Bilaspur News Update : बिलासपुर। सरकंडा के नूतन चौक के पास तेज रफ्तार कार को ओवरटेक के चक्कर में हाईवा के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल भेजा। इसके बाद कार में फंसी युवती को निकालने में मशक्कत करती रही।

Bilaspur News Update

बताया जाता है कि कार की सीट और सामने के हिस्से में फंसी युवती को निकालने के लिए पेट्रोलिंग टीम में तैनात जवान मशक्कत करते रहे। साथ ही गैस कटर को मंगवाया गया। गैस कटर के आने के बाद युवती को निकालने देर रात तक पुलिस की टीम जुटी रही। इसी दौरान पुलिस की टीम ने तार से बांधकर कार के सामने के हिस्से को खींचने की कोशिश की। इससे कार में थोड़ी जगह बन गई। इसी से युवती को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। कार सवार युवती समेत चारों की हालत गंभीर है। इसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

जस्टिस दीपक कुमार तिवारी आज होंगे रिटायर 

बिलासपुर। हाईकोर्ट में 31 जुलाई, 2023 को स्थायी जज के रूप में शपथ लेने वाले जस्टिस दीपक कुमार तिवारी आज रिटायर होंगे. शुक्रवार को सेवा अवधि पूरी होने पर विदाई समारोह आयोजित की जाएगी. दोपहर 3:30 बजे चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम-1 में कार्यक्रम रखा गया है. बता दें कि वह अक्टूबर 2021 में हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने थे.

पुरानी पालिसी अपडेट कराने का झांसा, 11 लाख की ठगी

बिलासपुर। अलग अलग दो मामलों में मोबाइल हैक कर महिला से 5 लाख 76 हजार व पुरानी पालिसी अपडेट कराने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की आनलाइन ठगी कर ली गई है। पुलिस दोनों मामलों में अपराध कायम कर जांच में जुट गई है।
सकरी पुलिस के अनुसार, एमजी होम्स मकान नंबर सी 2 निवासी रिटायर्ड उपसंचालक अभियोजन गया प्रसाद मालवीय ने रिपोर्ट लिखाई। उनकी पत्नी सुषमा मालवीय का एचडीएफसी बैंक शाखा मंगला चौक के सेविंग एकाउंट है। 26 – दिसंबर को उनकी पत्नी के मोबाइल में मोटर चालान के संबंध में मैसेज भेजकर फोन को हैक कर लिया गया था। मैसेज खोलने से जानकारी हुई उनके बैंक एकाउंट से 5 लाख 76 हजार निकाल लिए गए हैं। उनकी पत्नी ने तत्काल साइबर टोल फ्री नम्बर 1930 में आनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।

दूसरी घटना में तारबाहर पुलिस के अनुसार, श्रीकांत वर्मा मार्ग निवासी संजय केडिया अपने मोबाइल में पुरानी एलआई पालिसी के संबंध में जानकारी ले रहे थे। इसी दौरान उन्हें अनजान मोबाइल नम्बर से फोन आया और अपने आपको बैंक अधिकारी बताते हुए उनकी पुरानी पालिसी को अपडेट करने की बात कही गई। श्री केडिया उनके झांसे में आ गए और विभिन्न प्रकार की बहानेबाजी कर उनसे 5 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर कराकर आनलाइन ठगी कर ली गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318, 4 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

रेलवे फाटक खोलने के लिए गेटमेन से मारपीट

बिलासपुर। 5 युवकों ने रेलवे फाटक खोलने का दबाव बनाकर गेटमेन के साथ जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। बिल्हा पुलिस के अनुसार, दगौरी रेलवे फाटक के गेटमेन लोकेश साहू पिता छोटेलाल साहू 7 जनवरी की शाम ड्यूटी में थे। रात 10 बजे उन्होंने डाउन एमटी गाड़ी को पार करने के लिए फाटक बंद कर दिया था। इसी दौरान अलग अलग बाइक में 5 युवक आए और फाटक खोलने के लिए उन पर दबाव बनाने लगे। उन्होंने गाड़ी पार कराने के बाद फाटक खोलने को कहा तो सभी युवक अपनी बाइक को गेट से अंदर करने की कोशिश करने लगे। उन्होंने मना किया तो सभी युवक नाराज होकर उनके केबिन में घुसकर पकड़कर बाहर ले गए और हाथ मुक्का, किक्रेट बेट, पत्थर से जमकर मारपीट की। वहीं उनका मोबाइल पटककर तोड़ दिया गया। पुलिस ने गेटमेन की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 132, 296, 3, 5, 304, 351, 3 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

सिम्स के डाक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 10 किलो का ट्यूमर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान के डाक्टरों ने महिला के बच्चेदानी का समय आपरेशन कर 10 किमी से अधिक वजन का ट्यूमर निकला है। खास बात यह है कि अबतक का यह पहला मामला है, जब किसी महिला की बच्चेदानी से भारी भरकम ट्यूमर निकला है। सिम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के डाक्टरों ने 40 वर्षीय महिला को जीवनदान देते हुए सफल इलाज करने में कामयाबी हासिल की है। महिला के पेट में 10 किलो 220 ग्राम वजन का बड़ा ट्यूमर मिला था। अबतक 8 किलो तक के ट्यूमर की सर्जरी शासकीय अस्पतालों में की गई है, लेकिन राज्य का पहला ऐसा मामला है जब बच्चेदानी से इतना बड़ा ट्यूमर निकला गया है। महिला को एक वर्ष से से गर्भाशय में गांठ की समस्या थी। ट्यूमर का आकार अत्यधिक बढ़ जाने के कारण तबीयत गंभीर हो गई थी। उसे सांस लेने में परेशानी, किडनी एवं लीवर पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा था, कुछ दिन पहले परिजन महिला को इलाज के लिए सिम्स के स्त्री रोग विभाग लेकर आए। प्रारंभिक जांच के दौरान डॉ. दीपिका सिंह ने गर्भाशय में बड़े ट्यूमर की आशंका व्यक्त की।

स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता रमन जोगी को इसकी जानकारी दी गई, आवश्यक जांच के बाद ट्यूमर की पुष्टि होने पर चिकित्सकों की टीम द्वारा जटिल सर्जरी का निर्णय लिया गया। वर्तमान में महिला सामान्य जीवन जी रही है। जोखिमपूर्ण सर्जरी का नेतृत्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग डॉ. संगीता रमन जोगी ने किया। सर्जरी टीम में डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. प्रतिभा सिंह, मेल नर्स अश्विनी शामिल रहे। निश्चेतना विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. प्रशांत पैकरा एवं डॉ. बलदेव नेताम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्जरी सफल रही और वर्तमान में मरीज की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

डॉ. रमणेश मूर्ति, अधिष्ठाता ने बताया कि सिम्स में निरंतर उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। महिला रोग विभाग द्वारा इतनी बड़ी और जटिल सर्जरी का सफल होना हमारी चिकित्सकीय क्षमता, आधुनिक संसाधनों एवं समर्पित टीमवर्क का प्रमाण है। वहीं सिम्स अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने बताया कि मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी और सर्जरी में कई तरह की समस्या आ रही थी। विभागों के आपसी समन्वय, सटीक योजना और सतत निगरानी के कारण यह ऑपरेशन सफल हो सका है। मरीज बिल्कुल ठीक है।