Bilaspur News Update : बिलासपुर। हाईकोर्ट ने शासकीय अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सरकारी स्कूल के शिक्षकों के समान पेंशन का लाभ प्रदान करने पेश याचिका को खारिज करते हुए कहा कि, कोर्ट विधायिका को कोई खास कानून बनाने का निर्देश नहीं दे सकता। संवैधानिक व्यवस्था के तहत संसद को कानून बनाने की संप्रभु शक्ति प्राप्त है। बाहरी शक्ति कोई खास कानून जारी नहीं कर सकती है। शासन से अनुदान प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने शासकीय कर्मचारियों के समान लाभ व पेंशन दिलाए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अलग अलग याचिकाएं पेश की थी।

याचिका में कहा गया कि अनुदान प्राप्त स्कूलों के कर्मचारी राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान वेतन के हकदार हैं। इस तथ्य के बावजूद अधिकारी याचिकाकर्ताओं को पेंशन लाभ नहीं दे रहे हैं, याचिकाकर्ताओं को पेंशन देने से इनकार किया है। सरकारी स्कूलों के कर्मचारियों और अन्य 100 प्रतिशत सहायता प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों के कर्मचारियों को यह दिया जा रहा है, यह मनमाना और भेदभावपूर्ण है। राज्य अनुच्छेद 14 के तहत निष्पक्ष, उचित और बिना किसी मनमानी के काम करने के लिए बाध्य है। जब वैधानिक योजना समानता का आदेश देती है, और जब सर्कुलर इसकी पुष्टि करते हैं, तो राज्य ऐसे आधारों पर समान व्यवहार से पीछे नहीं हट सकता जो न तो तर्कसंगत हैं और न ही कानूनी रूप से उचित हैं। सार्वजनिक शिक्षा के लिए दशकों समर्पित करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन देने से इनकार करना याचिकाकर्ताओं के गरिमा के साथ जीने के अधिकार पर हमला करता है, जिससे अनुच्छेद 21 का उल्लंघन होता है। याचिकाकर्ता दशकों तक सेवा करने के बावजूद, वैधानिक दायित्वों को पूरा करने के बावजूद, सेवानिवृत्ति के बाद बिना किसी सहायता के रह गए हैं। ऐसा इनकार समानता, निष्पक्षता और सुशासन के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है।

याचिकाकर्ता कर रहे पेंशन की मांग

हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं एवं शासन के पक्ष सुनने के बाद अपने आदेश में कहा कि, याचिकाकर्ता पेंशन की मांग कर रहे हैं लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है क्योंकि उक्त स्कूल न तो सरकारी स्कूल है और न ही याचिकाकर्ता सरकारी कर्मचारी हैं और इस प्रकार याचिकाकर्ताओं का दावा निराधार है। हालांकि राज्य याचिकाकर्ताओं के स्कूल को 100 प्रतिशत ग्रांट-इन-एड दे रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, याचिकाकर्ता पेंशन के हकदार होंगे, क्योंकि यह सहायता ऐसे स्कूलों को केवल स्कूलों के उचित प्रबंधन और सुचारू संचालन के उद्देश्य से दी जाती है। ग्रांट-इन-एड की आड़ में, याचिकाकर्ता पेंशन की मांग नहीं कर सकते। पहले भी सहायता प्राप्त निजी स्कूलों और कर्मचारी संघों द्वारा ऐसे स्कूलों के लिए पेंशन देने की मांग उठाई गई थी और उचित विचार-विमर्श के बाद, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पत्र दिनांक 7 जनवरी 2009 और 5 फरवरी 2009 के माध्यम से ऐसी मांगों को खारिज कर दिया था क्योंकि ऐसे निजी सहायता प्राप्त स्कूलों को पेंशन देने का कोई प्रावधान नहीं है।

वेतन शब्द परिभाषित पेंशन लाभ के संबंध में नियम साबित नहीं

वहीं, कोर्ट ने कहा कि-याचिकाकर्ता यह साबित करने में विफल रहे कि पेंशन लाभ देने के संबंध में कोई नियम हैं। राज्य को सहायता प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों-कर्मचारियों को राज्य सरकार के शिक्षकों, कर्मचारियों के बराबर पेंशन लाभ देने के लिए नियम बनाने का निर्देश नहीं दिया जा सकता है। इसके साथ कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज किया है।

