Bilaspur News Update: बिलासपुर. पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय ने नियमित मोड में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 अगस्त 2025 कर दी है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव भुवन राज ने बताया कि यह प्रक्रिया यूजीसी के निर्देशों और विश्वविद्यालय के अध्यादेश क्रमांक 1, पार्ट-बी के तहत संचालित की जा रही है. कुल 22 सीटों पर प्रवेश होना है, जिसमें हिन्दी विषय में 1, प्रबंधन में 4 (2 अंतरिम), शिक्षा में 9, वाणिज्य में 4 और कंप्यूटर विज्ञान में 4 सीटें शामिल हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तथा एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 500 रुपए तय किया गया है. शुल्क बैंक ऑफ बड़ौदा या छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चालान से जमा करना होगा. आवेदन पत्र, सूचना विवरणिका और चालान प्रारूप विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्ड कॉपी और जरूरी दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से 14 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पते पर भेजना अनिवार्य है. इसके बाद प्री-एडमिशन एग्जाम आयोजित की जाएगी.


जरूरतमंद युवा कलाकारों हेतु छात्रवृत्ति प्रविष्टियां 30 तक
बिलासपुर. संस्कृति एवं राजभाषा विभाग द्वारा राज्य के होनहार किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर युवा कलाकारों को उच्च प्रशिक्षण अथवा शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि देने के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 30 अगस्त 2025 तक प्रविष्टियां पंजीकृत डाक से आमंत्रित की गई हैं. योजना की पात्रता शर्तों में आवेदक छत्तीसगढ़ का वास्तविक निवासी तथा उसकी आयु 15 से वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक अथवा उसके परिवार की वार्षिक आय 72 हजार रूपए निर्धारित की गई है. आवेदक का चिन्हारी पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य रूप से हो, का भी उल्लेख है.
आर्थिक रूप से कमजोर होनहार युवा कलाकारों/छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंर्तगत जो संगीत, नृत्य, प्रदर्शनकारी कला विधा में शिक्षा/उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था में अध्ययनरत, गुरु शिष्य परंपरा के तथ्य पारंपरिक लोक कलाएं सीखने वाले बच्चों तथा संस्कृति संचालनालय द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के संबंधित कलाकारों/छात्रों को निर्धारण वार्षिक प्रोत्साहन न्यूनतम राशि 5 हजार से अधिकतम राशि 10 हजार रु पए देय होगी. यह प्रोत्साहन राशि डिमांड ड्राट अथवा ई-पेमेंट के माध्यम से दी जाएगी. योजना की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट http//www.cgculture.in/ पर देखी जा सकती है. आवेदकों को प्रविष्टियां भेजते समय लिफाफे में अर्थाभावग्रस्त होनहार युवा कलाकारों/छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2025-26 स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा.
स्टेशन से पकड़ी गई ढाई लाख के गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
बिलासपुर. ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर होते हुए बिलासपुर पहुंची महिला तस्कर 12 किलो गांजे के साथ पकड़ी गई. जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला के कदमपुर निवासी अरुण वती गोस्वामी पति संतोष गोस्वामी 45 वर्ष को जीआरपी ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 से पकड़ा. जीआरपी को शनिवार की शाम को सूचना मिली कि एक महिला ओडिशा के मौलीगुड़ा क्षेत्र से 10 से 12 किलो गांजा लेकर रायपुर होते हुए बिलासपुर पहुंची है. उसे अनूपपुर मध्यप्रदेश जाना है. इस सूचना के बाद जीआरपी प्रभारी ने अपने मातहत अफसरों को प्लेटफार्म पर जांच करने कहा. महिला शाम 7 बजे के लगभग प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर दिखाई दी. उसके बैग की जांच करने पर उसमें कुछ पैकेट नजर आए तो जवानों ने महिला को सामान समेत थाने ले आए. वहां पर ट्राली और बैग में कुल 6 पैकेट में 12 किलोग्राम गांजा मिला. पूछताछ पर उसने इसे ओडिशा से लाना बताया.
बैठक: जर्जर सड़कों से परेशान ग्रामीण मस्तूरी क्षेत्र में आज करेंगे चक्काजाम
मस्तूरी. मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बकरकूदा, चकरबेढा और बूढ़ीखार की लंबे समय से बदहाल सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने 11 अगस्त को चक्काजाम करने का निर्णय लिया है. शनिवार को इन गांवों में आयोजित बैठक में चक्काजाम की रणनीति और रूपरेखा तय की गई. बैठक में जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच और प्रभावित गांवों के नागरिक मौजूद रहे. बैठक में तीन प्रमुख मागों की मरम्मत को लेकर चक्काजाम की सहमति बनी. इसमें चकरबेढा से खपरी, कुटेला, विद्याडीह तक 8 किमी सड़क, दूसरा बूढ़ीखार से जैतपुर नवागांव की सड़क, और तीसरा बकरकूदा से सरसेनी-मटिया मार्ग. इन सड़कों की दुर्दशा से डंगनिया, ठाकुरदेवा, विद्याडीह, नवागांव, खपरी, मटिया सहित कई गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है.