Bilaspur News Update : बिलासपुर. सरकंडा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरकंडा पुलिस ने बताया कि आरोपी चंदू केवट द्वारा नाबालिग बालिका को पहचान का फायदा उठाकर बहला फुसलाकर 25 जनवरी की शाम बेर तोड़ने एवं मछली पकड़ने की बात कह कर अपने साथ खारुन नदी किनारे ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया गया. प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी चंदू केवट को गिरफ्तार कर लिया है.


एटीआर में बाघ की मौत, नहीं मिले घायल बाघ (Bilaspur News Update)
बिलासपुर. अचानकमार टाइगर रिजर्व के सारसडोल गांव के करीब जंगल में एक नर बाघ का शव मिला है. बाघ का शव लगभग सड़ चुका था. यह शव उन्हें मिला जिन्हें दो घायल बाघ को तलाशने की जिम्मेदारी दी गई थी. ये दोनों बाघ ट्रैप कैमरा में घायल हालत में दिखाई दिए थे. पिछले 8 दिन से उनकी तलाश की जा रही है लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया है. जंगल में तैनात टीम उनका पता नहीं लगा सकी है. बाघ के मरने के बाद लाश सड़ चुकी थी और एटीआर के मैदानी अमले को इसकी खबर नहीं लगी. इससे स्पष्ट है कि एटीआर का प्रबंधन पूरी तरह से फेल हो चुका है. बाघों की गणना के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरा के चिप से डाटा निकाल रहे. एटीआर प्रबंधन के अफसरों के होश उस समय उड़ गए जब 20 जनवरी की फोटो में दो बाघ घायल हालत में खून से लथपथ दिखाई दिए. दोनों ही कैमरों की फोटो सारसडोल से जल्दा रोड के ही थे लेकिन दोनों की दूरी 5 किलोमीटर से अधिक थी.
युवकों की खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल
बिलासपुर. एक ओर 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा था, वहीं बिलासपुर शहर की सड़कों पर कुछ युवकों ने कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गणतंत्र दिवस का है, जिसमें युवकों की टोली गांधी चौक से लेकर तोरवा और राजकिशोर नगर इलाके के बीच सड़कों पर जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे है. वीडियो से साफ प्रतीत होता है कि यह सब कुछ काफी देर तक चलता रहा, लेकिन न ट्रैफिक पुलिस ने हस्तक्षेप किया और न ही पेट्रोलिंग टीम ने रोकने की कोशिश की. 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर आमतौर पर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं. ऐसे में बीच शहर सड़कों पर इस तरह की खतरनाक हरकतें होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. वीडियो में स्टंट कर रहे युवकों की लापरवाही से राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में पड़ती दिख रही है. लेकिन युवक सुधरने के नाम नहीं ले रहे है. जब कि ऐसे दर्जनों मामलों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. फिर भी ऐसी तस्वीर सामने आ रही है. जिसमें कानून की धज्जियां बेखौफ उड़ाई जा रही है.


