बिलासपुर। जिले में शिक्षा व्यवस्था और प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शिता पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है. बिलासपुर की तीन छात्राओं ने कथित तौर पर फर्जी ईडब्ल्यूएस (EWS) प्रमाण पत्र के आधार पर नीट (NEET) पास कर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया,जबकि तहसीलदार कार्यालय की ओर से ऐसा कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें : CG News : नक्सलियों की कायराना करतूत, शिक्षादूत को अपहरण कर उतारा मौत के घाट

तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अश्विनी गुप्ता पिता सुनील गुप्ता निवासी तारबाहर, संध्या मिश्रा पिता शुभाष मिश्रा निवासी देवगांव, सरस्वती और रजनी मिश्रा पिता सुखदेव कुमार मिश्रा निवासी सिरगिट्टी के नाम पर प्रमाण पत्र बनाए गए. तीनों छात्राओं को इसका सहारा लेकर नीट प्रवेश परीक्षा में हिस्सा मिला और सफलता भी प्राप्त की.

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे बनता है?

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र तहसील, जनपद, नगर निगम कार्यालय में आवेदन करने पर जारी होता है. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, भूमि/संपत्ति संबंधित दस्तावेज, मकानों का प्रमाणपत्र, पारिवारिक राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों की जांच कर राजस्व विभाग द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाता है.

ईडब्ल्यूएस के फायदे

सरकारी नौकरी, शैक्षणिक संस्थानों/कॉलेज/यूनिवर्सिटी की सीटों में 10% आरक्षण मिलता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में फॉर्म शुल्क में छूट और आय सीमा के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को विशेष लाभ मिलते हैं.

चौथी रेल लाइन पर कार्य की वजह से बाधित रहेंगी ट्रेनें

बिलासपुर। रेल मंडल के रायगढ़ स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरकनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा. इसके कारण 2 और 3 सितंबर को उत्कल, दुरंतो, साप्ताहिक बिहार एक्सप्रेस निर्धारित समय से 2 से 6 घंटे की देरी से चलेंगी.

देरी से चलने वाली ट्रेनें
2 सितंबर को 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट देरी से.
2 सितंबर को 12262 हावड़ा–मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से.
3 सितंबर को 13288 राजेन्द्र नगर–दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से.
3 सितंबर को 20472 पुरी–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट देरी से.
इसी तरह 2 और 3 सितंबर को अन्य कई ट्रेनें 2 से 6 घंटे की देरी से चलेंगी.

10 एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी (1 सितंबर को)
पूर्वी तटीय रेलवे से सम्बलपुर स्टेशन में यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके फलस्वरूप एक सितंबर को 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.

प्रभावित ट्रेनें
12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–भुवनेश्वर एक्सप्रेस
12880 भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
12665 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–पुरी एक्सप्रेस
22866 पुरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
20471 बाबतपुर–पुरी एक्सप्रेस
20813 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस
20814 जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस
20807 विशाखापट्टनम–अमृतसर एक्सप्रेस
20808 अमृतसर–विशाखापट्टनम एक्सप्रेस

रायगढ़ स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने के लिए कुल 206 किलोमीटर लंबी दोहरी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. यह लाइन झारसुगुड़ा से बिलासपुर को जोड़ेगी. 31 अगस्त से 15 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में यह कार्य किया जाएगा. इस दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित और समय सारणी प्रभावित रहेगी.

अखिल भारतीय मैराथन में राजस्थान के धर्मेंद्र रहे प्रथम

बिलासपुर। खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को अखिल भारतीय मैराथन का आयोजन शहर में किया गया. जिसमें राजस्थान के धर्मेंद्र कुमार ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर 1 लाख रुपए का पुरस्कार जीता.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री तोकन साहू, विधायक सुसिलक शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, राममंगल करियारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विनीत तिवारी, डॉ. ओम माणिकपुरी, शैलेश अवस्थी, बलविंदर मरवाह, शंकर यादव, शंकर सिंह परिहार, सौरभ कुमार, नवीनेंद्र अय्यवाल, रितिक उपाध्याय उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ स्टेट स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान व समस्त खेल संघों द्वारा अखिल भारतीय मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन एसईसीएल ग्राउंड से प्रारंभ होकर अमरकंटक चौक, नेहरू चौक, तिलकनगर, व्यापार विहार गार्डन, जूना बिलासपुर, गांधी चौक, पुराना हाईकोर्ट, शिव टॉकीज चौक, इंदिरा तिराहा चौक, तारबाहर, सीएमडी चौक होते हुए एसईसीएल ग्राउंड में संपन्न हुआ.

पुरस्कार वितरण

प्रथम पुरस्कार के तौर पर 1,00,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 31,000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 21,000, चतुर्थ पुरस्कार 11,000 और पंचम पुरस्कार के तौर पर 5,000 रुपए प्रदान किए गए. इसके 11 सांत्वना पुरस्कार के रूप में नकद राशि दी गई.

यह आयोजन ‘दौड़ें बिलासपुर जीतें बिलासपुर, फिट रहेगा बिलासपुर’ अभियान के तहत रखा गया. इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने और नशा से मुक्त रखने का था. कार्यक्रम की सफलता में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, खेल व युवा कल्याण विभाग और नगर निगम का सहयोग रहा.