ट्रैक रिन्यूअल के लिए परसदा फाटक 4 दिन रहेगा बंद

बिलासपुर। रेल मंडल बिलासपुर के गतौरा-जयरामनगर खंड में स्थित परसदा रेल फाटक से सड़क यातायात 4 दिन तक बंद रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत गतौरा-जयरामनगर के मध्य किमी 706/20अ-22अ पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 361 (परसदा फाटक) को 23 दिसंबर शाम 07 बजे से 24 दिसंबर सुबह 08 बजे तक, दिनांक 24 दिसंबर शाम 07 बजे से 25 दिसंबर सुबह 08 बजे तक तथा 25 दिसंबर शाम 07 बजे से 26 दिसंबर सुबह 08 बजे तक ट्रैक रिनिवल कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग जयरामनगर फाटक से उपलब्ध है।

मकान में शराब पार्टी कर रहे 5 युवक, 2 युवतियां गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के पत्रकार कॉलोनी के एक मकान में कुछ युवक व युवतियां शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस ने मौके पर जाकर पांच युवक व दो युवतियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। युवकों के वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है। सरकंडा पुलिस ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि, पत्रकार कॉलोनी सरकण्डा में कुछ युवक एवं युवतियां पार्टी मना रहे हैं। इससे आस-पास के लोग परेशान हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पत्रकार कॉलोनी के एक मकान में पार्टी कर रहे 5 युवक व 2 युवतियों से पूछताछ की। सभी ने शराब पी रखी थी। सभी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने आदित्य वस्त्रकार 33 साल निवासी लिंक रोड कृष्णा नेत्रालय के सामने सुमंगल अपार्टमेंट, लक्की देवांगन 28 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर, आशीष साहू 26 वर्ष निवासी पत्रकार कालोनी अशोक नगर, वंश देवांगन 22 वर्ष निवासी देवांगन मोहल्ला जूना बिलासपुर, विपुल दुबे 26 वर्ष निवासी ग्राम नगर थाना चरचा जिला कोरिया का ब्रीथ एनालाइजर किया गया। सभी ने शराब पी रखी थी। उनके पास से मिले वाहन क्र. सीजी 10, सीए-5111, सीजी-10, बीडब्लयू-6685 एवं सीजी-10, बीएच-8007 को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सभी युवकों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके बाद युवक एवं युवतियों को समझाइश देकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

अशांति फैलाने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर। कोनी क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर थानेदारों के द्वारा लगातार गुण्डागर्दी कर अशांती फैलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोनी पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले लक्की भारत पिता श्रीकांत भारत 27 साल सेंदरी, भोलू यादव उर्फ राकेश पिता सरजू यादव 26 साल कोनी, भीमशंकर वर्मा पिता इतवारी वर्मा 20 साल घुटकू, सुनील यादव पिता संतोष यादव 20 साल यादवपारा निवासी को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई है।

बिलासपुर में मिला अहमदाबाद से गायब हुआ युवक

बिलासपुर। अहमदाबाद गुजरात से वापस अपने घर हावड़ा जाते समय एक युवक बीच रास्ते में ही अचानक गायब हो गया, जिसका सामान बिलासपुर स्टेशन में ट्रेन पहुंचने के बाद लावारिस मिलने के उपरांत जीआरपी ने उसके परिजन को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी ने युवक की खोजबीन की तो वह बिलासपुर स्टेशन के बाहर एक हॉल में सोया हुआ मिला, जिसे उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार सतेन्दर कुमार यादव गुजरात के एक कंपनी में रिफाइनरी का काम करता है। 17 दिसंबर को वह गुजरात से वापस अपने घर हावड़ा जाने के लिए निकला था। इस दौरान वह अचानक गायब हो गया, लेकिन उसका सामान लावारिस हालत में ट्रेन के कोच में पड़ा मिला। इसे जीआरपी ने चेक करने के बाद उसके परिजन को सूचित किया।

रविवार की देर रात गुम हुए युवक का भाई चंद्रशेखर बिलासपुर स्टेशन गीतांजली एक्सप्रेस से पहुंचा। उसके भाई के बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के बाद सामान को चेक कराया गया, जिसके बाद गुम हुए युवक की खोजबीन शुरु कर दी गई। इस दौरान गुम हुआ युवक बिलासपुर स्टेशन के बाद एक हॉल में बैठा हुआ मिला, जिसे पूछताछ करने के बाद उसके भाई के सुपुर्द कर दिया गया।