Bilaspur News Update: बिलासपुर. पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में नये कुलपति के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि, आगरा में कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर (डॉ.) वीरेंद्र कुमार सारस्वत को नियुक्त किया गया है. उनके चयन से प्रदेश की उच्च शिक्षा में नवाचार, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और गुणवत्ता आधारित शिक्षा की दिशा में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद की जा रही है.
मालूम हो कि, इन्हें 30 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है जिनमें से 11 वर्ष प्रोफेसर के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने 6 शोधार्थियों को पीएच.डी. प्रदान कराई है, और 6 और का कार्य प्रगति पर है. जहां 38 उच्च कोटि के शोधपत्र प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हैं वहीं 5 पेटेंट प्राप्त हुए हैं.


नक्शे के विपरित निर्माण पर आर्किटेक्ट का लाइसेंस निलंबित
बिलासपुर. अवैध निर्माण पर नगर पालिक निगम ने कार्रवाई करते हुए संबंधित प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट विकास सिंह का लाइसेंस सस्पेंड कर एक साल के लिए उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.
नगर निगम द्वारा बिना अनुमति एवं नियम विरूद्ध अवैध निर्माण पर जिम्मेदारी तय करते हुए पहली बार आर्किटेक्ट के खिलाफ कार्रवाई की है. यह प्रदेश की पहली कार्रवाई है, जिसमें आर्किटेक्ट को जिम्मेदार मानते हुए निगम ने एक नजीर पेश की है.
इंजीनियर विकास सिंह नगर निगम में लायसेंस क्रमांक 234 के माध्यम से पंजीकृत है. विकास सिंह द्वारा ऑनलाइन प्रपोजल 11209 के माध्यम से महक आहूजा के ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रकरण प्रस्तुत किया गया था. जिसमें उनके द्वारा भवन के निर्माण का सुपर विजन कार्य करने के संबंध में सहमति एवं शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया था.
उक्त निर्माण में आर्किटेक्ट विकास सिंह द्वारा सुपर विजन करने का शपथ पत्र देने के बावजूद स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किया गया जो कि आर्किटेक्ट द्वारा प्रस्तुत सुपरविजन सहमति / शपथ पत्र का स्पष्ट उल्लंघन है.. इस पर विकास सिंह को क्रमशः 26 जून 2025 एवं 16 जुलाई 2025 को नोटिस जारी की गई थी, जिसके बादआर्किटेक्ट विकास सिंह के लाइसेंस को निलंबित करते हुए एक साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है. इस दौरान विकास सिंह द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले मानचित्र के स्वीकृति संबंधित कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
किसान से 10 हजार की वसूली करने वाला हवलदार सस्पेंड
बिलासपुर. किसान से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने हवलदार बलराम विश्वकर्मा को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है. दरअसल, बिल्हा पुलिस ने बीते 19 जुलाई को ग्राम केसला के मावली मंदिर के पास फड़ लगाकर जुआ खेल रहे आरोपियों पर कार्रवाई की थी. मुखबिर की सूचना पर फड़ में दबिश के दौरान पांच आरोपी जुआ खेलते पाए गए. उनके पास से ताश पत्ती और चार हजार रुपए बरामद कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. मामले में बाइक खड़ी कर खेत गए किसान रवि कौशिक को आरोपी बनाया था.
किसान रवि प्रकाश कौशिक ने एसएसपी रजनेश सिंह से शिकायत में बताया कि 10 हजार रुपए लेकर भी उसे आरोपी बना दिया है, थाने लेकर जाने के बाद उससे 20 हजार रुपए की डिमांड की गई, जिस पर उसने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई. तब उससे 10 हजार रुपए देने कहा था.
27 को रद्द रहेगी गेवरा और कोरबा पैसेंजर
बिलासपुर. उरगा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके कारण 27 जुलाई को बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर और बिलासपुर- कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के उरगा स्टेशन पर उरगा – कोरबा बायपास लाइन के मध्य इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य हेतु आवश्यक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इस ब्लॉक के फलस्वरूप सत्ताइस जुलाई को दो जोड़ी मेमू ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगी.