रेल कर्मियों की पदोन्नति, सुरक्षा और आवास का उठा मामला

बिलासपुर। रेल मंडल स्तरीय पीएनएम की बैठक हुई. इसमें मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा रेल कर्मचारियों के हितों के कई मामले अधिकारियों के सामने रखे गए. जिनमें पदोन्नति, कार्यस्थल की सुविधाएं, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आवासीय सुविधाएं आदि शामिल हैं. इसके अलावा अन्य प्रशासनिक नीतिगत मुद्दों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया. डीआरएम ने उनके सुझाव एवं आवश्यक कार्रवाइयों करने का आश्वासन दिया.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में मंडल स्तरीय दो दिवसीय पीएनएम (पर्मानेंट नेगोशिएशन मशीनरी) बैठक रखी गई. इसमें रेलवे संगठन के मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रतिनिधियों एवं प्रशासन के मध्य विचार-विमर्श के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाने पर चर्चा के साथ पीएनएम मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा उठाए गए कर्मचारी हित के सभी 96 मुद्दों पर चर्चा हुई.

इस बैठक का उद्घाटन डीआरएम राजेश खंडेलवाल ने किया. इसमें एडीआरएम कृष्ण कुमार देवांगन, शाखा अधिकारी एवं मंडल अधिकारी शामिल थे. इनके अलावा कांग्रेस बिलासपुर के मंडल संयोजक विजय अमिनहोत्री, बी. कृष्णकुमार, लक्ष्मण राव, आनंद यादव सहित सभी शाखा सचिव उपस्थित थे.

ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के अंतिम दो दिन शेष

बिलासपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र जुलाई से जून 2025-26 के लिए जारी अधिवेशन में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की है. जिन छात्रों ने प्रवेश लेने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, या जो छात्र किसी कारण आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए यह एक मौका है. प्रवेश केवल ऑनलाइन ही होगा.

प्रवेश शुल्क भी ऑनलाइन ही सीधे विश्वविद्यालय के खाते में जमा करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म जमा करते समय 10वीं एवं अंतिम शैक्षणिक योग्यता, पात्रता प्रमाण-पत्र, प्रवेशन प्रमाण-पत्र, चालान प्रति, पासपोर्ट साइज कलर फोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

फॉर्म भरते समय छात्र हिंदी में अपना नाम, पिता/पति का नाम एवं माता का नाम अवश्य भरें तथा सुनिश्चित करें कि आधार कार्ड के आधार पर प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे. छात्र प्रवेश फॉर्म जमा करने के उपरांत उसका प्रिंटआउट, प्रवेश शुल्क चालान प्रति (यदि अन्य माध्यम से शुल्क भरा गया है), शपथ पत्र (यदि आवश्यक हो) सहित संलग्नक प्रमाण-पत्र, प्रवेशन पत्र व हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे.

विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन से संबंधित कोर्स, एडमिशन फीस और कोर्स की अवधि की जानकारी दी गई है. फॉर्म एवं शुल्क वेध न पाए जाने पर विद्यार्थियों के आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा तथा विद्यार्थी को उस आवेदन के निराकरण तक सप्ताह भर का समय पूरा करना होगा.

उपलब्ध विषय एवं कोर्स
बीए, बीकॉम, बीएससी (जीवविज्ञान), बीएससी (गणित), बीएड, एमए, एमकॉम, एमएससी (गणित), एमएसडब्ल्यू, एमएलआईएस, एमबीए, एमएड, एमएससी (भौतिकी, रसायन, गणित, बॉटनी, जूलॉजी, फूड एंड न्यूट्रिशन, एमए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षा, छत्तीसगढ़ी, इतिहास, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, जनसंचार, मनोविज्ञान), एमकॉम, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), मास्टर ऑफ इन्फॉर्मेशन साइंस, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिप्लोमा इन साइंस एजुकेशन, डिप्लोमा इन कोऑपरेटिव मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन योगिक साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, हेल्थ एंड स्पोर्ट्स साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, मानव संसाधन व सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा शामिल है.

किसानों को एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य

मुंगेली। शासन द्वारा किसानों के हित में एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसान आईडी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है.

सहकारी विभाग के सहायक आयुक्त हितेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस पंजीयन से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक अनुदान, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि मशीनरीकरण योजना एवं राज्य शासन की अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा.

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा एग्रीस्टेक खाता आधारित किसान यूनिक आईडी तैयार की जा रही है. इसके लिए किसान अपना मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर के साथ पंजीयन करा सकते हैं.

पंजीयन के लिए किसानों को स्थानीय प्राथमिक सहकारी समिति, सेवा सहकारी समिति एवं पटवारी के पास जाकर या फिर मोबाइल से भी सुविधा उपलब्ध है.

बन्नाकडीह, नगपुरा में बिजली संकट, दफ्तर का घेराव

सिरसिगुड़ी। सिरसिगुड़ी से जुड़े ग्राम पंचायत नगपुरा व बन्नाकडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने अनियंत्रित बिजली कटौती की समस्या, विभिन्न मांगों को लेकर जोन कार्यालय सिरसिगुड़ी के सहायक यंत्री ऑफिस का घेराव कर दिया. जैसे ही ग्रामीणों की भीड़ पहुंची कार्यालय परिसर पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

घेराव में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायतों में बिना सूचना के कभी भी बिजली बंद कर दी जा रही है. कभी-कभी पूरी रात लाइन नहीं आती. लगातार शिकायत बावजूद कोई स्थाई निराकरण नहीं किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर उपस्थित एल.बी. जायसवाल को होने वाली समस्याएं लिखित में सौंपी गईं. ग्रामीणों ने कहा कि इसका स्थाई समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि अनियंत्रित बिजली कटौती के चलते न केवल सिंचाई कार्य प्रभावित हो रही है बल्कि कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों ने बिजली के लटके तारों को व्यवस्थित करने, सिरसिगुड़ी सब स्टेशन से सप्लाई बंद कर दोनों ग्राम पंचायत को सिरसिगुड़ी शहरी इलाके का सप्लाई जोड़ने, पोल, पावर ट्रांसफार्मर बदलवाने, अटर चौक ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है.