Bilaspur News Update : बिलासपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रदेश की सड़कों की बदहाल स्थिति के मामले में गुरुवार को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई दौरान शासन की ओर से बताया गया कि सड़कों की डिजाइनिंग और सुरक्षा माड्यूल के बारे में एनआईटी की लिखित एडवायजरी रिपोर्ट दो सप्ताह में मिल जाएगी। हाईकोर्ट ने मामले में लोक निर्माण विभाग के सचिव से शपथ पत्र पर जवाब मांगा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रदेश की सड़कों की बदहाल स्थिति पर लंबे समय से हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने पूर्व में रायपुर धनेली से सडडू, जोरा तक जाने वाली सड़क के कार्य को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि 6 महिने से ज्यादा समय हो गया, कितना समय लग रहा है। सेंदरी बायपास के काम को लेकर भी नेशनल हाईवे प्रबंधन सहित अन्य को शपथ पत्र में जवाब देने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में इस मामले में सुनवाई हुई, जिसमें शासन की ओर से बताया गया कि प्रदेश में जगह-जगह खराब सड़कों के अलावा अव्यवस्थित ट्रेफिक को लेकर भी नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालाजी रायपुर से विधिवत सलाह मंगाई गई थी। इस पर चीफ जस्टिस ने साफ कहा कि एक-दो साल में यह मिल जाएगी।

शासन ने स्पष्ट करते हुए बताया कि आगामी दो सप्ताह के भीतर एनआईटी की पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके अनुसार ही प्रदेशभर में सड़कों पर यातायात और सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट कमिश्नरों ने कोर्ट को बताया कि अब भी राज्य में कहीं-कहीं बहुत खराब हाल है। इस बात को कोर्ट ने गंभीरता से लिया और शासन से इसका निदान कराने कहा। मालूम हो कि इस मामले में ही आज शासन की ओर से शपथ पत्र आने वाला था। कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए लोक निर्माण के सचिव से अगली सुनवाई तक शपथ पत्र पर विस्तृत जानकारी मंगाई है, जिसमें पूरे राज्य में खराब सड़कों को लेकर क्या कदम उठाए जाएंगे इसकी जानकारी दी जाएगी।

ब्राह्मण प्रीमियर लीग में आएंगे रिंकू सिंह, कल दिखेगी क्रिकेट स्टार की झलक

बिलासपुर। बाहमण प्रीमियर लीग इस बार खास होने जा रही है, क्योंक्ति टीम इंडिया के उभरते सितारे और करोड़ों युवाओं के प्रेरणा ओत रिंकू सिंह 22 नवंबर को बिलासपुर आ रहे हैं। उनके आने की आधिकारिक पुष्टि आयोजकों ने कर दी है। शहर में क्रिकेट प्रेमियों में खाता उत्सह है और युवा खिलाड़ि‌यों के लिए यह बड़ा मौका माना जा रहा है।

रिंकू सिंह अपने फिनिशिंग स्टाइल, ताबड़तोड़ बल्लेवाजी और मैदान पर जुझारू स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं। आईपीएल और अतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके रिंकू पहली बार ब्राहमण प्रीमियर लीग के मंच पर युकओं से रूबरू होंगे। आयोजन के अनुसार रिकू विशेष कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे और उनसे संवाद भी करेंगे। बीपीपल आयोजन समिति के अभय बरुआ ने बताया कि इस बार लीग को बड़े मंच पर ले जाने की तैयारी हो रही है। स्टार क्रिकेटर की मौजूदगी प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी। शहर में सुरक्षा और आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। 22 नवंबर को स्टेडियम में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। सरकंडा के खेल परिसर में चल रहे ब्राह्मण प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जाना है। अंतिम मैच में मुख्य अतिथि स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह होंगे।

रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश की टीम से रणजी वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल खेल रहे हैं। 19 नवंबर को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए 17 चौके और छह छक्कों की मदद से से रिकू सिंह ने 247 बालों में 176 रन बनाए है। युवाओं में उनकी दीवानगी सर चढ़कर बोलती है। रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ केन रहने वाले हैं। 28 वर्षीय रिंकू सिंह का विवाह जौनपुर से सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ तय हुआ है। 2017 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब में आईपीएल खेलने के लिए हायर किया था। फिर 2018 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया। तब से वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे है। 2018-19 में विवरण की ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश के अग्रणी रन स्कोरर थे. जिन्होंने दस मैचों में 953 रन बनाए।

सूने मकान से दिनदहाड़े चोरी, लाखों के गहने और नकद लेकर फरार हुए चोर

बिलासपुर। मालात चौकी क्षेत्र के अम बिनेका में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर से लाखों रुपए के जोलरी सहित नकद की चोरी कर ली। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित धरान पुरेना पिता क्षत्री पुरेना (52) नर्ष) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके बड़े बेटे का ऑपरेशन 10 नवंबर को हुआ था। डॉक्टर की सलाह पर 18 नवंबर को बेटे को दिखाने से अपनी पत्नी के साथ सुबह 10 बजे बहतराई गए थे। शाम बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके पर की अलमारी टूटी हुई है। वे पर पहुंचे तो देखा कि अलमारी के कपड़े और सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी में रखा पर्स भी गायब था। पीड़ित के अनुसार चोर सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान में। जोड़ी लड्‌छा (लगभग 40 तोला), 1 जोड़ी पैरी (30 जला), 1 जोड़ी झुमका और 30,000 नकद शामिल है। अलमारी में रखे अन्य की जेवर जैसे बिछिया और सोने की माला को चीर नहीं ले गए। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

सकरी सैदा मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक-स्कूटी में भिड़ंत, दो की मौत, दो घायल

बिलासपुर. सोसाइटी से सामान लेकर निकल रहे स्कूटी सवारों को तेज रफ्तार बाइक सवारों ने जबरदस्त टक्कर मार दी, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पतल में भर्ती कराया गया है।

सकरी थाना के एसआई हेमंत आदित्य ने बतया, मेंड्रा निवासी गुलाबचंद शर्मा पिता स्व. रामाधीन शर्मा 74 साल रघुवंशमणी के साथ राशन सामान लेने सैदा सोसाइटी आए थे। दोपहर 3 बजे राशन लेने के बाद दोनों स्कूटी से वापस गांव लौटने के लिए निकले। इसी दौरान तेज रफ्तार से चल रहे बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे बाइक व स्कूटी सवार दूर फेंका गए। हादसे में गुलाबचंद शर्मा व बाइक चालक मेंड्रा निवासी प्रमोद टाण्डे पिता राकेश टाण्डे 18 साल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठे रिषभ भास्कर व स्कूटी चला रहे रघुवंशमणो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर बड़ी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों मृतकों के शव को उठवाकर मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर आवेदन

बिलासपुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी अंतर्गत वार्ड 46 गणेश नगर के आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 170 नयापारा गणेशनगर एवं वार्ड क्र 67 विद्यासागर नगर के केंद्र क्र. 80 लोधीपारा सरकंडा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पदों पर 4 दिसम्बर तक आवेदन कर जा सकते हैं। रिक्त पदों की जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई हैं। इच्छुक आवेदिका बंद लिफाफा अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकती है।