बिलासपुर- सिरगिट्टी। औद्योगिक परिक्षेत्र सिरगिट्टी स्थित मित्तल फर्नीचर कारखाने में मंगलवार को दोपहर हुए भीषण अग्निकांड में दो युवकों की मौत हो गई. इसमें से एक की आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर रूप से झुलसे सेल्सकर्मी को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : CG NEWS: धान खरीदी में लापरवाही बरतने 2 पटवारी निलंबित, आदेश जारी…

मंगलवार को सिरगिट्टी सेक्टर-डी स्थित मित्तल फर्नीचर के कारखाने में आग लगने के बाद कई बार विस्फोट हुआ जिससे आग और भड़क उठी. आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू में करने के लिए नगर निगम के दर्जनों दमकलों को देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने पर तिफरा निवासी मजदूर अभिजीत सूर्यवंशी उर्फ आयुष (20 वर्ष), पिता घनश्याम सूर्यवंशी के आग से चारों ओर घिर जाने के कारण नहीं बच सका और उसकी जलने से मौके पर ही मौत हो गई. आग की लपटों के बीच बाहर निकला महिमा नगर सिरगिट्टी निवासी रितेश शुक्ला (23 वर्ष), पिता अशोक शुक्ला को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसकी भी रास्ते में ही मौत हो गई. इस घटना के बाद सुरक्षा मानकों की अनदेखी, अवैध भंडारण और उद्योग विभाग की अनुमति को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

सात घंटे तक डटे रहे परिजन : घटना के बाद मृतकों के परिजन व स्थानीय नागरिक मुआवजे की मांग को लेकर घंटों घटनास्थल पर डटे रहे. विरोध प्रदर्शन बिल्हा कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू और पार्षद पुष्पेंद्र साहू के नेतृत्व में किया गया. लगभग सात घंटे चले तनावपूर्ण माहौल के बाद कारखाना प्रबंधन, पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बनी. इसके बाद प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का चेक तथा संस्कार के लिए 25-25 हजार रुपए नकद दिया गया.

बालक टेबल टेनिस रैंकिंग चैंपियनशिप 28 को

लोरमी। जिला बालक रैंकिंग टेबल टेनिस चैंम्पियनशिप का आयोजन 28 दिसम्बर रविवार को विकासखण्ड खेल केन्द्र लोरमी में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित है. स्पर्धा का आयोजन मुंगेली जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा किया जा रहा है. स्पर्धा के अंतर्गत 13 वर्ष, 15 वर्ष एवं 17 वर्ष से कम जूनियर बालक उम्र के सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.

स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी पुरस्कार प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. स्पर्धा में भाग लेने के लिए आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी प्रतिभागियों को लाना अनिवार्य है . प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शाम 4.30 बजे होगा . प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो को संस्था के सौजन्य से एडवांस ट्रेनिंग देकर राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने तैयार किया जाएगा.

ऑटो चालक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सड़क किनारे सवारी उतार रहे ऑटो चालक पर चाकू से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोनी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नरेश कुमार साहू ने 17 दिसम्बर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मदनपुर रतनपुर में रहता है. आटो चलाने का काम करता हैं 16 दिसम्बर को नेहरू चौक से शाम 7 बजे सवारी लेकर वापस रानीगांव जा रहा था. शाम 7.30 बजे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के गेट के सामने कोनी पहुंचकर सवारी उतारने लगा. उसी समय एक अज्ञात मोटर सायकल का चालक पीछे से वहां आया और अचानक प्रार्थी को गालीगलौज करते हुए चाकू से उसके पीठ के दाहिने ओर मारकर भाग गया.

रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के बाद सोहराज सोनवानी 19 साल निवासी छोटी कोनी के पास से एक लोहे का धारदार चाकू व बाइक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

कुल उत्सव में कवि सम्मेलन आयोजित करने पर उठे सवाल

बिलासपुर। वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार और ज्ञानपीठ सम्मानित कवि विनोद कुमार शुक्ल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दिए जाने के दिन अटल बिहारी वाजपेयी विवि में आयोजित कुल उत्सव विवादों में घिर गया है. एक ओर पुलिस ग्राउंड में मंगलवार रात मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास का वृहद कवि सम्मेलन शोक स्वरूप स्थगित कर दिया गया, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय में आज बुधवार को कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित क ठहाके लगाए गए.

