Bilaspur News Update : बिलासपुर. सारनाथ एक्सप्रेस के पहिए को आज यानि एक दिसंबर सोमवार से लेकर 2026 के फरवरी माह तक तीन माह के लिए अलग-अलग दिनों में रोक दिया जाएगा. इसके कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इस रूट पर चलने वाली एक बरौनी एक्सप्रेस है जो प्रयागराज तक जाती नहीं है. वहीं नौतनवा एक्सप्रेस साप्ताहिक चलती है, जिसमें कंफर्म बर्थ मिलना भी काफी मुश्किल है.

Bilaspur News Update

दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रेन है. इसमे सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ प्रयागराज और बनारस जाने वालों की होती है, जिसकी वजह से साल के पूरे 365 दिन जनरल कोच के साथ स्लीपर और एसी कोच में भी वात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाती है.

छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस वर्तमान में बिलासपुर के बजाय दुर्ग से रवाना होकर रायपुर, भाटापारा होते हुए उसलापुर से सीधे निकाली जा रही है. सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ और रेलवे को राजस्व देने वाली दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने उत्तर भारत में कोहरे के कारण अलग-अलग दिन में रद्द करने का आदेश दे दिया है. इसकी वजह रेल प्रशासन ने आगामी दिनों में कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन में परेशानी को बताया है. रेलवे के अनुसार 15159 छपरा से दुर्ग के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 14 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रोकी जाएगी. इसमें 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 24, 27, 29 और 31 दिसंबर को, जनवरी माह में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 को, फरवरी माह में 2, 4, 7, 9, 11, 14 तारीख को ट्रेन रद्द की जाएगी. इन तिथियों को छोड़कर सारनाथ अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी.

इसके अलावा छपरा से दुर्ग की तरह 15160 दुर्ग से उसलापुर होकर छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द किया गया है। इसमें 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 दिसंबर को, जनवरी माह में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 को, फरवरी माह में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15 तारीख को रद्द की जाएगी।

अमीन की भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को व्यापमं ने जारी किया ड्रेस कोड

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 7 दिसंबर को बिलासपुर सहित प्रदेश के 16 जिलों में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। पूरे प्रदेश में 2.30 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इसमें शामिल होने के लिए आवेदन किया है। अकेले बिलासपुर में 38 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा केन्द्र के रूप में बिलासपुर को चुना है। इसके लिए जिले में 126 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। व्यापम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस परीक्षा के निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षार्थियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।

व्यापम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का अनिवार्य रूप से अवलोकन कर लें ताकि उन्हे परीक्षा दिवस को कोई असुविधा न हो। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फिस्किंग एवं फोटो युक्त पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। चूंकि यह परीक्षा 12 बजे प्रारंभ हो रहा है। अतः मुख्य द्वार प्रातः 11.30 बजे बंद कर दिया जावेगा।

अभ्यर्थी इसका रखे ध्यान

हल्के रंग के आधी बाही वाले कपडे पहनकर परीक्षा देने आये। काले, गहरे, नीले, हरे हरे जामुनी, मैरून बैतानी रंठा व गहरे चॉकलेटी रंग का कपडे पहनना वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति है। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतारकर सुरक्षा कमी से जांच कराना होगा। स्वेटर हंतु हल्के रंग एवं आधे बाह का बंधन नहीं होगा। धार्मिक एवं सास्कृतिक पोशाक वाले अन्याथीयें को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करण होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। फुटवियर के रूप में चप्पल पहने। कार में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।

युवती से अनाचार का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। मंदबुद्धि के गर्भवती होने पर सनसनी फैल गई। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने अनाचार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कोटा टीआई तोप सिंह नवरंग ने बताया, क्षेत्र की रहने वाली एक मंदबुद्धि युवती अपने पिता के साथ रहती है। रिश्तेदार व आसपास के लोगों ने उसको जांच कराई, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। परिजन ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 15 अगस्त को घोंघाडीह निवासी शंकर कुरें शराब पीकर उसके साथ अनाचार किया। उसके बाद मंदबुद्धि का फायदा उठाकर लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 69 के तहत शंकर कुरें को गिरफ्तार कर लिया है।

परिचित बनकर महिला से 7 लाख 94 हजार रुपए की आनलाइन ठगी

बिलासपुर। एक महिला को फोन कर उनका परिचित बनकर एटीएम कार्ड, आधार कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर 7 लाख 94 हजार रुपए की आनलाइन ठगी कर ली गई है। पुलिस अपराध कायम कर जांच में जुट गई है। सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि मिशन हास्पिटल के सामने अकबर चाल निवासी कमलेश टण्डन पत्ति मधुप टण्डन भोपाल में एफसीआई में काम करने के दौरान एचटी चेलानी से जान पहचान थी। विगत दिनों उनके मोबाइल पर अनजान मोबाइल नंबर से फोन कर अपने आपको एचटी चेलानी बताते हुए पैसे की मांग की गई। टण्डन ने 3 बार में फोन पे माध्यम से उनके बताए गए बैंक खाते में 2 लाख 94 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद मोबाइलधारक ने पैसा लौटाने की बात कहते हुए उनसे एटीएम कार्ड, आधारकार्ड की गोपनीय जानकारी ले ली। उसके बाद उनके बैंक से पैसा ट्रांसफर कर लिया। टण्डन से कुल 7 लाख 94 हजार रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर मोबाइलधारक एचटी चेलानी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

गांजा पिलाने को लेकर विवाद दो पक्षों के बीच मारपीट

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन क्षेत्र के साईं मंदिर के पास गांजा पिलाने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी। मारपीट में घायल युवक सड़क किनारे पड़ा रहा, जबकि उसका साथी वीडियो में कुछ लोगों के नाम लेकर मारपीट की वजह समझाने की कोशिश करता नजर आया। वीडियो के वायरल होने के बाद इसे लेकर शहर में दिनभर चर्चा होती रही। कुछ लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही तारबाहर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेलवे क्षेत्र में नशे का कारोबार : रेलवे क्षेत्र के आसपास नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। यहां गांजा, नशीली टेबलेट सहित अन्य चीजें खुलेआम ठेला व खोमचों पर बिकती है। पुलिस के द्वारा इन पर कार्रवाई नहीं करने से इनके हौसले बुलंद हैं। आसानी से मिलने के कारण युवाओं से लेकर बच्चे तक नशा करने लगे हैं। नशे में युवक इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों से छेड़छाड़ व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।