Bilaspur News Update : बिलासपुर. जंगल में पानी भरे गड्ढे में गिरकर हाथी के शावक की मौत के मामले में हाईकोर्ट संज्ञान लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है. चीफ जस्टिस की डीबी में राज्य शासन ने शपथपत्र पेश कर बताया कि, प्रदेश भर के वन क्षेत्र में जो खुले कुएं हैं, उन्हें दो साल में पूरा बंद कर दिया जाएगा. इनकी पहचान की जा रही है. पानी भरे गड्ढे और सूखे कुओं में गिरकर हाथियों की मौत के मामलों पर पहले हुई सुनवाई में राज्य शासन ने प्रस्तुत जवाब में कहा था कि, प्रदेश के वन क्षेत्रों में लगभग 20 हजार खुले गड्ढे और कुएं मौजूद हैं. कोर्ट ने इन जल निकायों से वन्य प्राणियों को सुरक्षित रखने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी शपथपत्र के रूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर ने डिवीजन बेंच को बताया था कि, बलौदाबाजार जिले के बार नवापारा अभयारण्य के ग्राम हरदी में तीन हाथी और उनका शावक सूखे कुएं में गिर गए थे. उन्हें जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति, जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी…

हाईकोर्ट ने यह भी सवाल किया कि ऐसे सूखे कुओं और गड्डों को कवर करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. आज चीफ जस्टिस व् जस्टिस बीडी गुरु की डीबी में हुई सुनवाई में राज्य शासन की ओर से एक शपथपत्र पेश किया गया. इसमें बताया गया कि, हमने जो पहले प्रदेश में बीस हजार कुओं की बात कही थी वह एनवायरमेंटल एक्टीविस्ट की रिपोर्ट के आधार पर थी. अभी हम कुओं की पहचान कर रहे हैं. हस्तक्षेपकर्ता नितिन सिंघवी की ओर से कहा गया कि, जितने कुओं की जानकारी मिल रही है उन्हें बंद भी करते जान चाहिये.
वन विभाग पर नाराजगी
पूर्व में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि वन विभाग के पास प्रदेश में जल निकायों की व्यवस्थित निगरानी और जोखिम-मानचित्रण तंत्र का अभाव है. क्षेत्रीय कर्मचारी, विशेष रूप से बीट और रेंज स्तर पर, अक्सर अपर्याप्त संसाधनों और उपकरणों के कारण इन आपात स्थितियों पर तुरंत प्रतिक्रिया देने में असमर्थ रहते हैं. कोर्ट ने कहा कि हाथियों के बच्चों की बार-बार होने वाली मौतें वन्यजीव संरक्षण प्रयासों में गंभीर कमी को उजागर करती हैं.
हाथियों की सुरक्षा
हाईकोर्ट ने पहले ही कहा था कि खुले गड्डे, सूखे कुएं और अन्य जल निकायों की पहचान कर उन्हें कवर करना, चेतावनी संकेत लगाना और नियमित निरीक्षण करना अनिवार्य है. इसके अलावा, वन क्षेत्रों में आपातकालीन बचाव उपकरण और प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए शासन को ठोस और प्रभावी कदम उठाने होंगे.
20 लाख रुपए की ठगी के आरोपी की व्यापारियों ने की पिटाई
बिलासपुर. 20 लाख रुपए की ठगी के आरोपी की व्यापारियों ने जमकर पिटाई की. कोरबा के इस जालसाज ने खुद को बिल्डर बताकर 10 से अधिक लोगों से ठगी की थी. उसने नकली चेक देकर लाखों का सामान खरीदा. पीड़ितों की शिकायत पर जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो व्यापारियों ने पकड़कर पीटा, इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. व्यापारियों के हंगामे के बाद केस दर्ज किया गया. कथित बिल्डर की पिटाई का वीडियो सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. कोरबा निवासी उज्ज्वल विश्वास ने खुद को बिल्डर बताया. उसकी पहचान जरहाभाठा में दीपक एंटरप्राइजेज के संचालक विशाल पमनानी से हुई. 2 अगस्त को वह ग्राहक बनकर विशाल की दुकान पर गया था. उसने 89 हजार 400 रुपए कीमत का बिजली का सामान खरीदा. उसने ऑनलाइन पेमेंट करने का वादा कर धोखा दिया. जब पेमेंट फेल हो गया, तो उसने एचडीएफसी बैंक का चेक दिया. विशाल ने जब चेक बैंक में लगाया, तो खाते में रकम न होने के कारण बाउंस हो गया.
कॉलेज छात्रा के दैहिक शोषण मामले में युवक पर जुर्म दर्ज
बिलासपुर. इंस्टाग्राम में दोस्ती कर छात्रा को शादी करने इस्टाग्राम का झांसा दिया और घर आकर शारीरिक संबंध बनाया. इसका उसने अभद्र वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर उसका दैहिक शोषण करने लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा की यदुनंदन नगर निवासी गौरव सिंह ठाकुर के साथ मार्च 2024 में इंस्टाग्राम में दोस्ती हुई. इसके बाद गौरव ने छात्रा के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. 6 दिसंबर 2024 को बातचीत के दौरान गौरव को छात्रा के घर पर अकेले होने की जानकारी मिली तो वह छात्रा के घर में पहुंच गया. इस दौरान झांसा देकर छात्रा से संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद छात्रा को वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते हए ब्लैकमेल करने लगा.
गांजा के लिए ग्राहक तलाशते युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने 5.590 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. सिरगिट्टी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, मां मरीमाई मंदिर के पास एक व्यक्ति के हाथ में काले रंग का बैग है. उस बैग में गांजा है, जिसे वह बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंच गई और तरूण सिंह अर्गल उर्फ रितीक 23 साल, निवासी चकबतरा, थाना मोहद, जिला भिण्ड, मध्यप्रदेश को पकड़ लिया. उसके बैग से 5.590 किलो गांजा कीमत 66000 रुपए जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