प्रोटोकॉल जारी होने के बावजूद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शोक को देखते हुए कार्यक्रम में शामिल न होकर संवेदनशीलता दिखाई, जबकि विवि प्रशासन ने दूसरे ही दिन यह आयोजन कर दिया, इससे उस पर मंच प्रेम और हठधर्मिता का आरोप लगा है. कथक नृत्य से शुरू होकर हंसी-ठिठोली के साथ समाप्त कार्यक्रम में कुलपति प्रो. वाजपेयी कार्यक्रम का पूरा आनंद लेते नजर आए. छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत समेत अन्य छात्रों इस आयोजन को संवेदनहीनता बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई और कुलपति से सार्वजनिक माफी की मांग की है.

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की होड़, नहीं मिली नहीं मिली आपत्ति

बिलासपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है. 24 दिसंबर 2025 को जारी डेली बुलेटिन के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों से कुल 3214 नाम जोड़ने के दावे प्राप्त हुए, जबकि नाम विलोपन की कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई. प्रशासन ने पात्र मतदाताओं से तय अवधि में दावा-आपत्ति दर्ज कराने की अपील की है.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आदेश पर जिले में विशेष गहन ने पुनरीक्षण 2026 की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है. 1 जनवरी 2026 के आधार पर तैयार मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात दावा-आपत्ति की अवधि 23 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है, जो 22 जनवरी 2026 तक चलेगी. इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 24 दिसंबर 2025 का डेली बुलेटिन जारी किया गया.

बुलेटिन के अनुसार, राजनीतिक दलों की ओर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कुल 3214 दावे प्राप्त हुए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा 1813 तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 1401 दावे प्रस्तुत किए गए हैं. अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों से किसी प्रकार का दावा अथवा आपत्ति दर्ज नहीं की गई है. गौरतलब है कि इस दिन नाम विलोपन फॉर्म -7 से संबंधित कोई भी दावा प्राप्त नहीं हुआ. साथ ही प्रारूप प्रकाशन से पूर्व न तो नाम जोड़ने और न ही नाम हटाने के लिए कोई आवेदन दर्ज किया गया. प्रारूप प्रकाशन के बाद भी आम मतदाताओं की ओर से फॉर्म – 6, 6ए अथवा फॉर्म-7 के माध्यम से कोई प्रत्यक्ष दावा-आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है.

सिम्स का महिला प्रसूति विभाग होगा हाईटेक

बिलासपुर. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लक्ष्य (लेबर रूम क्वालिटी इम्प्रूवमेंट इनिटिएटिव ) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के महिला एवं प्रसूति रोग विभाग का व्यापक उन्नयन किया जाएगा. इस योजना के तहत सिम्स में आधुनिक लेबर ऑपरेशन थिएटर, दो नई सोनोग्राफी मशीन तथा एक कार्डियोटोकोग्राफी (सीटीजी ) यह सभी मशीनो की सुविधा उपलब्धता के लिए अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति के सतत एवं निरंतर प्रयासों से संभव हो पा रहा है. जिससे प्रसव सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा. ‘लक्ष्य’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसव कक्ष एवं लेबर ओटी का 80 से 90 बिंदुओं पर गहन परीक्षण किया जाता है. इसमें स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, उपकरणों की उपलब्धता, प्रशिक्षित स्टाफ, दवाइयाँ, नवजात पुनर्जीवन सुविधा, आपातकालीन प्रबंधन और सम्मानजनक मातृत्व देखभाल जैसे मानकों का मूल्यांकन शामिल होता है. कार्डियोटोकोग्राफी (सीटीजी) मशीन की सहायता से नवजात शिशु की हृदय गति एवं माता के गर्भाशय संकुचन की निरंतर निगरानी संभव होगी . जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं की समय रहते पहचान कर उचित उपचार किया जा सकेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लागू ‘लक्ष्य’ योजना का उद्देश्य प्रसव एवं प्रसवोत्तर अवधि के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार कर मातृ मृत्यु, नवजात मृत्यु, जटिलताओं एवं मृत शिशु जन्म की घटनाओं में कमी लाना है. यह योजना विशेष रूप से रक्तस्राव, प्री- एक्लेम्पसिया / एक्लेम्पसिया, अवरुद्ध प्रसव, संक्रमण तथा नवजात श्वास कष्ट जैसे प्रमुख स्वास्थ्य जोखिमों की रोकथाम पर केंद्रित है.

