Bilaspur News Update: बिलासपुर। एक गरीब रिक्शा चालक को बिना किसी अपराध के आरोपी बनाकर उससे 17 हजार वसूल लिया गया. पौने तीन साल के संघर्ष के बाद आखिरकार उसे हाईकोर्ट से इंसाफ मिल ही गया, जब कोर्ट ने झूठी एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री साय पहुंचे टोक्यो के ‘लिटिल इंडिया’, कहा- महात्मा गांधी का शांति-सद्भाव का अमर संदेश पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्त्रोत

याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि जयप्रकाश रात्रे रिक्शा चालक है. दो नवंबर 2022 को वह अपने घर पर 150 मिलीग्राम शराब पी रहा था, उसी समय एक पुलिस कांस्टेबल किशोर साहू (685) और सिविल ड्रेस में तीन अन्य कांस्टेबल उसके घर आए और याचिकाकर्ता को शराब के साथ पुलिस स्टेशन, सक्ती ले गए. किशोर ने उससे 17 हजार रुपए ले लिया. उक्त रकम जयप्रकाश की पत्नी ने झोपड़ी की छत ढलाई के लिए कर्ज पर लिया था.

जय को पुलिस स्टेशन में तब तक रखा जब तक कि उक्त कांस्टेबल को राशि का भुगतान नहीं किया गया. याचिकाकर्ता के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत झूठा मामला दर्ज कर दिया गया. यह भी बताया कि 2 वर्ष और 9 महीने बाद भी आरोप-पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है. याचिकाकर्ता ने इस न्यायालय के समक्ष एक याचिका (सीआर) भी दायर की है, जिसमें प्रतिवादी अधिकारियों को किशोर के खिलाफ आपराधिक और विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता

हाईकोर्ट ने यह कहते हुए कि याचिकाकर्ता गरीब है, और प्राथमिकी के अवलोकन से, प्रथम दृष्टया, याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है. इसलिए याचिकाकर्ता के खिलाफ पुलिस स्टेशन सक्ती, में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर रद्द की जाती है.

एयरपोर्ट रोड से हटाया गया अतिक्रमण

बिलासपुर। प्रशासन और पुलिस ने चकरभाठा बोदरी चौक से एयरपोर्ट रोड पर अतिमक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सड़क पर रखे ठेले व गुमटियों को हटाया गया. रोड तक फैलाकर रखे दुकानदारों का सामान जब्त किया गया. साथ ही फिर से अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार की सुबह से शाम तक चकरभाठा ब्रिज से बोदरी तक अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई. इसमें सड़कों पर रखे ठेले, गुमटियों व सामानों को जब्त कर कार्रवाई की है. वहीं जब्ती सामानों को चकरभाठा थाना परिसर में यातायात वाहन के द्वारा रखा गया है.

अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोजर, तिफरा – घुरू में कार्रवाई

बिलासपुर। शहर के विभिन्न जोन में लगातार अवैध प्लाटिंग की जा रही है. वहीं नगर निगम ने एक बार फिर अवैध प्लाटिंग पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को शहर के तिफरा और घुरू में बिना अनुमति, ले आउट, डायवर्सन के जमीन को टुकड़ों में बेच रहे चार प्रोजेक्ट पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के तहत इन अवैध प्लाटिंग में बनाए गए सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल को जमींदोज कर दिया गया है, इसके अलावा निर्माणाधीन अवैध मकान को भी तोड़ा गया है.

शहर से तिफरा में खसरा क्रमांक 142 एवं उसके अन्य भाग में लगभग 2.5 एकड़ में लक्ष्मीनाथ साहू द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इसी तरह घुरू में खसरा क्रमांक 607/5 दीपक कुमार कौशिक, खसरा क्रमांक 592/166 लव कुमार, कुश कुमार और खसरा क्रमांक 607/41 में जयप्रकाश द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिस पर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर निगम ने कार्रवाई किया गया और निर्माण को तोड़ा गया है.

निगम आयुक्त के मुताबिक अवैध प्लाटिंग पर निगम के द्वारा लगातार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. आज की कार्रवाई में भवन अधिकारी अनुपम तिवारी, जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय, सब इंजीनियर जुगल सिंह, हितेश मककड़, राघवेद्रसिंह, रवि नवरंगे समेत राजस्व विभाग का अमला एवं अतिक्रमण की टीम शामिल रही.