Bilaspur News Update : बिलासपुर। बेरोजगारों को नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में फरार आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस अनुसार, नंदकुमार शांडिल्य ने रिपोर्ट लिखाई थी। कपिल उर्फ कपिलेश्वर गोस्वामी व उसके साथी ने जांजगीर जिला में आरक्षक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 5 लाख 50 हजार रुपए 8 दिसंबर 2024 को लेकर नियुक्ति पत्र दिया था। वे नियुक्ति पत्र लेकर जांजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए तो जांच में नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया था। इसी तरह से उक्त लोगों ने 15 से 20 लोगों बेरोजगार लोगों को फर्जी नियुक्त पत्र धमाकर करोड़ो रुपए की ठगी की गई थी। मामले में आरोपी पचपेड़ी मानिकचौरी निवासी ऋषि नायक पिता नरोत्तम नायक 31 साल फरार था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। फरार आरोपी ऋषि नायक ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सूचना पर सिविल लाइन थाना के एएसआई चंद्रकांत डहरिया ने उसे एक दिन के रिमांड में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। इसके पूर्व में आरोपी कपिलेश्वर गोस्वामी, गुरू शंकर गोस्वामी, राजेन्द्र पलागे, पुरुषोत्तम तिवारी, संजय दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया था।

पंजाबी संस्था का स्थापना माह महोत्सव आज
बिलासपुर। समाजसेवी संगठन पंजाबी संस्था और पंजाबी हिन्दू महिला संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्थापना माह महोत्सव की रविवार 7 अक्टूबर को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ शुरुआत होगी। यह स्वास्थ्य शिविर पंजाबी भवन ईमलीपारा में आयोजित है। संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि और पंजावी हिन्दू महिला संस्था की अध्यक्ष योगिता दुआ ने बताया कि 28 दिसंबर को संस्था की स्थापना का गौरवशाली 59वां वर्ष पूर्ण हो रहा है। इस मौके पर स्थापना माह महोत्सव मनाया जा रहा है। पंजाबी संस्था द्वारा स्थापना दिवस के पहले सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम “स्वास्थ्य-सभी के लिए” के तहत रविवार 7 दिसम्बर को पंजाबी भवन, ईमलीपारा में मुफ्त हेल्थ कैंप आयोजित किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाले इस हेल्थ कैंप में सर्व-समाज के लिए बिना किसी खर्च के स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविर में डॉ राकेश सहगल, डॉ अमित दुआ, डॉ राकेश जुनेजा व डॉ मानसी क्षेत्रपाल, डॉ अंकुर ठकराल और डॉ प्राची ठकराल, डॉ अनुत्री तथा डॉ अंकित ठकराल मौजूद रहेंगे। संस्था के अध्यक्ष ने सर्व समाज के लोगों से स्वास्थ्य शिविर में भाग लेकर चिकित्सकीय सुविधा का लाभ लेने की अपील की है।
महिला से मारपीट, डेढ़ महीने बाद अपराध दर्ज
बिलासपुर। महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में डेढ़ माह बाद जुर्म दर्ज कर लिया गया है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार राजेन्द्रनगर निवासी चेतना सलूजा पति आशीष सलूजा ने लिखित शिकायत की 17 अक्टूबर 2025 को सुबह 11.30 बजे वे अपने गली के परिसर के अंदर पोताई करा रही थीं। उसी समय विशंभर गुलहरे ने अपने घर के अंदर से गाली गलौज करते हुए पोताई करने वाले लड़के को पोताई करने की धमकी दी और गली में घुस गया। पीड़िता ने उन्हें गली से बाहर जाने के लिए कहा तो उनके साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर हाथ मरोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि विशंभर गुलहरे आए दिन विवाद करता है। शिकायत जांच के डेढ़ माह बाद पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर विशंभर गुलहरे के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 351, 2 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
करंट से युवक की मौत, गैर इरादतन हत्या का जुर्म दर्ज
बिलासपुर। कांटातार में प्रवाहित करंट से युवक के मौत के मामले में खेत मालिक के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने बताया, जोंधरा शिवनाथ नदी खार में मुन्नीलाल प्रजापति के खेत में कांटातार में करंट प्रवाहित किया गया था। 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे जोंधरा निवासी गौरव केंवट पिा विनोद केंवट 16 साल करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी। जांच के बाद पुलिस ने खेत मालिक मुन्नी लाल प्रजापति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 105 व 135 विद्युत अधिनियम 2005 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
मजदूर के घर से 14 लाख कैश बरामद
बिलासपुर। पुलिस ने एकाएक अनाप शनाप मोटी रकम खर्च कर अय्याशी करने वाले अटल आवास में किराए के मकान में रहकर रोजी मजदूरी करने वाले के घर में छापा मारा। तलाशी लेने से आलमारी में नोटों के बंडल से भरा थैला मिला। थैले में 14 लाख रुपये रखे हुए थे। पुलिस मजदूर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ईडी के छापे के डर से ओहदेदारों द्वारा उक्त रकम मजदूर के घर में छिपाने की आशंका जताई जा रही है।
आज तखतपुर प्रवास पर रहेंगे विजय जांगिड़
तखतपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहसचिव एवं छत्तीसगढ़ सहप्रभारी विजय जांगिड़ 7 दिसम्बर को तखतपुर प्रवास पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के तहत श्री जांगिड़ 12:30 बजे तखतपुर पहुंचेंगे और 2:30 बजे तक रहेंगे। इस दौरान वे एसआईआर के संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों से चर्चा करेंगे। बैठक में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने दी।
अनोखा अभियान: दूल्हा-दुल्हन को शादी में हेलमेट भेंट
बिलासपुर। कसौंधन वैश्य समाज ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखा अभियान शुरू किया है। समाज ने शादी समारोहों में वर और वधू को उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट करना शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को सड़क हादसों में सिर पर चोट लगने से होने वाली मौतों और गंभीर चोटों के प्रति जागरूक करना है। समाज ने इस अवसर पर कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया चालकों से हेलमेट पहनने की भी अपील की। इसके अलावा बच्चों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में हेलमेट देने की पहल भी की जा रही है।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


