Bilaspur News Update : बिलासपुर. थाना कोनी क्षेत्र से गुम हुए 19 वर्षीय युवक राहुल यादव को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंप दिया है. गुमशुदा युवक को उत्तर प्रदेश के वृन्दावन स्थित गोरीगोपाल आश्रम के पास स्थानीय पुलिस की सहायता से खोज निकाला गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुम इंसान क्रमांक 85/2025 के तहत दर्ज प्रकरण में गुमशुदा राहुल यादव, पिता दयाराम यादव 19 वर्ष निवासी ग्राम अमारु, थाना पेंड्रा, जिला जीपीएम वर्तमान पता प्रमोद खरे, साई मंदिर के पास, बड़ी कोनी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर के संबंध में थाना कोनी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी. जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं संपर्क सूत्रों के आधार पर राहुल यादव की लोकेशन उत्तर प्रदेश के वृन्दावन क्षेत्र में होने की जानकारी मिली. इसके पश्चात थाना कोनी पुलिस द्वारा स्थानीय यूपी पुलिस से समन्वय स्थापित कर युवक को वीडियो कॉल के माध्यम से पहचान सुनिश्चित करते हुए खोज निकाला. जिसके बाद राहुल यादव को उसके मामा अखिलेश यादव, निवासी रीवा (मध्यप्रदेश) के सुपुर्द सकुशल सौंप दिया गया. गौरतलब हो कि राहुल के बड़े भाई चंद्रभान यादव ने पुलिस को बताया था कि 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे राहुल जीजीयू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर से निकला था. उसने बताया था कि, उसे आने में देर हो जाएगी, लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा. रिपोर्ट पर थाना कोनी पुलिस ने गुम इंसान कायम कर तत्काल जांच शुरू की. जांच के दौरान रात्रि में जीजीयू कैंपस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी. प्रारंभ में राहुल का मोबाइल फोन बंद बताया गया. बाद में घर की बारीकी से जांच करने पर उसका मोबाइल एक सर्टिफिकेट के लिफाफे में बंद मिला. सीसीटीवी फुटेज में राहुल उसी दिन लगभग 11:30 बजे एक बैग लेकर घर से निकलते हुए दिखाई दिया.

तालाब में मिली महिला की लाश
बिलासपुर. सकरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्राम अमेरी स्थित तालाब में एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में तैरती हुई मिली. तालाब में शव देखे जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी जानकारी सकरी थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों निकलवाया. मृतका की पहचान ग्राम की मदद से शव को तालाब से बाहर अमेरी के सतनाम नगर निवासी चंद्रकली कुर्रे पति सुभाष कुर्रे उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला का शव तालाब में औंधे मुंह पानी में डूबा हुआ मिला. जिससे उसकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की मौत हादसे में डूबने से हुई है या इसके पीछे किसी तरह की आपराधिक घटना है. पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मृतका के परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा सके.
आदतन शराबी थी
सकरी टीआई विजय चौधरी ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि महिला आदतन शराबी थी. जिसका पति उसे छोड़ चुका था. वहीं उसका एक 20 साल का लड़का भी है जो कि उसके शराब पीने के आदत की वजह से उसके साथ नहीं रहता था. शव में चोट के निशान नहीं दिख रहे है. प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि वह शराब के नशे में तालाब के पास ढलान होने से गिर गई होगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
हाईकोर्ट का विंटर वेकेशन आज से
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. इस दौरान 22 से 24 दिसंबर तक रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहेगा, जबकि 26 से 31 दिसंबर तक यह बंद रहेगा. इसके अतिरिक्त, हाई कोर्ट प्रत्येक रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहेगा. साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2026 के लिए जिला न्यायालयों का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. नए कैलेंडर में सालभर के त्योहारों, राष्ट्रीय पर्वो, बंद शनिवारों, ग्रीष्म और शीतकालीन अवकाश का पूरा विवरण शामिल है. हाईकोर्ट द्वारा जारी सूची के अनुसार, गणतंत्र दिवस, होली, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, ईद-उल-फितर, बकरीद, मुहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली, गुरु नानक जयंती, गुरु घासीदास जयंती और क्रिसमस जैसे प्रमुख त्योहारों पर छुट्टी रहेगी. दशहरा और दीपावली पर एक से अधिक दिन की छुट्टियां तय की गई हैं.
कैलेंडर के मुताबिक, हर रविवार अवकाश रहेगा, जबकि हर महीने दूसरा और तीसरा शनिवार जिला न्यायालयों में बंद दिवस रहेगा. ग्रीष्म अवकाश 18 मई से 12 जून 2026 तक और शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2026 तक घोषित किया गया है. ईद-उल-फितर, ईद-उल-अजहा और मुहर्रम जैसे त्योहारों की तिथि चांद दिखने पर निर्भर होने के कारण बदल सकती है. इसके अलावा, जिला स्तर पर घोषित स्थानीय अवकाश कलेक्टर की घोषणा के बाद ही लागू होंगे. वहीं, राज्य शासन द्वारा घोषित अचानक अवकाश को भी जिला अदालतें तभी मानेंगी जब उसे हाईकोर्ट की स्टैंडिंग कमेटी की अनुमति मिल जाएगी. जिला न्यायालयों के कर्मचारी और अधिकारी वर्षभर में उपलब्ध सूची से तीन वैकल्पिक अवकाश, जबकि न्यायिक अधिकारी अधिकतम 15 दिन का अवकाश ले सकते हैं.
विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस आज करेगी सत्याग्रह
लोरमी. कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 22 दिसंबर को ग्राम खुडिया में किसान सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस किसान सत्याग्रह करेगी.
इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
बिलासपुर. इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी युवक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया ने 19 दिसम्बर को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम के माध्यम से अरूण कुमार भानू के साथ जान पहचान हुआ था. जिससे मोबाइल से बातचीत होती थी. बातचीत के दौरान 9 अक्टूबर 2024 को आरोपी अरूण ने जबरन अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर सरकण्डा क्षेत्र के सुनसान इलाके में लेकर गया. और दुष्कर्म किया. विडियो बनाकर रख लिया, जिसे दिखाकर ब्लैकमेल करते हुये लगातार वह कई बार शारीरिक बनाया. जिसे शादी करने के लिए कहने पर मारपीट कर अश्लील गाली गलौज कर भगा दिया और अपने पास रखे अश्लील विडियो को वायरल कर दिया है. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर तत्काल अरूण कुमार भानू 30 साल निवासी सोनपुरी बेलगहना निवासी को रिपोर्ट के महज 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


