Bilaspur News Update : बिलासपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि दिलाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठगों के गिरोह को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बाइक से अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर योजना निरस्त होने का डर दिखाते थे और अमानत के नाम पर नकद व जेवरात ले लेते थे. पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइन एवं कोतवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि शीघ्र स्वीकृत कराने का लालच देकर लगातार ठगी की शिकायतें मिल रही थीं. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की. जांच के दौरान विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें हर घटना में दो व्यक्ति पैशन प्रो मोटरसायकल (सीजी 10-बीवाय-9201) से आते-जाते दिखाई दिए.

फुटेज और पीड़ितो द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दीनदयाल कॉलोनी क्षेत्र से संदिग्ध रामप्रसाद यादव और जितेन्द्र यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने जानकी भट्ट, उषा साहू, अगमदास टंडन और शांति बाई यादव से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया.

जेवरात गिरवी रखने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से बाइक, 4,500 रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए. जिनकी कीमत 2 लाख 56 हजार बताई गई है. पूछताछ कुल में र खुलासा हुआ कि जेवरात को गनियारी निवासी कन्हैया सोनी के पास गिरवी रखा गया था. पुलिस ने उसे भी तलब कर विधिवत पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपीः रामप्रसाद यादव (65 वर्ष) निवासी पोड़ी, थाना सकरी, जितेन्द्र यादव (38 वर्ष) निवासी डनडन, थाना तखतपुर मंगला, कन्हैया सोनी (45 वर्ष), निवासी सोनी मोहल्ला, तखतपुर जब्त सामग्री बाइक सीजी 10, बीवाय-9201 और 4,500 नकद सोने-चांदी के जेवरात (कीमत 2,56,000) पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की है.

सुसाइड केस की जांच में लापरवाही पर SI  लाइन अटैच

बिलासपुर. एसएसपी ने मुंगेली में युवक के खुदकुशी के मामले में मृतक की रिपोर्ट पर जांच में लापरवाही बरतने वाले कोतवाली थाना के विवेचक एसआई को लाइन अटैच कर दिया है.

चिंगराजपारा में किराए के मकान में रहने वाला मुंगेली बरमार निवासी नरेश साहू पिता सुशील साहू का 30 दिसंबर की रात खपरगंज निवासी सोहेल खान के साथ गाड़ी में भिड़ंत हो गई थी. सोहेल खान ने हिन्दु संगठनों के साथ काम करने के नाम पर जमकर मारपीट कर दिया गया था. नरेश साहू ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने अपराध कायम कर खानापूर्ति कर ली और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई. 2 जनवरी को नरेश साहू ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर हिंदू संगठनों के लोगों से न्याय की मांग की. उसने पुलिस भी बयान बदलने का दबाव बनाने की बात कही और अन्य लोगों के द्वारा धमकी मिलने की बात कही है. वीडियो वायरल करने के बाद नरेश साहू ने मुंगेली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली थाने का घेराव कर चक्काजाम कर दिया था. उसके बाद आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार किया गया था. 3 जनवरी को एसएसपी रजनेश सिंह ने मृतक के द्वारा कोतवाली थाने में लिखाई गई रिपोर्ट की जांच में लापरवाही बरतने व त्वरित आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने पर विवेचक एसआई गणेश राम महिलांगे को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं मामले की जांच का जिम्मा सीएसपी गनन कुमार को सौंपा गया है.

अवैध निर्माण पर निगर का चला बुलडोजर

बिलासपुर. नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने निकलें कलेक्टर संजय अग्रवाल और निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने कोनी में हो रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद नगर निगम के अतिक्रमण शाखा और जोन 8 की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए तैयार किए गए मार्ग को तोड़ा और लगाए गए पोल को हटाया.

कोनी में खसरा नंबर 235 पर भूमि स्वामी केशव पाण्डेय, वीणा, अभिषेक और अंकित पाण्डेय द्वारा लगभग दो एकड़ जमीन में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इसी तरह गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने और कंचन विहार के पीछे खसरा नंबर 191/1,191/6 191/2,191/5,191/3 और 191/4 में धीरेन्द्र पाण्डेय की जमीन पर स्वयंराज बिल्डर द्वारा तीन एकड़ जमीन में अवैध प्लाटिंग किया जा रहा था. कलेक्टर संजय अग्रवाल और निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर इन दोनों भूमि पर कार्रवाई की गई. निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने कहा है कि आगे भी अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी.

अवैध निर्माण पर दो को नोटिस

इसी तरह व्यापार विहार में प्लेनेटेरियम के पास नियम विरुद्ध भवन निर्माण पर कैलाश माधवानी और व्यापार में ही बी 9 की भूमि में अनुमति विपरीत निर्माण पर आशीष अवग्रवाल, अमर अग्रवाल और अभिषेक अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है.

नर्मदा एक्सप्रेस सालीचौका रोड स्टेशन में नहीं रुकेगी

बिलासपुर. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के सालीचौका रोड स्टेशन में ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लेकर यात्री सुविधा उन्नयन का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के फलस्वरूप पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का सालीचौका रोड स्टेशन में हाल्ट की सुविधा को वापस लेने का निर्णय लिया गया है. 5 से 7 जनवरी तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और 7 से 9 जनवरी तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस सालीचौका रोड स्टेशन में नहीं रुकेगी.

विशाल हिन्दू सम्मेलन आज

सीपत. पुराना धान मंडी मैदान में रविवार को दोपहर 2 बजे विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन में मुख्य अतिथि निखिल आश्रम बहतराई राष्ट्रीय संत समिति के जिलाध्यक्ष स्वामी वासुदास, विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट की अधिवक्ता पूर्णिमा सिंह रहेंगी. अध्यक्षता सीपत सरपंच मनीषा योगेश वंशकार करेंगी.