Bilaspur News Update : बिलासपुर. डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर एक व्यक्ति से 57 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. उससे जब्ती फूटी कौड़ी नहीं की गई है. सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया, सिविल लाइन क्षेत्र एक वरिष्ठ नागरिक को वर्चुअल मोबाइल नम्बर से फोन कर मनीलॉड्रिंग के केस में संलिप्त होने में डिजिटल अरेस्ट का डर बनाकर 57 लाख रुपए की ठगी कर लिया गया था.

जब्ती फूटी कौड़ी नहीं

जालसाजों के संबंध में साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल अध्यतन रिपोर्ट, ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किए गए बैंक खातों को चिन्हांकित कर बैंक खाता धारकों की जानकारी, आनलाइन ट्रांजेक्शन व घटना से संबंधित तकनीकी जानकारी प्राप्त किया गया. उसके बाद साइबर थाना की टीम ने उत्तर प्रदेश में दबिश देकर बुलंदशहर मौथुरपुरा शिकारपुर निवासी मनिंदर सिंह पिता निरंजन सिंह 54 साल को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से ठगी के फूटी कौड़ी जब्त नहीं की गई है.

चाकू दिखाकर दहशत फैलाने वाले दो गिरफ्तार

बिलासपुर. सरकंडा थाना क्षेत्र में दो युवक चाकू दिखाकर दहशत फैला रहे था. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से दो स्टाइलिश चाकू जब्त किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

आज मनाया जाएगा विधानसभा स्तरीय सुशासन दिवस

तखतपुर. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन शताब्दी वर्ष को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने के तारतम्य 30 दिसंबर मंगलवार प्रातः 11 बजे से मोहन वाटिका में कार्यक्रम आयोजित है. जिसमे मुख्य रूप से रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद एवं जिला प्रभारी, विधायक धर्मजीत सिंह, किशोर राय पूर्व महापौर, द्वारिकेश पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक गुरुजी, अश्वनी शर्मा, प्रदीप कौशिक जिला महामंत्री उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में भाजपा के समस्त कार्यकर्ता, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्तिकेन्द्र संयोजक सहसंयोजक बूथ अध्यक्ष, बी एल ए 2, बूथ समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों पार्षद, जनपद, एवं जिला पंचायत सदस्य सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी की उपस्थिति आवश्यक रखी गई है. उक्त जानकारी भाजपा मंडल तखतपुर, विजयपुर, काठाकोनी, सकरी, गनियारी द्वारा दी गई है.

MIC की बैठक आज

बिलासपुर. नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक 30 दिसंबर को शाम 4 बजे दृष्टि सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी. निगम सचिव ने बताया कि मेयर के आदेशानुसार यह बैठक बुलाई गई है, जिसमें नगर निगम से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय लिए जाएंगे. मेयर इन काउंसिल की बैठक में विचारार्थ रखे जाने वाले सभी विषयों से संबंधित नस्ती सक्षम प्राधिकारी के हस्ताक्षर, अनुमोदन एवं आदेश के उपरांत 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक नगर निगम कार्यालय में प्रस्तुत किए गए. निर्धारित समय-सीमा के बाद कोई भी विषय स्वीकार नहीं किया जाएगा.

न्यू ईयर से पहले पुलिस का एक्शन

बिलासपुर. न्यू ईयर से पहले पुलिस एक्शन मोड में है. सार्वजनिक जगहों में शराबखोरी व अड्डेबाजी करते युवकों पर पुलिस की लाठी चली है. पुलिस ने बदमाशों की क्लास लगाई. वहीं 15 से अधिक बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.

युवती से साढ़े तीन लाख की उगाही करने वाले 2 गिरफ्तार

बिलासपुर. फेसबुक में दोस्ती करने के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से 3 लाख 61 हजार रुपए की उगाही कर ली गई थी. पुलिस ने फरार आरोपी को दिल्ली गुड़गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हिरी पुलिस के अनुसार, वर्ष 2024 में क्षेत्र की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती की फेसबुक के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई. वह अपने आपको डाक्टर बताते हुए मोबाइल में बातचीत करने लगा. इसी दौरान युवक ने शादी करने की बात कही. युवती भी शादी करने को तैयार हो गई. मोबाइल में बातचीत के दौरान युवक ने बहला फुसलाकर युवती से अश्लील फोटो मंगा लिया. उसके बाद उक्त फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए 3 लाख 61 हजार रुपए की उगाही कर ली. उसके बाद भी लगातार पैसे की मांग करने लगा. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मोबाइलधारक के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया था. साइबर सेल तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर हिरीं पुलिस ने दिल्ली गुड़गांव में दबिश देकर राव काम्प्लेक्स मकान नंबर  239 निवासी योगेन्द्र उर्फ अमन चतुर्वेदी पिता ओमप्रकाश को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.