी.

चूड़ी और कॉस्मेटिक दुकान में बिना लाइसेंस दवाइयों का अवैध भंडारण

बिलासपुर. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को शहर के तेलीपारा, व्यापार विहार और मंगला क्षेत्र की आधा दर्जन कॉस्मेटिक दुकानों में छापा मार कार्रवाई की. इस दौरान तेलीपारा स्थित आकाश बैंगल्स एंड कॉस्मेटिक में बिना लाइसेंस के बड़ी मात्रा में दवाइयों का अवैध भंडारण मिला.

दुकान संचालक पिछले चार वर्षों से बगैर औषधि लाइसेंस के मेडिसिन विक्रय का कार्य कर रहा था. विभाग ने वहां से करीब 30 हजार रुपए मूल्य की आठ प्रकार की औषधियां जब्त कीं, जो दो कार्टून में भरी हुई थीं.

औषधि निरीक्षक सुनील पंडा ने बताया कि यह कार्यवाही नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर की गई.

जांच के दौरान अन्य दुकानों में नकली कॉस्मेटिक सामग्रियों की बिक्री की आशंका पर मेसर्स संतोष जनरल स्टोर्स (व्यापार विहार), मेसर्स नरेश ट्रेडर्स (व्यापार विहार), मां कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर (मंगला), मनोज फैंसी एंड स्टेशनरी (मंगला बस्ती) एवं आदित्य ट्रेडिंग (तेलीपारा) से सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया.

बिना लाइसेंस औषधि भंडारण औषधि नियमावली 1945 की धारा 18(सी) व 18(ए) का उल्लंघन है, जिसके तहत दोषी पाए जाने पर 3 वर्ष की सजा और 1 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है.

उसलापुर स्टेशन परिसर: पार्किंग को लेकर मारपीट

बिलासपुर. उसलापुर रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरतार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरी गणेश कॉलोनी, मंगला निवासी वंश शर्मा 20 जुलाई को उसलापुर स्टेशन पहुंचा था. उसने अपनी स्कूटी पार्किंग क्षेत्र के बाहर खड़ी कर दी, जिस पर वहां मौजूद पार्किंग कर्मचारियों ने आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर पार्किंग संचालक और उनके साथी ने वंश शर्मा के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने राजकिशोर नगर निवासी राज मो. 21 वर्ष एवं वीरेंद्र यादव 23 वर्ष, निवासी वायरलेस कॉलोनी तारबाहर को गिरतार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.

पूर्णिमा तिवारी को मिला साहित्य-शिक्षा रत्न सम्मान

बिलासपुर. राष्ट्रीय कवि संगम की उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ की साहित्यिक व शैक्षणिक जगत में पहचान रखने वाली पूर्णिमा तिवारी को साहित्य-शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया.

यह सम्मान उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं बिलासपुर महापौर पूजा विधानी के करकमलों से प्रदान किया गया. इस अवसर पर मंत्री तोखन ने उन्हें नारी शक्ति की प्रेरणा और शब्दों की योद्धा कहकर सम्मानित किया. महापौर पूजा विधानी ने उनके कार्यों को संवेदना और सृजनशीलता का अद्भुत उदाहरण बताया. पूर्णिमा का यह सम्मान उनका व्यक्तिगत गौरव नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और शैक्षणिक धरती के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है.

कमर में गन रखकर नशे में कार ड्राइविंग, 10 हजार ठोका जुर्माना

बिलासपुर. शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार रात्रि चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में 20 जुलाई की रात महाराणा प्रताप चौक पर वाहनों की जांच के दौरान एक कार चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया. कार चालक के पास से एक एयर गन भी बरामद हुई, जिसे उसने कमर में छिपा रखा था.

 मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 10 बीयू 2504 / 7000 काले रंग की थी, जो रायपुर मार्ग से आ रही थी. वाहन को रोककर जब चालक का ब्रेथ एनालाइजर से परीक्षण किया गया, तो वह नशे की हालत में पाया गया. जांच में सामने आया कि युवक अर्चित केडिया 19 वर्ष, निवासी रामावार्ड कॉलोनी सिरगिट्टी है. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके कमर से एक पिस्टल जैसी वस्तु मिली, जो एक एयर गन थी. इस पर पुलिस ने तत्काल गन को जब्त किया और अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. जबकि शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में न्यायालय में पेश कर 10हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.