Bilaspur News Update : बिलासपुर. सिविल लाइन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों में दबिश दी. स्पा सेंटरो में चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत 36 मॉल स्थित एक्वा स्पा, व्यापार विहार के एसीसी स्पा, भारतीय नगर के दर्शना स्पा, मैग्नेटो के पास एलिमेंट्स स्पा और महाराणा प्रताप चौक स्थित एक्वा-2 स्पा की सघन जांच की गई. जांच के दौरान इन स्पा सेंटरों में अनियमित गतिविधियां पाए जाने पर पुलिस ने स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें अविनाश लहरे, ऋषभ सारथी, मोहम्मद मोइन खान, मनीष जोशी और अमन सेन शामिल हैं. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.

ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन होंगे शहर के तीन सेक्टर

बिलासपुर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में यातायात पुलिस बिलासपुर ने बड़ा कदम उठाया है. शहर के तीन प्रमुख सेक्टरों-अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड, कांत वर्मा मार्ग तथा महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक को “ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन” के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस अभियान को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करते हुए आगामी एक माह तक इन क्षेत्रों में विशेष निगरानी एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी. यातायात पुलिस, जिला प्रशासन और  नगर निगम के संयुक्त समन्वय से यह अभियान संचालित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य स्मार्ट सिटी की तर्ज पर यातायात व्यवस्था को सरल, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है. अभियान के तहत अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड तक मुख्य मार्ग पर यातायात में बाधा बनने वाले सभी अवैध अतिक्रमण हटाए गए.

सिर्फ कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा अभिायन

पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद आगामी कार्ययोजना के तहत पूरे शहर को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर क्रमशः सभी क्षेत्रों को “ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन” के रूप में विकसित किया जाएगा. यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान सिर्फ कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जनजागरूकता, सुधारात्मक प्रयास और सतत निगरानी के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था को स्थायी रूप से बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर जारी रहेगा.

एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे ने बताया कि अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैण्ड तक लेफ्ट साइड का आज अतिक्रमण हटाया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. आम नागरिकों से अपील है कि इस मार्ग पर से अतिक्रमण हटा ले वरना कार्रवाई की जायेगी. 

नशे के सौदागर को 10 साल कैद, 1 लाख जुर्माना

बिलासपुर. कोर्ट ने नशे के सौदागर को 10 साल कैद और 1 लाख रुपए जुर्माना पटाने की सजा सुनाई है. 22 जून 2023 को सिविल लाइन थाना के एएसआई राजेश्वरधर दीवान को सूचना मिली कुदूदण्ड गायत्री मंदिर के पास हरिकृष्ण प्रधान के किराए के मकान में रहने वाला धन्नू उर्फ गुरूदयाल कश्यप नशीले इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है. उन्होंने मौके पर दबिश देकर धन्नू को पकड़कर 6400 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया था. जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार 500 रुपए थी. एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विवेचना के बाद चालान कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने आरोप सिद्ध होने पर आरोपी धन्नू उर्फ गुरूदयाल कश्यप को 10 साल कठोर कारावास व 1 लाख रुपए जुर्माना पटाने की सजा सुनाई है.

क्रिकेट सट्टा : खाईवालों के घरों में पुलिस ने दबिश

बिलासपुर. लंबे अरसे से क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले शहर के खाईवालों के घरों में पुलिस ने दबिश. इस दौरान 2 से 3 खाईवालों को पकड़ा गया है. पुलिस की कार्रवाई से खाईवालों में हड़कंप मच गया है. एसएसपी रजनेश सिंह ने आगामी आईपीएल के पूर्व शहर में संगठित रूप से क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों की जन्म कुंडली तैयार कर सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार को पृथक से टीम बनाकर खाइवालों के घर में दबिश देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएसपी परिहार ने मंगलवार को अलग-अलग थानों के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर शहर में क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले खाई वालों के घर में दबिश दी. पुलिस की एकाएक करवाई से शहर के खाईवालों में हड़कंप मच गया. कई खाईवाल शहर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने तीन चार खाई वालों को पकड़कर उनसे पूछताछ करने में लगी हुई है. एसएसपी सिंह ने कहा सीएसपी सिविल लाइन को टीम बनाकर शहर में क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.