Bilaspur News Update : बिलासपुर. सकरी थाना क्षेत्र में 20 दिन पहले हुई अधेड़ के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है. सकरी पुलिस ने बताया कि, संजू साहनी, पिता प्रहलाद साहनी 26 वर्ष निवासी चिल्हाटी आवासपारा थाना पचपेड़ी ने 8 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसके पिता प्रहलाद साहनी एक निजी स्कूल में ड्राइवर थे. वे 7 दिसम्बर को दोपहर 11 बजे बाइक से हिरीं माइंस इंद्रपुरी से बिलासपुर के लिए निकले थे. उनका शव 8 दिसम्बर को सकरी शराब भ‌ट्ठी के पास पड़ा मिला. सूचना पर थाना सकरी में मर्ग क्रमांक 115/2025 कायम कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. शव पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के शरीर पर मिली चोटों एवं घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए मामले की जांच शुरू की गई. शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में केवल ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई, जिसमें घटना की रात 11:30 बजे किसी व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज करने एवं अन्य व्यक्तियों से बहस कर रहा था. इस ऑडियो की पहचान मृतक के परिजनों से कराई गई. जिन्होंने गाली देने वाले व्यक्ति की प्रहलाद साहनी के रूप में पहचान की. जांच में यह एक महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ. आरोपी खुद पहुंचा थाने इसी बीच घटना के अगले दिन आरोपी प्रियनाथ वर्मा उर्फ बाबू अंडा पहले से दर्ज अपराध क्रमांक 737/2025 धारा 75(2), 296, 351(2) बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तारी के लिए सकरी थाना पहुंचा. उसके व्यवहार पर पुलिस को संदेह हुआ. इसके बाद सकरी पुलिस द्वारा ह्यूमन इंटेलिजेंस तकनीक, स्थानीय सूत्रों एवं लगभग 20 दिनों के सतत सर्विलांस के माध्यम से घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा गया.

गाली देने पर शुरू हुआ विवाद

जांच में पता चला कि, 7 दिसंबर की रात प्रहलाद साहनी सकरी शराब दुकान के पास शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. शोर सुनकर वहां रहने वाले पुरूषोत्तम वर्मा उर्फ आसाराम, प्रियांशु वर्मा एवं प्रियनाथ वर्मा उर्फ बाबू अंडा मृतक के पास पहुंचे और उसे चिल्लाने से मना किया. इस दौरान विवाद बढ़ गया और तीनों आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट की, जिससे वह वहीं गिर पड़ा. आरोपी उसे उसी अवस्था में छोड़कर वहां से चले गए. अगले दिन सुबह उक्त स्थान पर मृतक का शव पाया गया. मृतक के चेहरे एवं आंख के पास चोट के निशान पाए गए, जो रात्रि में हुई मारपीट के परिणामस्वरूप होना पाया गया. जांच में आरोप सिद्ध पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपी पुरूषोत्तम वर्मा उर्फ आसाराम एवं प्रियांशु वर्मा से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार किया, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. आरोपी प्रियनाथ वर्मा उर्फ बाबू अंडा पूर्व से ही अन्य अपराध में जेल में निरुद्ध है.

आरक्षक के घर में घुसा नाकाबपोश लुटेरा

बिलासपुर. तिफरा स्थित पुलिस कालोनी निवासी आरक्षक के घर नकाबपोश लुटेरा बेखौफ घुस गया. लुटेरे ने डेढ़ साल की बच्ची के गले में चाकू अड़ाकर उनकी उसकी मां से कहा रुपया, जेवर निकालो, नहीं तो वे बच्ची को मार डालेंगे. साहसी मां ने नकाबपोश को धक्का देकर दोनों बेटियों के साथ कमरे में घूसकर अंदर दरवाजा बंद कर लिया और शोर मचाया, जिससे नकाबपोश लुटेरा बाहर से दरवाजे की सिटकनी लगाकर भाग गया.

तिफरा पुलिस क्वार्टर आई ब्लाक 6 वी मंजिल मकान नम्बर 603 में चकरभाठा थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत चंद्राकर अपनी पत्नी रीना चंद्राकर और बेटी शिप्पी 8 साल, निशी चंद्राकर डेढ़ साल के साथ रहते हैं. शुक्रवार की शाम आरक्षक ड्यूटी में थाने चले गए थे. उनकी पत्नी रीना चंद्राकर ने बताया, शाम 6.30 बजे वे बेडरूम में दोनों बेटियों के साथ लेटी हुई थीं. इसी दौरान दरवाजे की बेल बजी, उनकी बड़ी बेटी शिप्पी ने दरवाजा खोला तो एक युवक सिर में कैप, चेहरे में मास्क व जैकेट पहने अंदर घुस गया. शिप्पी चिल्लाते हुए बेडरूम में अपनी मां के पास गई. पीछे से नकाबपोश आया और बेड पर लेटी उनकी डेढ़ साल की बेटी निशी को उठाकर गर्दन में चाकू अड़ा दिया, उसने रीना चंद्राकर से कहा रुपया जेवर निकालो, नहीं तो बच्ची को मार डालूंगा. साहसी रीना चंद्राकर ने कहा पहले वह बच्ची को उन्हें दे, तभी वे रुपया, जेवर देंगी. नकाबपोश ने उन्हें बच्ची को दे दिया. उसके बाद वे रुपया जेवर निकालकर देने की बात कहते हुए उसे हाल में ले गई और उसे धक्का देकर दोनों बच्चियों के साथ भागते हुए कमरे में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और चीखने लगीं. पकड़े जाने के भय से नकाबपोश बाहर से दरवाजे का सिटकनी लगाकर भाग निकला.

