Bilaspur News Update: बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हेमूनगर से 86 सिलेंडर जब्त किए हैं। इस मामले में दो आरोपी, अजय मेघानी और सुनिल थावरानी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दोनों आरोपी घरेलू सिलेंडर को महंगे दामों पर बेच रहे थे। पुलिस ने कुल 2.23 लाख मूल्य के सिलेंडर जब्त किए हैं और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है।

प्रिंसिपल से शिकायत करने पर छात्र की बेल्ट-डंडे से पिटाई

प्रिंसिपल से शिकायत पर छात्र के साथ युवकों ने हाथ मुक्का, बेल्ट, डंडे से जमकर मारपीट कर दी है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मोपका रामकृष्ण नगर निवासी आशीष कुमार टंडन पिता रेशमलाल टण्डन लोयेला स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है। क्लास में पढ़ने वाला आर्यन टंडन स्कूल में उनका बुक, बैग गिराकर और लंच के समय गाली गलौज कर परेशान कर रहा था। आशीष ने एक सप्ताह पहले उसकी प्रिंसिपल से शिकायत की थी, जिस पर प्रिंसिपल ने दोनों को बुलाकर समझाइश दी थी। 25 नवंबर को शाम 7 बजे वह अपने दोस्त शुभ शर्मा, आदि वर्मा, सौर्य कुरेलियाके साथ गुलाबनगर हनुमान मंदिर के पास ग्राउंड में घूम रनेलेसी दौरान आर्यन अपने साथी विकास यादव, सत्य प्रकाश शास्त्री, जुनैद अली आए और बोले तुम प्रिंसिपल के पास जबरदस्ती शिकायत क्यों किए थे कहकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का, बेल्ट, डंडा से जमकर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने छात्र आशीष कुमार टंडन की रिपोर्ट पर सभी मारपीट करने वालों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 3, 5, 351, 2 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

बिलासपुर में अब तक 28,031 मीट्रिक टन धान की खरीदी

प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत बिलासपुर जिले के उपार्जन केंद्रों पर अब तक 28,031 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसका मूल्य लगभग 87 करोड़ रुपये है। रोज़ाना 2,000 से अधिक किसान उपार्जन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बुधवार को कुल 1,857 किसानों से 8,131 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई और किसानों को उनके धान के भुगतान की प्रक्रिया भी जारी है। आज के लिए अनुमानित 1,999 किसान धान बेचने के लिए उपार्जन केंद्रों पर पहुंचेंगे, जिनकी कुल आवक लगभग 8,968 मीट्रिक टन होने का अनुमान है।

दुकानदारों से साढ़े सात लाख का अवैध संग्रहित धान जब्त

कम दाम में किसानों से खरीदकर अपने गोदामों व संस्थानों में छिपाकर रखा गया 244 क्विंटल धान जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए धान की बाजार कीमत साढ़े सात लाख बताई गई है। जिला प्रशासन द्वारा बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी 7 लाख रुपये कीमती 6 सौ बोरी अवैध संग्रहित धान जब्त किया गया था।

बिचौलियों पर जिला प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा को प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम ने छापामार अभियान चलाकर पांच संस्थानों से 244 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। उक्त धान बिचौलियों द्वारा अपने गोदामों व संस्थानों में 533 बोरियों में भरकर रखा गया था। जब्त धान की कुल कीमत 7 लाख 44 हजार रुपये बताई गई है। छापामार कार्रवाई के दौरान रूपचंद किराना स्टोर्स से 113 बोरी, बरतोरी के का पारी, कोटा का गुप्ता से 110 बोरी, रतनपुर के गंगाराम नामक व्यक्ति से 77 बोरी और रानीगांव के दुर्गा ट्रेडर्स से 115 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किया गया है।

कलेक्टर ने अनोखे अंदाज में किया बीएलओ का सम्मान

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बेलपान की बीएलओ दशमत ध्रुव को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अनोखे अंदाज में सम्मानित किया। कलेक्टर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और पुरस्कार स्वरूप परिवार सहित मॉल में पसंदीदा फिल्म दिखाने और लंच का आयोजन कराया। बीएलओ दशमत ध्रुव ने निर्धारित समय सीमा के भीतर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया था, जिससे उन्हें यह सम्मान मिला।