बिलासपुर। लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन के 56 वें दिन भी धरना जारी रहा. और आंदोलन में शामिल लोगों ने गरीबों का घर उजाड़कर गार्डन बनाए जाने का नारेबाजी कर विरोध जताया.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : दिल्ली जाएंगे सीएम साय… बेमेतरा में कांग्रेस की आज पदयात्रा… राजधानी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन… पढ़ें और भी खबरें

धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि, गरीबों को बेघर करके विकास का जश्न मनाया जाए, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गरीबों के हित के लिए कांग्रेस – संघर्ष करेगी. कहा, हम हमेशा गरीबों के साथ खड़े हैं. जब रोड और रास्ता बन चुका है, तो अब गरीबों का मकान तोड़कर कॉम्प्लेक्स और गार्डन बनाना न्यायसंगत नहीं है.

कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ेगी. गरीबों का मकान तोड़कर पिकनिक स्पॉट बनाना गलतः आंदलनकारी महिलाओं ने कहा कि गरीबों का मकान तोड़कर पिकनिक स्पॉट बनाए जाने का आखिर दम तक विरोध करेंगे. एनएसयूआई के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि, यह सरकार अब भगवान को भी नहीं छोड़ रही है और अपनी विफलताओं के लिए चूहों को बदनाम कर रही है.

शिक्षकों ने स्कूल छोड़कर किया धरना-प्रदर्शन

बिलासपुर। शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने, प्रथम नियुक्ति सेवा की गणना करने, टेट की अनिवार्यता समाप्त करने तथा वीएसके एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की बाध्यता को खत्म करने की मांग को लेकर शिक्षक एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. इस दौरान शिक्षकों ने स्कूल छोड़कर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद भी उनकी मांगों के पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जिले के शिक्षक एकदिवसीय हड़ताल पर रहे. इस दौरान शिक्षकों ने स्कूलों का बहिष्कार किया. वहीं स्थानीय कोन्हेर गार्डन में वेतन विसंगति सहित लंबित मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इसमें फेडरेशन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि, यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन और व्यापक रूप दिया जाएगा.

शिक्षकों ने कहा कि उनकी चार सूत्रीय मांगें कोई नई नहीं हैं, बल्कि यह उनका संवैधानिक अधिकार है. चुनाव से पूर्व केंद्र में भाजपा द्वारा वेतन विसंगति दूर करने की गारंटी दी गई थी, लेकिन प्रदेश में सरकार बने दो वर्ष बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ. शासन की वादाखिलाफी से शिक्षक वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. डीएससी ऐप के माध्यम से निजी मोबाइल की अनिवार्यता समाप्त कर उपस्थिति के लिए शासन द्वारा अलग से डिवाइस उपलब्ध कराने की मांग की गई.

निजी मोबाइल से उपस्थिति लेना शिक्षकों की निजता का हनन बताया गया. साथ ही शिक्षकों पर थोपी गई टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग उठाई गई और कहा कि राज्य सरकार को इस पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए. सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए तथा पूर्व सेवा की गणना कर समस्त लाभ देने की मांग की गई.

आरोपी को संरक्षण देने वाला सहयोगी गिरफ्तार

बिलासपुर। विशेष अभियान में थाना कोटा पुलिस को एक और सफलता मिली है. अपराध करने वाले आरोपी को संरक्षण देने, उसका साथ देने एवं पुलिस को सूचना न देकर गुमराह करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

मामले में पहले ही नाबालिग अपहृत बालिका को बरामद कर मुख्य आरोपी बसंत रात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था. प्रकरण की विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी बसंत रात्रे को संजय रात्रे द्वारा संरक्षण दिया जा रहा था.

आरोपी संजय रात्रे ने अपराध में सहयोग करते हुए पुलिस को सूचना नहीं दी तथा जानबूझकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. थाना कोटा पुलिस ने तुर्काडीह प्रायमरी स्कूल के पीछे, थाना कोनी क्षेत्र में दबिश दी गई. जहां से आरोपी संजय रात्रे 30 वर्ष निवासी ग्राम लिम्ही को गिरफ्तार किया गया.

क्रिकेट सट्टा खिलाने वाला फरार सटोरिया गिरफ्तार

बिलासपुर। क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले फरार सटोरिये को पुलिस ने नेहरू चौक में घेराबंदी कर पकड़ा है. पकड़े गए सटोरिये से पुलिस ने दो मोबाइल व दो हजार बरामद किया है.

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी को सूचना मिली कि आयुष अग्रवाल महाराणा प्रताप चौक व व्यापार विहार के आसपास घूम घूम कर मोबाइल की मदद से क्रिकेट सटटा खिला रहा है. सूचना पर आरोपी को महाराणा प्रताप चौक के पास रोका गया तो वह भागने लगा. उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया.

आरोपी के मोबाइल को चेक करने पर क्रिकेट सटटा खिलाए जाने की बात सही साबित हुई. इस पर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया. एक अन्य आरोपी सैंकी सलूजा फरार था. वह भी आरोपी के साथ मिलकर ऑनलाइन सटटा खिलाता था.

