Bilaspur News Update : बिलासपुर। इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर जिले में पहली बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ध्वजारोहण करेंगे। यह जानकारी कलेक्टर संजय अग्रवाल ने समय-सीमा की बैठक में दी। कलेक्टर ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर जिले में पहली बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा ध्वजारोहण किया जाना संभावित है।

Bilaspur News Update

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में सामूहिक वंदे मातरम गायन किया जाएगा।

कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर

बिलासपुर। मंगलवार देर रात इंदु चौक पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरपारा चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मंदिर चौक की दिशा से आ रहे बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को देना होगा एक करोड़ से अधिक का हर्जाना

बिलासपुर। जिला उपभोक्ता फोरम ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ निर्णय सुनाते हुए उपभोक्ता के पक्ष में आदेश पारित किया है। बीमा कंपनी के खिलाफ एक करोड़ से अधिक का हर्जाना देने का आदेश दिया गया है। फैसले में बीमा कंपनी द्वारा मृत्यु दावा निरस्त किए जाने को सेवा में कमी माना गया है।

जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य आलोक पाण्डेय ने बताया कि शिकायतकर्ता कौशल प्रसाद कौशिक ने अपनी पत्नी स्व. शैल कौशिक के नाम मैक्स लाइफ प्लेटिनम वेल्थ प्लान के अंतर्गत 1 करोड़ रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी ली थी। उस पॉलिसी की शुरूआत 27 मई 2020 से हुई थी। वार्षिक प्रीमियम 10 लाख रुपए निर्धारित किया गया था। बीमा जारी करने से पहले बीमित महिला का समुचित चिकित्सीय परिक्षण भी कराया गया था। जिसमें उन्हें स्वस्थ बताया गया। 21 सितंबर 2020 को शैल कौशिक को कोविड 19 संक्रमण के चलते अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 11 अक्टूबर 2020 को उनकी मृत्यु हो गई। इसके पश्चात शिकायतकर्ता ने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीमा कंपनी के समक्ष मृत्यु दावा प्रस्तुत किया। कंपनी ने यह कहते हुए दावा अस्वीकार कर दिया कि बीमित ने प्रस्ताव पत्र भरते समय अपनी पूर्व की गंभीर बीमारियों की जानकारी छिपाई थी।

बीमा कंपनी का दावा था कि वर्ष 2016 से बीमित महिला हृदय रोग, डायबिटीज एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित थी। जो प्रस्ताव पत्र में उल्लेखित नहीं की गई। शिकायतकर्ता का कहना था कि बीमा कंपनी द्वारा स्वयं मेडिकल परिक्षण कराया गया था और उस समय किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं पाई गई थी। साथ ही मृत्यु का प्रत्यक्ष कारण कोविड – 19 संक्रमण था, न कि कोई कथित पूर्व बीमारी। दोनों पक्षों की दलीले सुनने और अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद आयोग ने पाया कि बीमा कंपनी यह प्रमाणित करने में असफल रही कि कथित बीमारियां पॉलिसी जारी होने से 8 माह के भीतर सक्रिय थी।

आयोग ने यह भी माना कि बिना ठोस आधार के दावा निरस्त करना उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत सेवा में कमी है। आयोग ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को निर्देश दिया है कि वह शिकायकर्ता को बीमा राशि एक करोड़ 9 प्रतिशत ब्याज और 25 हजार रुप मानसिक क्षतिपूर्ति व 5 हजार रुपए वादव्यय अदा करे।

मकान में जुआ खेलते 7 जुआरी पकड़े गए, 71 हजार रुपए जब्त

बिलासपुर। पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर जुआ खेलते मकान मालिक सहित 7 जुआरियों को पकड़ लिया है। उनके पास से 71 हजार 850 रुपए जब्त किया गया है। पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को कोनी टीआई भावेश शेंडे को सूचना मिली कि देवनगर निवासी प्रमोद कौशिक पिता हरिराम कौशिक 32 साल के घर में जुआरी एकत्रित होकर जुआ में बड़े-बड़े दांव लगा रहे है। उन्होंने स्टाफ के साथ उक्त मकान में घेराबंदी कर दबिश देकर मकान के अंदर जुआ खेलते मकान मालिक प्रमोद कौशिक, रवि कौशिक पिता स्व. सगरिया कौशिक 26 साल देवनगर, निक्कू राव उर्फ लिखिल राव पिता स्व. नरेन्द्र राव 23 साल देवनगर, देवेन्द्र सिंह ठाकुर पिता मानिक लाल ठाकुर 44 साल देवनगर, संतोष राजपूत पिता स्व. वीरू राजपूत 40 साल ज्योति विहार रामाग्रीन सिटी, मनोज महानंद पिता हरिश्चंद महानंद 49 साल अटल आवास मुक्तिधाम सरकण्डा, अतिश ताम्रकार पिता अशोक ताम्रकार 30 साल देवनगर बाम्बे आवास निवासी को पकड़ लिया है। उनके पास से 71 हजार 850 रुपए व 5 मोबाइल, 3 बाइक बरामद किया है।

पचपेड़ी में पकड़े गए 7 जुआरी : पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने मुखबिर की सूचना पर चिस्दा गांधी चौक के पास दबिश देकर जुआ खेलते मलेश पटेल, राजकुमार पटेल, मिलन पटेल, अकतराम पटेल, चंदराम मरार, मोहितराम पटेल, रामदुलारी पटेल को पकड़ लिया है। उनके पास से 8 हजार 360 रुपए जब्त किया गया है। पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आईटीआई में प्लेसमेंट कैम्प 22 जनवरी को

बिलासपुर। आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी के न्यू भवन में 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से फिल ग्रुप स्टील इंडस्ट्री घुटकू द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, आटोमोबाइल एवं कोपा व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने सभी दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षणार्थी आईटीआई कोनी में संपर्क कर सकते हैं।