सीएसपी ने की पूछताछ

घटना की सूचना मिलते सीएसपी निमितेश सिंह परिहार, सिरगिट्टी, चकरभाठा पुलिस व एसीसीयू टीम आरक्षक के घर पहुंच गई. रीना  चंद्राकर से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस नकाबपोश की तलाश में जुट गई है.

शोर मचाने पर पहुंचे कालोनीवासी

रीना चंद्राकर ने बताया कि कमरे में आने के बाद अंदर से दरवाजा बंद कर वे खिड़की से घर में लुटेरे के घुस जाने की बात कहते हुए शोर मचाने लगीं, जिससे कालोनी में हड़कंप मच गया. 5 मिनट में बड़ी संख्या में कालोनी के लोग उनके घर पहुंच गए.

नहीं लगा है सीसीटीवी कैमरा

सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए आमजनता को जागरूक करने वाला पुलिस विभाग स्वयं के पुलिस कालोनी में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा पाया है. उक्त पुलिस कालोनी में करीब 450 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी परिवार के साथ निवास कर रहे हैं. सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से नकाबपोश लुटेरे का सुराग लगाने में पुलिस का पसीना छूट जा रहा है.

रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है

सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि लूट की कोशिश की सूचना पर आरक्षक के घर गए थे. मां बेटी से कई बार घटना के संबंध में पूछताछ की गई. वे हर बार अलग अलग बात कह रहे हैं. आरक्षक को रिपोर्ट लिखाने कहा गया था. वह रिपोर्ट लिखाने नहीं आया है.

कार की टक्कर से 15 फीट उछलकर गिरे प्रापर्टी डीलर, गंभीर

बिलासपुर. मार्निंगवाक पर निकले प्रापर्टी डीलर को पीछे से तेज रफ्तार में चल रही कार के चालक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. कार की टक्कर से 15 फीट ऊपर उछलकर गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.

सिवल लाइन पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर को उसलापुर प्रकृति विहार निवासी प्रापर्टी डीलर रवि सिंह सुबह 7 बजे घर से मार्निंगवाक पर निकले थे. उसलासपुर स्मार्ट सिटी में वे दोस्त से मोबाइल में बात करते हुए सड़क किनारे पैदल जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से उसलापुर ब्रिज की ओर से आ रही बेलगाम तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार के चालक ने  जबरदस्त टक्कर मार दी और भाग निकला. कार की टक्कर से रवि सिंह 15 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरे, जिससे उनके सिर, पैर, हाथ चेहरे में गंभीर चोट आई है. उनके दोस्त स्मार्ट रोड पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी. वे कार रोककर पास में गए तो रवि सिंह गंभीर रूप से घायल होकर पड़े हुए थे. उन्होंने तत्काल उन्हें इलाज के लिए निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.

साधारण धारा लगाकर खानापूर्ति

सड़क दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कार चालक खतरनाक तरीके से चलाते हुए जानबूझकर जबरदस्त टक्कर मारकर भागते नजर आ रहा है. पीड़ित पक्ष ने फुटेज सहित कार चालक का नाम तक पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. उसके बाद भी पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर साधारण बीएनएस की धारा 125 ए, 281 के तहत जुर्म दर्ज कर खानापूर्ति कर ली गई है.

पार्टनरशिप में हाइवा खरीदने के नाम पर युवती से 17 लाख की ठगी 

बिलासपुर. तोरवा थाना क्षेत्र में पार्टनरशिप में हाइवा खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया वैशाली सिरामे, निवासी मधुसूदन हाईट्स, तोरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, उनके पड़ोस में रहने वाले सचिन मानिकपुरी जो कोल माइंस, कोरबा में कार्यरत है, उसके द्वारा कोल माइंस में हाइवा लगाकर अधिक लाभ अर्जित करने की बात कही गई. इसके बाद पार्टनरशिप में हाइवा खरीदने के नाम पर 17 लाख रुपए लिया गया. लेकिन हाइवा नहीं खरीदा गया और न ही रुपए वापस किया जा रहा है. प्राप्त शिकायत की जांच एसएसपी रजनेश सिंह व सीएसपी गगन कुमार को सौंपी गई. जांच में पता चला कि आरोपी द्वारा फर्जी वाहन विक्रय पत्र तैयार कर प्रार्थिया से 17 लाख रुपए ले लिया गया है. सीएसपी के त्वरित निर्देश पर थाना तोरवा में अपराध दर्ज कर तोरवा निवासी 28 वर्षीय सचिन कुमार मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया.