Bilaspur News Update: बिलासपुर. हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट, 1985 की धारा 52-ए के तहत निर्धारित प्रक्रिया में यदि कोई अनुपालन नहीं हुआ हो, तब भी अगर अभियोजन के साक्ष्य न्यायालय को विश्वास दिलाते हैं कि, आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद हुआ, तो केवल प्रक्रिया की खामी के आधार पर आरोपी को बरी नहीं किया जा सकता.
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बिभु दत्ता गुरु की डिवीजन बेंच ने 14 जुलाई 2025 को यह फैसला सुनाया, जब वह क्रिमिनल अपील क्र. 383/2024 मो. कालूत मंसुली बनाम छत्तीसगढ़ राज्य) और क्रिमिनल अपील क्रमांक 358/2024 (महेश कुमार पासवान बनाम छत्तीसगढ़ राज्य) पर यह बेंच सुनवाई कर रही थी. विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस) महासमुंद द्वारा 11 जनवरी 2024 को सुनाए गए फैसले में दोनों अपीलार्थी को 20 वर्ष कठोर कारावास और ₹2,00,000/- का जुर्माना (जुर्माना न देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा) सुनाई गई थी, जिसे अपील में चुनौती दी गई थी. प्रकरण के अनुसार, 10 सितंबर 2020 को थाना कोमाखान के निरीक्षक प्रदीप मिन्ज को सूचना मिली कि उड़ीसा से बिहार गांजा ले जाया जा रहा है.


सूचना के आधार पर पुलिस ने टेमरी फॉरेस्ट बैरियर पर ट्रक को रोका, जिसमें दो व्यक्ति-मो. कालूत मंसुली और महेश कुमार पासवान मौजूद थे. ट्रक से 183 पैकेट्स में भरा कुल 913 किलो गांजा बरामद हुआ, जो 34 बोरियों में छुपा कर रखा गया था. मौके पर ही 100-100 ग्राम के दो सैंपल लिए गए और शेष सामग्री को जब्त कर लिया गया. फॉरेंसिक जांच में इसकी पुष्टि गांजे के रूप में हुई. इस सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपील खारिज की है. (Bilaspur News Update)
एसएसपी ने यातायात व्यवस्थाका लिया जायजा, मांगे सुझाव
बिलासपुर. शहर में बढ़ते यातायात दबाव और बरसात के मौसम में होने वाली असुविधाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गुरुवार सरकंडा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का गहन अवलोकन किया. उनके साथ एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे और यातायात पुलिस टीम मौजूद थी. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सरकंडा रोड के खमतराई चौक सहित कई स्थलों का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर यातायात से जुड़ी समस्याओं को समझा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था सरल, सुगम, सुरक्षित और सुचारु हो, इसके लिए व्यवहारिक समाधान अपनाएं.
खमतराई चौक जैसे अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर स्टॉपर एवं बैरिकेड्स लगाने कहा. निरीक्षण के दौरान कुछ वाहन चालक गलत साइड से आने की कोशिश करते दिखे, जिन्हें पुलिस द्वारा समझाइश देकर नियमित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई. (Bilaspur News Update)
सड़क पर पालतू पशु छोड़ने वाले आरोपी पर अपराध दर्ज
बिलासपुर. सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका तिराहा में एक व्यक्ति ने अपने पालतू पशुओं को लावारिस हालत में सड़क पर छोड़ दिया था. इससे यातायात जाम की स्थिति बन गई.
मामले में सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष सिंह के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार, नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी किशोर सिंह ने सरकंडा थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. 15 जुलाई को उन्हें सूचना मिली थी कि मोपका में मनीष सिंह अपने 2 बैल और 6 गायों को बिना चारा-पानी और सुरक्षित स्थान के खुले में छोड़ दिया है. इससे न केवल पशुओं के जीवन पर संकट उत्पन्न हुआ, बल्कि आम राहगीरों को भी दुर्घटना का खतरा बना रहा. इस पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां करीब 20-25 पशु सड़क के बीच बैठे मिले, जिनमें 8 पशु मनीष सिंह के निकले. आरोपी की इस लापरवाही से सड़क पर भारी जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी. शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अपराध पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 03, 11(1)(द्ब) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि पालतू पशुओं को लावारिस रूप से छोड़ने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अज्ञात युवक की मिली लाश, सिर पर चोट के निशान
बिलासपुर. चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत हिर्री माइन्स डोलोमाइट खदान क्षेत्र में गुरुवार को एक अज्ञात युवक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में मिली. मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है. युवक का चेहरा बुरी तरह से पत्थरों से कुचला गया था, जिससे उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. इस संदर्भ में हिर्री माइंस के अधिकारी रमेश कुमार चौबे ने पुलिस को सूचना दी. उनके अनुसार खदान के समीप शव पड़ा मिला. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय कर्मचारियों और क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
विस्फोटक अधिनियम के आरोपियों के खिलाफ 28 वर्ष बाद सुनवाई शुरू
बिलासपुर. हाईकोर्ट ने सत्र न्यायालय द्वारा विस्फोटक अधिनियम के आरोप तय किये जाने के खिलाफ प्रस्तुत पुनर्विचार याचिका को खारिज किया है. कोर्ट से स्थगन होने के कारण मामले में पिछले 28 वर्ष से सुनवाई लंबित है. जस्टिस बीडी गुरु ने अपने आदेश में कहा कि आरोप तय करने के प्रारंभिक चरण में हस्तक्षेप करना मुकदमे में बाधा डालने के समान हैं. रायपुर निवासी याचिकाकर्ता हुन्नैद हुसैन और सिमगा के केजूराम देवांगन ने विस्फोटक अधिनियम के तहत विचारण न्यायालय द्वारा आरोप तय किये जाने के विरुद्ध 1997 में एमपी हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका प्रस्तुत की थी. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई पर रोक लगाई. राज्य गठन के बाद प्रकरण को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट प्रेषित किया गया था. 25 वर्ष बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने याचिका पर निर्णय पारित किया है. आवेदक हुन्नैद हुसैन ने पुनर्विचार याचिका में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 5 और विस्फोटक अधिनियम, 1884 की धारा 9बी से मुक्त करने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि आवेदक हुन्नैद हुसैन फर्म मेसर्स तैय्यब भाई बदरुद्दीन का भागीदार है, जिसे विस्फोटक पदार्थ रखने और बेचने के लिए विस्फोटक अधिनियम के तहत लाइसेंस प्राप्त है. फर्म के पास विस्फोटकों को ले जाने, रखने और उपयोग करने का लाइसेंस मिला है. सूचना पर, सक्षम प्राधिकारी ने दीपक कुमार और रामखिलावन के गोदाम परिसर में छापा मारा और उनके कब्जे से विस्फोटक बरामद किए. पूछताछ करने पर, अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने इसे हुन्नैद हुसैन की फर्म से खरीदा था. आरोप है कि उनके पास उक्त विस्फोटक रखने का लाइसेंस नहीं था. (Bilaspur News Update)
व्यापम ने नियमों में किए बदलाव, अब दो घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
बिलासपुर. व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था एवं परीक्षार्थियों के लिए नए सिरे से दिशा निर्देश जारी किए हैं. ये निर्देश आगामी 20 जुलाई से आयोजित होने वाली व्यापम की सभी परीक्षाओं पर लागू होगा. निर्देशों के अनुसार परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व अभ्यार्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा मैनुअल पैट डाउन(हाथों से तलाशी) फ्रिसकिंग किया जावें. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक पुरुष एवं एक महिला पुलिस कर्मी से यह फ्रिसकिंग का कार्य किया जावे. वे पुलिस कर्मी परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ढाई घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देवें. महिला अभ्यार्थियों की फ्रिसकिंग का कार्य महिला पुलिस कर्मी से ही कराया जावे. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद इन दोनों पुलिस कर्मी बारी-बारी से परीक्षा केन्द्र के परिसर एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर का निरीक्षण करते रहें.
व्यापम द्वारा परीक्षार्थीयों के लिए इस प्रकार निर्देश जारी किया गया है. परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिसकिंग एवं सत्यापन किया जा सके. परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जावे. उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा 10 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रात: 09.45 बजे बंद कर दिया जावे. हल्के रंग के आधी बाही वाले कपडे पहनकर परीक्षा देने आये. निर्देश में कहा गया है कि फुटवियर के रूप में चप्पल पहने. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण धारण करना वर्जित है. परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रिानिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है. उपरोक्त निर्देशों का पूर्णत: पालन किया जाना है.
नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. आरटीओ कार्यालय के सामने मेनरोड लगरा में एक युवक अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिक्री कर रहा है. थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय ने टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताए स्थान आरटीओ कार्यालय के सामने लगरा में छापामार कार्रवाई की गई. जहां मुखबीर के प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही युवक को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम यश उर्फ योगविन्द चन्द्राकर निवासी दर्राभाठा सीपत का रहने वाला बताया. तलाश लेने पर उसके पास से दो डिब्बों में प्रतिबंधित टेबलेट बरामद हुआ. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
आरएमएस में कल से 3 दिनों तक बुकिंग बंद
बिलासपुर. भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक घरों में आईटी 2.0 एप्लीकेशन का रोलआउट एक डिजिटल परिवर्तन पहल किया जा रहा है. इसके कारण 19 से 21 जुलाई तक काउंटर बुकिंग कार्य बाधित रहेगा. इस दौरान बल्क प्रोसेसिंग सेंटर बिलासपुर, बिलासपुर रेलवे प्लेटफार्म नंबर 8 बिलासपुर और रेल डाक सेवा बिलासपुर रेलवे प्लेटफार्म नंबर 4 में बुकिंग कार्य प्रभावित रहेगा.
जीत का दांव लगाते 8 जुआरी गिरफ्तार
बिलासपुर. पुलिस ने 8 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीपत पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम लुतरा में नहर के पास जंगल की आड़ में ग्राम लुतरा का शेख अफजल दोनों मिलकर जुआ खिला रहे हैं. सूचना पर सीपत पुलिस द्वारा सफर एवं ग्राम झलमला का शेख उन्हें जेल भेज दिया गया. टीम तैयार कर नहर के पास लुतरा में घेराबंदी कर 8 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ लिया. आरोपियों से 9 नग मोबाइल और 7,450 रुपए जब्त किया गया. सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया.
तोखन आज दिल्ली के भाजपा दफ्तर में करेंगे लोगों से मुलाकात
बिलासपुर. आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू 18 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय, 6 पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में जनसुनवाई करेंगे. कार्यक्रम के दौरान साहू पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं, सुझाव एवं मांगें सुनेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु पहल करेंगे.