कागजों में धान, लेकिन गोदाम से नदारद, राइस मिल पर गिरी जांच की गाज

बिलासपुर। सिरगिट्टी स्थित अमरनाथ एग्रो प्रोडक्ट्स राइस मिल में प्रशासन की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया. जांच में मिल परिसर में अव्यवस्थित ढंग से धान भंडारण, स्टॉक रजिस्टर व आवश्यक दस्तावेज अपडेट नहीं पाए गए. भौतिक सत्यापन में 11,443 बोरी धान की कमी सामने आई. संदेहास्पद गतिविधियों को देखते हुए विद्युत खपत की जानकारी भी लिया जा रहा है.

सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित अमरनाथ एग्रो प्रोडक्ट्स राइस मिल में प्रशासनिक जांच के दौरान गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, दो खाद्य निरीक्षक, पटवारी एवं नागरिक आपूर्ति निगम के कमर्चारियों की संयुक्त टीम ने मिल परिसर में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मिल परिसर में भारी मात्रा में धान बेतरतीब ढंग से रखा गया था, जिसके कारण जांच दल को सत्यापन में दो दिन का समय लगा.

मिल प्रबंधन द्वारा वर्तमान विपणन वर्ष में विभिन्न समितियों से लगभग 59 हजार 500 क्विंटल धान प्राप्त होने की जानकारी दी गई थी. वहीं, जांच के दौरान लगभग 5,000 क्विंटल चावल का मिलिंग कार्य किया जाना पाया गया. भौतिक सत्यापन के बाद राइस मिल में कुल 11,443 बोरी धान की कमी पाई गई, जिससे बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है.

बिजली खपत की मांगी गई जानकारी : मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार द्वारा कायर्पालन यंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को पत्र लिखकर मिल की पिछले दस दिनों तथा पिछले एक माह की विद्युत खपत की जानकारी मांगी गई है, ताकि मिलिंग गतिविधियों का वास्तविक आकलन किया जा सके.

अशांति फैलाने वाले तीन गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना कोनी क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में तीन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. मारपीट के एक मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद प्रार्थी एवं महिला गवाहों को धमकाने और विवाद करने पर पुलिस ने आरोपियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को प्रार्थी सुशीला चौहान, निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी बिरकोना ने रिपोर्ट दर्ज कराया. उसने बताया कि उनके घर के सामने रहने वाली काजल तिवारी के यहां कुछ संदिग्ध युवक आए हुए थे. इस पर प्रार्थी एवं मोहल्ले की अन्य महिलाएं पूछताछ के लिए वहां पहुंचीं. इसी दौरान काजल तिवारी आवेश में आ गई और महिलाओं को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी. विरोध करने पर प्रार्थी के साथ मारपीट की गई, जिससे उसके चेहरे एवं गले में चोटें आईं.

मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है. 17 जनवरी को विवेचना के दौरान आरोपी काजल तिवारी, उसके साथी रितेश यादव एवं संजय उर्फ सोनू मरावी द्वारा प्रार्थी एवं महिला गवाहों को पुनः धमकाने तथा विवाद करने की सूचना मिली. गंभीर घटना की आशंका को देखते हुए कोनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

कोनी में लूटपाट के फरार दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में अधेड़ से लूटपाट करने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोनी क्षेत्र में 14 जनवरी की रात 10:30 बजे तामेश्वर सोनी मार्क अस्पताल से बाइक में घर जा रहा था. वह फॉरेस्ट कार्यालय कोनी के पास पहुंचा ही था कि तीन लड़कों ने उसे रोक लिया और लिफ्ट मांगने का इशारा किया. उसने जैसे ही गाड़ी धीमी की लड़कों ने बाइक का हैंडल पकड़कर उसे गाड़ी सहित गिरा दिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पर्स में रखा 11000 रुपए सहित अन्य सामान छीन लिया और भाग गए.

मामले में 16 जनवरी को संदेही लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू (22 साल) निवासी इमलीभाटा को गिरफ्तार कर लिया. उसने घटना को अपने दो साथियों कुलदीप वंशकार (20 वर्ष) और श्रवण उर्फ नानू कौशिक (19 वर्ष) निवासी इमलीपाठा सरकंडा के साथ मिलकर अपराध कायम करना स्वीकार कर लिया. प्रार्थी द्वारा आरोपियों की शिनाख्ती की गई. आरोपी लक्ष्मण उर्फ छोटू वंशकार को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा जा चुका है. प्रकरण के दो अन्य फरार आरोपी कुलदीप व श्रवण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

चना- मुर्रा बेचने वाली के घर से एक लाख चोरी

बिलासपुर। चांटीडीह इलाके में सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरकंडा पुलिस के अनुसार चांटीडीह निवासी इतवारा बाई पति राजेंद्र यादव 60 वर्ष चना-मुर्रा बेचने का काम करती है. वह 15 जनवरी को सुबह 7 बजे घर में ताला लगाकर चना-मुर्रा बेचने चली गई. इसी दौरान सूने मकान के ताला व कुंड़ी को तोड़कर कोई घर में घुसा और 1 लाख 15 हजार रूपए व पांच चूड़ी चोरी कर ले गया.

इस मामले में सरकंडा पुलिस ने पतासाजी शुरू की. संदेह के आधार पर हरिशचंद्र देवांगन उर्फ हरि 32 वर्ष, बलौदा जिला जांजगीर-चांपा हाल मुकाम नंदेश्वर मंदिर के पास चांटीडीह को पकड़ा और पूछताछ की गई. जिसमें उसने चोरी करना कबूल किया. और उसके पास से चोरी की पूरी रकम व चूड़ी जब्त की गई. सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.