बिलासपुर. इलेक्ट्रिक बसों की खरीद और संचालन के लिए निविदा मार्च, 2024 में ही जारी करने के बाद भी छत्तीसगढ़ में सिटी बस सेवा शुरू नहीं हो पाई. हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान राज्य शासन की ओर से बताया गया कि बसें जल्द ही लाकर संचालन किया जाएगा.
कोर्ट ने प्रकरण को मॉनिटरिंग के लिए रखकर सितंबर में सुनवाई तय कर दी है. बिलासपुर सहित प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था सही न होने पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि ऐसा प्रतीत होता है, बिलासपुर जिले के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों के लिए नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद और संचालन तक सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई में शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में शहरी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली वर्ष 2013-2014 में शुरू की गई थी. कुल 451 बसें 70 शहरों-कस्बों में संचालित करने के लिए खरीदी गई, जिससे 9 शहरी समूह बनते हैं. ये 9 समूह रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, कोरिया, सरगुजा और बस्तर थे.


ऑनलाइन यूपीआई के जरिए पेमेंट कर धोखाधड़ी
बिलासपुर. एक युवक ने मेडिकल स्टोर में मेडिसीन की खरीदी की और ऑनलाइन यूपीआई के जरिए दुकानदार को पेमेंट किया. और मोबाइल में ऑनलाइन भुगतान होना दिखाया. लेकिन दुकानदार के खाते में पेमेंट की गईरकम नहीं आई और न ही मैसेज, तब दुकानदार को ठगे जाने का पता चला. पुलिस ने अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
मोपका राधा विहार नहर रोड निवासी चंद्रकांत साहू का बैमा नगोई रोड खमतराई चौक में छत्तीसगढ फार्मेसी नाम से मेडिकल स्टोर है. उसकी दुकान में 4 जुलाई की रात नौ बजे के आसपास एक व्यक्ति दवाई खरीदने आया. उसने 17 सौ रूपए की दवाई ली. उसके बाद ऑनलाइन यूपीआई के जरिए पेंमेंट का किया, और अपने मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान होना दिखाया. फिर वहां से चला गया. जब दुकानदार ने ऑनलाइन मैसेज देखा तो उस व्यक्ति का पेमेंट खाते में नहीं आया. तब दुकान संचालक चंद्रकांत साहू ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि उस व्यक्ति ने ओम मेडिकल देवनंदन नगर, ओम प्राविजन बहतराई रोड और जय चंडी मेडिकल स्टोर प्रगति विहार में इस तरह की ठगी की है. इस घटना की रिपोर्ट मेडिकल स्टोर संचालक ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई. सरकंडा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपी का पता लगाया और तन्मय देवांगन पिता लोमेश देवांगन 25 वर्ष सूर्या विहार को गिरफ्तार किया उसके खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

तेज रफ्तार ट्रक ने गाय को कुचला, मौत
बिलासपुरः रतनपुर रोड पर मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने गाय को कुचल दिया, इसमें उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. कोन्नी पुलिस के अनुसार गतौरी ओवरब्रिज के नीचे आज दोपहर रतनपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 10-8832 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक गाय को कुचल दिया. इसमें गाय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक टुक लेकर भाग निकला. घटना की रिपोर्ट गौ सेवक पीयूष शुक्ला ने कोनी थाने में दर्ज कराई है. कोनी पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.
खेत में करंट की चपेट में आए युवक की मौत
विलासपुर. खेत में लगाए गए करंट को चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पचपेड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोकड़ी के रहने वाले प्यारे मोहन गादार, पिता मुकुंदा यादव 40 वर्ष ने अपने गीत में फररल को जानवरों से बचाने के लिए तार के जरिए बिजली करंट फैला कर रखा था, इसकी चपेट में आने से युवक पंकज कुमार जगत की मौत हो गई. पचपेडी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की. जांच में यह तथ्य सामने आया कि प्यारे मोहन ने बिजली तार बिछाकर रखा था, जिसकी चपेट में आने से पंकज कुमार जगत की मृत्यु हुई. जांच में मामाला गैर इरादतन हत्या पाया गया. पचपेड़ी पुलिस ने प्यारे मोहन यादव के खिलाफ धारा 105 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.
महिला दुकानदार से की मारपीट, जुर्म दर्ज
बिलासपुर. दुकान में रखा सामान निकाल कर खाने से मना करने पर एक युवक ने महिला दुकानदार की पिटाई कर दी. कोटा पुलिस के अनुसार ग्राम जोगीपुर की रहने वाली पूर्णिमा राज किराना दुकान चलाती है. कल शाम वह दुकान में थी, उसी समय उमरमरा का रहने वाला यशवंत श्याम शराब के नशे में आया और दुकान में रखे सामान को खुद ही निकालकर खाने लगा, जब उसे मना किया गया तो उसने महिला दुकानदार को गाली देते हुए उसके साथ मारपीट की. कोटा पुलिस आरोपी यशवंत श्माम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
कुछ जगह भारी बारिश की चेतावनी
बिलासपुर. मानसून की सक्रियता प्रदेश के जिलों में एक बार फिर बढ़ने लगी है, न्यायधानी सहित संभाग के जिलों में लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. आगामी 24 जुलाई से प्रदेश के उत्तरी एवं मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. 22 जुलाई को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रायपुर में रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग व बस्तर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश हुई है. जबकि बस्तर जिले में कुछ जगह भारी बारिश हुई है.