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, चक्काजाम

लोरमी। लोरमी मुंगेली मुख्य मार्ग पर ग्राम बंधवा में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. प्रशासन के द्वारा तात्कालिक सहायता राशि दिए जाने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बंधवा निवासी उषा बाई पति बंशीलाल उम्र 55 वर्ष ग्राम बंधवा में ही मुख्य मार्ग में निवास करती है. वह दोपहर को लगभग साढ़े 3 बजे अपने घर से सड़क के उस पार पानी भरने के लिए गई थी. वह पानी लेकर सड़क कॉस कर ही रही थी कि खरीदी केंद्र से धान भरकर लोरमी से मुंगेली की ओर जा रहे ट्रक ने महिला को चपेट में ले लिया. जिससे वह ट्रक के नीचे चक्के में दब गई और मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद वहां एकाएक भीड़ एकत्रित हो गई, गुस्साए ग्रामीणों ने घटना के बाद लोरमी-मुंगेली मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस ने हालात को संभालने का प्रयास किया और तत्काल घटना की सूचना प्रशासन को दी. तुरंत एसडीए अजीत पुजारी मौके पर पहुंचे औ परिजनों से बात की, उसके बा प्रशासन की ओर से एसडीएम 25000 रूपये तत्कालिक क्षतिपू सहायता राशि प्रदान की और परिजन को बताया कि बताया कि प्रकरण व चालान पेश होने के बाद कोर्ट का ज आदेश होगा वह मुआवजा राि प्रदान किया जाएगा उसके बा परिजन और ग्रामीण माने औ चक्काजाम समाप्त किया.

युक्तियुक्तकरण के बाद पदभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

बिलासपुर। शिक्षक युक्तियुक्तकरण को करीब छह माह हो गए है . इसके बाद भी जिले के 11 शिक्षकों ने नए स्कूलों में अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है. जबकि उनका अभ्यावेदन अमान्य घोषित हो चुका है. ऐसे शिक्षकों के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसलिए जेडी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जांच दल का गठन किया है. जिसका जिम्मा डीईओ और बीईओ को सौंपा गया है. इससे पदभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है.

शासन के आदेश पर जिले में जून माह में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया. इसमें शहर और आसपास के स्कूलों में आवश्यकता से अधिक पदस्थ शिक्षकों को शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय स्कूल में भेजा गया. जिले में करीब साढ़े सात सौ शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया. इसके खिलाफ कई शिक्षक हाईकोर्ट गए. वहां से कई को राहत मिली. वहीं जिला और संभाग स्तरीय कमेटी के समक्ष भी उन्होंने इसमें जिले के मिडिल स्कूल के 11 शिक्षकों को राहत नहीं मिली. उनका आवेदन अमान्य कर दिया गया. इसके बाद भी उन्होंने युक्तियक्तकरण के छह माह बाद भी नए स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं दी है.

शासन के आदेश पर उनका वेतन पहले से रोका जा चुका है. इसके बाद भी शिक्षक नए स्कूल में उपस्थित दर्ज नहीं करा रहे है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए जेडी आरपी आदित्य ने संभाग के पदभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश डीईओ और बीईओ को सौपा है. उसके खिलाफ ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं जा रही है. जिसमें उनकी नौकरी भी जा सकती है.

पुलिस की धौंस दिखाने वाला पार्किंग संचालक गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस का नाम लेकर आमजन को धौंस दिखाने वाले कार पार्किग संचालक के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. तोरवा पुलिस ने बताया कि 22 दिसम्बर की सुबह तोरवा थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास कार पार्किंग संचालक राजकुमार उर्फ राजू यादव के द्वारा कार पार्किंग की बात पर आमजन में पुलिस से पहचान होने का रौब दिखाकर अनावश्यक परेशान किया जा रहा था. शिकायत मिलने पर तोरवा पुलिस के द्वारा कार पार्किग संचालक राजकुमार उर्फ राजू यादव 59 साल निवासी महामाया मंदिर गणेश नगर चुचुहियापारा के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H