Bilaspur News Update : बिलासपुर। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के नाम पर 50 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पीड़ितों खोज निकाला और उसे पकड़कर सरकण्डा पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, राजिकशोर नगर बृज विहार निवासी सुबनों घोषाल ने बैंक फाइनेंस एजेंटो और परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सांठगाठ से शहर सहित आपासास क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों के नाम से वाहनों को फाइनेंस कराया था, लेकिन लंबे समय से ईएमआई भुगतान नहीं करने पर बैंक ने सीजिंग कर ली है। पीड़ित आनिंदो मुखर्जी ने बताया आनलाइन के साथ ही चेक के माध्यम से लेनदेन किया गया है। वे 65 लाख रुपए आरोपी को दे चुका हैं।

एक पीड़ित का कहना है कि फर्जी बैंक गारंटर बनाया गया है, जबकि उसने आज तक उसे देखा नहीं है। पीड़ितों में आरोपी के पहचान के लोग शामिल है, जिसमें एसईसीएल, बैंक, पावरग्रिड वाहन चालक, आटो चालक हैं। पीड़ित सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट लिखाने गए तो उन्हें गैर संज्ञेय अपराध बताते हुए फैना दे दिया गया था। इसी तरह सरकण्डा थाने में भी पीड़ितों ने शिकायत की थी। उस दौरान भी पीड़ितों को फैना थमा दिया गया था। पुलिस से सहायता नहीं मिलने पर पीड़ित आरोपी की तलाश कर रहे थे। सोमवार को पौड़ितों ने आरोपी सुबनों घोषाल को पकड़कर सरकण्डा पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस पीड़ितों से पूछताछ कर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में लग गई है।

पीड़ितों ने पकड़ा

सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों से सुबनों घोषाल के द्वारा करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया है। पीड़ितों के द्वारा उसे पकड़कर सकरण्डा पुलिस के हवाले किया है। पीड़ितों से पूछताछ करने के बाद एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

पटाखे से झुलसे दो बच्चे, सिम्स में भर्ती, बच्चों की हालत स्थिर

बिलासपुर। मोहल्ले में पटाखे चलाने के दौरान हादसा होने से दो मासूम बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्ह इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 2 साल के मासूम को काफी चोट आई है। कोटा शांतिपुर घुमा निवासी संतोषी ने बताया कि वह मजदूरी करती है, 15 नवंबर को उसके बच्चे 2 साल का बेटा प्रियांश और 7 साल की लड़की माही घर मे पास खेल रहे हैं। मोहल्ले के कुछ बच्चों ने दोपहर 12 बजे पटाखा फोड़ना शुरू कर दिवा, बच्चे संभल पाते इससे पहल ही वे पटाखों की चपेट में आकर झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार को दोनों बच्चों को सिम्स में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। बच्चों की हालत स्थिर है।

सड़कों की बदहाली देख भड़की महापौर

बिलासपुरः महापौर पूजा विधानी ने सोमवार को सरकंडा के वार्डों में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य मापदंड के अनुरूप नहीं मिला। गुणवत्ताहीन सड़कों के निर्माण को देखकर महापौर भड़क गईं। इस दौरान उन्होंने संबंधित जोन कमिश्नरों को साफ किया कि यदि सड़क निर्माण की निगरानी सही तरीके से नहीं की जाती है तो इसके जिम्मेदार जोन कमिश्नर व संबंधित अधिकारी होंगे। उन्होंने ठेकेदारों से सही तरीके से काम कराने की भी हिदायत दी। लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महापौर पूजा विधानी ने सरकंडा क्षेत्र में सफाई कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीपत चौक से लेकर अशोकनगर तक दौरा किया।

कथावाचक आशुतोष चैतन्य को मिली जमानत

बिलासपुर. कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में कथावाचक की जमानत पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. पिछले दिनों तखतपुर टिकरीपारा में चल रहे श्रीमद भागवत कथा महापुराण में कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने एक समाज को लेकर आपत्तिजनक बातें कह दी थी. समाज के द्वारा विरोध प्रर्दशन करने पर कथावाचक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया था. शनिवार को पुलिस ने कथावाचक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इस दौरान एक समाज के लोगों के द्वारा कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा मचाते हुए झूमाझटकी की गई थी. उसके बाद कथावाचक को जेल भेज दिया गया था. सोमवार को कथावाचक के जमानत अर्जी पर विशेष एक्ट्रोसिटी कोर्ट में सुनवाई होनी थी. सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया था. मुख्यद्वारा में तैनात पुलिसकर्मी कोर्ट के अंदर जाने वाले लोगों से पूछताछ करने के बाद अंदर प्रवेश दे रहे थे. देर शाम कोर्ट ने जमानत अर्जी सुनवाई करते हुए कथावाचक आशुतोष चैतन्य को जमानत दे दी है. वहीं उन्हें सार्वजनिक स्थल पर ऐसी टिप्पणी करने से बचने की हिदायत दी गई है.