इस कार्य के कारण 27 जुलाई को गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 68732 बिलासपुर- कोरबा मेमू पैसेंजर और गाड़ी संख्या 68731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
तखतपुर नगर में सदियों तक नहीं रहेगी पेयजल की समस्या: विधायक धर्मजीत
तखतपुर. भीषण गर्मी में भी तखतपुर नगर को पेयजल के लिए किसी की मोहताजी नहीं होगी. तखतपुर नगर की आने वाली पीढ़ियां सदियों तक इस प्रोजेक्ट को याद कर वर्तमान जनप्रतिनिधियों की कार्य कुशलता को याद करेगी. उक्त उद्गार विधायक धर्मजीत सिंह ने तखतपुर नगर में खुड़िया से पानी लाए जाने के अमृत मिशन 2.0 के 47 करोड़ 19 लाख कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए.
तखतपुर नगर पालिका क्षेत्र में अमृत मिशन 2.0 के तहत 47.19 करोड़ के भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ-साथ महतारी घाट एवं बस स्टाप 1.24 करोड़, विद्युत पोल विस्तार 35.83 लाख, वार्ड 12 शा. मिडिल स्कूल चार अतिरिक्त कक्ष 28 लाख का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ.
अमृत मिशन योजना में तीन बड़ी पानी टंकी कृषि उपज मंडी, बेलसरी वार्ड 15 एवं नया बस स्टैंड के पीछे तैयार की जाएगी. 59 किलोमीटर पाइप लाइन का विस्तार होगा. इस योजना के तहत 5500 घरों में पेयजल का हाउस कनेक्शन जोड़ा जाएगा.
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़: दो आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख की संपत्ति जब्त
पेंड्रा. जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से साढ़े पाँच किलो चाँदी, सवा तोला सोना, 43,500 रुपए नगद चोरी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल, बड़ा हैंड कटर सहित करीब 8 लाख की संपत्ति जब्त की है.
मामले में पुलिस टीम की जाँच में यह खुलासा हुआ कि थाना गौरेला के न्यायालय तिराहा के पास 5-6 मार्च 2025 की दरम्यानी रात शिव प्रसाद पेंद्रो के सूने मकान में हुई चोरी तथा 15-16 जून 2025 को सारबहरा फाटक के पास स्व. शंकर कुशवाहा के सूने मकान में हुई चोरी की घटनाओं में उक्त आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है.
इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की पतासाजी की जा रही है. आरोपियों से लगभग 5.6 किलो चाँदी के जेवरात, सवा तोला सोना, 43,500 नगद तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन ( एक अपाचे मोटरसाइकिल ), बड़ा हैंड कटर, बर्तन आदि मिलकर लगभग आठ लाख रुपए मूल्य का बरामद किया गया हैं.
खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने दुकानों की जांच
मुंगेली. जिले में खाद्य सामग्रियों में मिलावट रोकने एवं नकली खाद्य सामग्रियों के रोकथाम के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य दुकानों की जांच की गई.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुष्पा खाखा एवं अजीत बघेल ने बताया कि मुंगेली एवं लोरमी विकासखण्ड के विभिन्न खाद्य दुकानों का औचक निरीक्षण कर वैष्णव मिष्ठान भण्डार मुंगेली, जायसवाल खोवा भण्डार फास्टरपुर, विहान स्वीट्स एण्ड डेयरी लोरमी एवं सौर्य डेयरी झाफल लोरमी का औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच हेतु लूज पनीर, लूज पेड़ा एवं लूज खोवा का सैंपल लिया गया है.
उक्त खाद्य सामग्री को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर में प्रेषित किया जायेगा तथा गुणवत्ता जांच में अमानक घोषित किये जाने पर निर्माता फर्म आदि पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए नकली व मिलावटी खाद्य सामग्रियों के रोकथाम के लिये विभाग द्वारा आगे सतत् जांच जारी रहेगी.