Bilaspur News Update : बिलासपुर. मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा टिकटधारी यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा सुनिश्चित करने, यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने एवं गाड़ियों में बेटिकट यात्रियों की रोकथाम के उद्देश्य से निरंतर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Bilaspur News Update

इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम 8 माह अप्रैल से नवम्बर के दौरान मंडल वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों और टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों तथा ट्रेनों में व्यापक टिकट चेकिंग अभियान संचालित किया गया. इस अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टिकट चेकिंग के माध्यम से लगभग 2 लाख 40 हजार मामलों से 12.58 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया. गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में मामलों में 86 प्रतिशत तथा आय में 86.42 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. इसके अलावा दिसम्बर के प्रथम 15 दिनों में विभिन्न विशेष टिकट चेकिंग अभियानों के माध्यम से मंडल द्वारा 17082 मामलों से 85 लाख 54 हजार 167 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है. इसमें बिना टिकट यात्रा के 11478 मामलों से 64 लाख 44 हजार 17 रुपए, अनियमित टिकट के 4248 मामलों से 19 लाख 69 हजार 665 रुपए तथा अनबुक्ड लगेज के 1356 मामलों से एक लाख 40 हजार 485 रुपए का राजस्व शामिल है. यह आंकड़े पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में मामलों में 77 प्रतिशत तथा आय में 97 प्रतिशत की वृद्धि को दशति हैं.

रिजर्व फॉरेस्ट में मुरुम की अवैध खुदाई, सरपंच पर अपराध दर्ज…

बिलासपुर. सीपत वन परिक्षेत्र के ठरकपुर गांव के सरपंच चंद्रभूषण कश्यप ने वन विभाग के रिजर्व फारेस्ट यानि वन भूमि में मुरुम की अवैध खोदाई शुरु कर जानकारी मिलने के बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां से जेसीबी गायब हो चुकी थी. सरपंच से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्म दर्ज कर लिया है.

ग्रामीणों से पूछताछ के बाद की कार्रवाई

वन विभाग को बिलासपुर वन मंडल के सीपत वन परिक्षेत्र के ठरकपुर ग्राम पंचायत में चंद्रभूषण कश्यप सरपंच है. पिछले कुछ दिनों से सरपंच चंद्रभूषण कश्यप नियमों को ताक पर रखते हुए रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र आरएफ 3 से मुरुम की अवैध खोदाई कर रहा था. इस दौरान दो से तीन दिन के अंतराल में सरपंच ने जेसीबी से रिजर्व फारेस्ट एरिया में मुरुम खोदाई करने के बाद पंचायत भवन और अन्य कार्यों के लिए सैकड़ों ट्रैक्टर मुरुम का उपयोग किया.जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मस्तूरी में भूमि समतलीकरण के लिए 2 लाख 77 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी.नियमानुसार यह मुरुम लीज खदान से खरीदी की जानी थी, लेकिन सरपंच मुरुम की खरीदी करने के बजाय रिजर्व फारेस्ट में वन भूमि पर मुरुम की अवैध खोदाई कराने लगा था. ग्रामीणों का आरोप है कि यह अवैध खोदाई सिद्ध बाबा प्लॉट में बने तालाब से की जा रही थी, जिसकी खोदाई वर्ष 2022-23 में मनरेगा मद से करीब 3 लाख रुपए की लागत से हुई थी. यह क्षेत्र भी रिजर्व फारेस्ट के अंदर आता है. वहीं अवैध मुरुम खोदाई की सूचना पर सीपत सर्कल के डिप्टी रेंजर एलके गढ़वाल, बीट गार्ड केशन गोस्वामी, राजा बघेल मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले मौके से मशीनें हटाई जा चुकी थी.

जुर्म दर्ज

वन मंडल बिलासपुर के रेंजर शुभम मिश्रा ने बताया कि वन भूमि में खोदाई करना एक गंभीर अपराध है. सीपत सर्किल के ठरकपुर ग्राम पंचायत के सरपंच का मामला आया है, जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़े तो उसे जेल भेजने की कार्रवाई भी होगी. फिलहाल सरपंच के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्म दर्ज कर लिया गया है.

एक ही ट्रैक पर आई 3 ट्रेनें

बिलासपुर. गुरुवार सुबह गतौरा से आगे लाल खदान के पास एक ही रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी के पीछे दो पैसेंजर ट्रेनें पहुंच गईं. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया. अचानक ट्रेन का ब्रेक लगने से यात्री दहशत में आ गए. बीआर लोकल में यात्रा कर रहे अकलतरा के व्यवसायी दीपक माधवानी ने घटना का प्रत्यक्ष विवरण देते हुए बताया कि वह ट्रेन की तीसरी बोगी में सवार थे. उनके अनुसार एक ही पटरी पर पहले से मालगाड़ी खड़ी थी, उसके पीछे कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन और उसके ठीक पीछे बी.आर. रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन आ रही थीं. समय रहते दोनों ट्रेन के ड्राइवरों के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से दोनों पैसेंजर ट्रेनें मालगाड़ी से मात्र 25 से 50 मीटर की दूरी पर रुक गईं. अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर तक दहशत का माहौल बना रहा. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10:49 बजे की बताई जा रही है. गनीमत रही कि लोको पायलटों की सतर्कता से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले ही राउटर के पास इसी तरह की घटना में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं जयरामनगर के पास भी इसी तरह की दुर्घटना होते-होते बची थी. यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें खड़ी मालगाड़ी के पीछे यात्री ट्रेन पहुंच गई. यह महज सौभाग्य या देवयोग ही कहा जा रहा है कि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई.

अशांति फैलाने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. बिलासपुर एसएसपी के निर्देशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर के नेतृत्व में विशेष पेट्रोलिंग चलाई गई. आदतन बदमाशों की चिन्हित कर समय रहते गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप रजक उर्फ पिंटू, मुखी वर्मा, ओम प्रकाश लहरे, रोशन मंडावी, राज मिश्रा, साहिल लहरे, शेख जानू उर्फ आयान, सुन्दर अधिकारी, अनिश यादव, रोशन ध्रुव, संदीप रजक, संदीप साहू एवं अभिषेक कुमार साहू शामिल हैं.