Bilaspur News Update : बिलासपुर। विद्या समीक्षा केंद्र एप वीएसके के पंजीयन को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल की नाराजगी के बाद जिला शिक्षा विभाग ने भी सख्ती दिखाई है। इसमें 4 हजार से अधिक शिक्षकों का वेतन इस महीने नहीं बनाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को लिखे पत्र में साफ कहा है, जिन शिक्षकों ने अब तक वीएसके में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनको इस महीने की सैलरी नहीं मिलेगी। सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है कि ऐसे शिक्षकों का वेतन आहरण ना करें। कलेक्टर के निर्देश से बीईओ पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। डीईओ ने अपने पत्र में साफ लिखा है, अपडेशन में हो रहे विलंब को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है।

जिले के जिला शिक्षा अधिकारी विजय तांडे ने राज्य शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए जिले के बीईओ को पत्र लिखकर व्हीएसके पोर्टल में 100% पंजीयन, उपस्थिति एवं आपार आईडी निमार्ण को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की हिदायत दी है। डीईओ ने साफ लिखा है कि वीएसके में शत-प्रतिशत पंजीयन और अपार आईडी का कार्य पेंडिंग होने की स्थिति में वेतन नहीं मिलेगा। ऐसे शिक्षकों को इस महीने का वेतन आहरण ना करने की हिदायत भी दी है।

डीईओ ने पत्र में लिखा है, स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक, व्याख्याता, प्राचार्य की ऑनलाइन उपस्थिति व्हीएसके पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। बार-बार निर्देश के बाद भी व्हीएसके पोर्टल में पंजीयन की गति अत्यन्त धीमी है।

मुख्य सचिव करेंगे इसकी समीक्षा : डीईओ द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि 02 फरवरी 2026 को आयोजित कलेक्टर कंफ्रेन्स में मुख्य सचिव, द्वारा व्हीएसके पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन, उपस्थिति की समीक्षा की जाएगी। डीईओ ने सभी बीईओ को हिदायत दी है कि मुख्य सचिव के कांफ्रेंस से पहले पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए। जारी पत्र में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से दोटूक कहा गया है, 27 जनवरी 2026 तक प्रत्येक विद्यालय शत प्रतिशत शिक्षकों का व्हीएसके पोर्टल में पंजीयन एवं विद्यालय में उपस्थित छात्र, छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।

चांटीडीह बस्ती में हिन्दू सम्मेलन आज

बिलासपुर। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के अवसर पर चांटीडीह बस्ती में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग संघ चालक डॉ राजकुमार सचदेव, मुख्य अतिथि रजककार बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक व विशिष्ठ अतिथि प्रीति दुबे और अध्यक्षता पं श्यामकांत उपाध्याय करेंगे। इस अवसर पर भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटय मंचन का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक लक्षमण रजक, सहसंयोजक विष्णु यादव, अनिल गुप्ता, भुवनेश्वर प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुशील जायसवाल, योगेश रजक है।

पुलिस हुई हाईटेक, बहाना नहीं बना पाएंगे बीट प्रभारी

बिलासपुर। अब डिजिटल माध्यम से पुलिसिंग की शुरूआत की जा रही है। इसके लिए विभाग ने एक एप लांच किया है। एप का क्यूआर कोड संवदेनशील इलाके में भेजा जाएगा। बीट प्रभारी वहां जाकर कोड की स्केनिंग करेगा, जिससे अधिकारियों को जानकारी हो जाएगी कि बीट प्रभारी वहां गया हुआ है।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में बीट प्रणाली से पुलिसिंग हो रही है, किन्तु कई बार बीट प्रभारी अपने बीट में नहीं जाते हैं। जिससे क्षेत्र से है। सूचना संकलन नहीं हो पाता इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति नहीं हो पाती है। अब पुलिस ने बीट प्रणाली का हाईटेक बनाते हुए डिजिटल रूप दिया जा रहा है। विभाग के द्वारा एक एप बनाया गया है। जिसका क्यूआर कोड संवेदनशील एरिया के दुकानों में लगाया जाएगा। बीट प्रभारी वहां जाकर स्केनिंग करेंगे। जिससे क्षेत्र के थानेदार व राजपत्रित अधिकारियों को एप के माध्यम से जानकारी हो जाएगी कि बीट प्रभारी अपने बीट में गया है। बीट में पुलिसकर्मियों के जाने से क्षेत्र में होने वाले गतिविधियों की जानकारी हो पाएगी।

इसके अलावा पुलिस की उपस्थित दर्ज होगी। कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक डिविजन कोतवाली क्षेत्र में लागू किया जा रहा है। आने वाले समय में इसे पुरे जिले और फिर प्रदेश में लाग करने की तैयारी है।

तीन हिस्ट्रीशीटर से लाखों का मोबाइल जब्त

बिलासपुर। एसईसीआर की आरपीएफ टीम ने तीन हिस्ट्रीशीटर आरोपियों को पकड़कर लाखों मोबाइल जब्त किया है। मंडल स्तर पर गठित विशेष टास्क टीम द्वारा लगातार निगरानी, गश्त तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दादर से गोंदिया तक सफर कर रहे एक यात्री का आईफोन चोरी हो गया, जिसकी सूचना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज भी चेक किए गए। इसमें तीन संदिग्ध मनीष कुमार 22 वर्ष, अरियन नोनिया 19 वर्ष एवं देवराज चौधरी 18 वर्ष के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी देवराज चौधरी के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यात्रा के दौरान स्टेशन प्लेटफॉर्म पर भीड़ का फायदा उठाकर आईफोन की चोरी की थी। बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 1,10,000 रुपये है। पकड़े गए तीनों आरोपी आदतन चोर हिस्ट्रीशीटर हैं तथा इनके विरुद्ध पूर्व में स्थानीय पुलिस, शासकीय रेल पुलिस गोंदिया एवं जीआरपी नागपुर में मोबाइल चोरी से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को बरामद चोरी की संपत्ति सहित आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु शासकीय रेल पुलिस के सुपुर्द किया गया।

होटल की आड़ में गांजा बेचने वाला युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। होटल की आड़ में गांजा बेचने वाले युवक को पकड़कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोनी टीआई भावेश शेंडे को सूचना मिली पौंसरा बाजारपारा निवासी रोशन उर्फ छोटू तिवारी पिता स्व. राजकुमार तिवारी 38 साल होटल की आड़ में पुड़िया बनाकर गांजा बेच रहा है। उन्होंने होटल में दबिश देकर उसे पकड़कर 2 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जुआ खेलते पकड़े गए 3 जुआरी

बिलासपुर। पुलिस ने जुआ खेलते तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरकण्डा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली मोपका कुटीपारा में जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करते हुए जुआ खेलते आयुष घोरे पिता रामसनेही टिकरापारा मन्नू चौक, शुभम गोदरे पिता रामप्रसाद देवरीखुर्द गदा चौक, मोहम्मद अकील पिता मोहम्मद रफीक देवरीखुर्द बुटापारा को पकड़ लिया। वहीं अन्य जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। जुआरियों के पास से 5 हजार 600 रुपए जब्त किया गया है।