Bilaspur News Update : बिलासपुर। अटल बिहारी बाजपेयी यूनिर्वसिटी कैम्पस में गिट्टी खाली करने के दौरान हाइवा का डाला बिजली के तार से टकरा गया, इससे धमाके के साथ हाइवा में भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, दमकल के पानी से आग पर काबू पाया गया है।


कोनी टीआई भावेश शेंडे ने बताया कि अटल यूनिर्वसिटी कैम्पस में प्रशासनिक भवन के लिए कंट्रक्शन का काम चल रहा है। 22 जनवरी की दोपहर 2 बजे हाइवा क्रमांक सीजी 10 बीजे, 4727 का ड्राइवर शबीर कुमार आजाद गिट्टी लेकर आया। कैम्पस के खाली मैदान में ड्राइवर गिट्टी खाली करने के लिए डाला ऊपर उठा रहा था। इसी दौरान डाला हाईटेंशन बिजली तार से टकरा गया। आवाज होने से आनन फानन में ड्राइवर गाड़ी से नीचे कूद गया। इसी दौरान इंजन में धमाका के साथ आग लग गई। देखते ही देखते हाइवा भीषण आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर कोनी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम दमकल लेकर कैम्पस पहुंच गई। बिजली सप्लाई बंद करने के बाद टीम दमकल के पानी से आग बुझाने में जुट गई। घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग से हाईवा जलकर खाक हो गया है। कोनी पुलिस मामले में आगजनी कायम कर जांच कर रही है।
दंपती सहित 4 तस्कर गिरफ्तार, 13 किलो गांजा जब्त
बिलासपुर। दो बाइक में गांजा बिक्री करने जा रहे दंपती सहित 4 लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। उनके पास से 13 किलो गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजा की कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ठाकुर को सूचना मिली कि कुछ लोग दो बाइक में कोटा की ओर से भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर श्री ठाकुर ने स्टाफ के साथ कोटा मार्ग पंडरापथरा के पास घेराबंदी की। इसी दौरान दो बाइक में महिला सहित चार लोग बोरी रखकर जाते दिखे। पुलिस ने सड़क पर खड़े होकर रूकने का इशारा किया तो दोनों बाइक चालक रफ्तार तेज कर भागने लगे। पुलिस ने आधा किलो मीटर दूर तक पीछा कर बाइक सवार लोरमी निवासी गजेन्द्र कुमार खत्री पिता तेजमल खत्री 38 साल, नीरज उर्फ मोन्टू पिता मानिकदास मानिकपुरी 24 साल, मंगलू राम साहू पिता छोटेलाल साहू 32 साल, सरस्वती पति मंगलूराम साहू को पकड़कर बोरी की तलाशी लेने पर अलग अलग पैकेट में 13 किलो गांजा मिला। जब्त गांजा की कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा, दोनों बाइक जब्त कर चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
अश्लील फोटो अपलोड करने वाला गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस ने सोशल मीडिया में अश्लील फोटो अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मस्तूरी पुलिस के अनुसार, साइबर टीम लाइन पोर्टल में नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो अपलोड किया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से अश्लील फोटो अपलोड करने वाले मस्तूरी नेतानगर निवासी अभय कैवर्त पिता संतोष कैवर्त 24 साल को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है।
खेलो इंडिया के कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन
बिलासपुर। भारत सरकार के खेलो इंडिया प्रोजोक्ट के अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारियों को बीते चार माह से वेतन नहीं मिला है। इससे कर्मचारीयों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगर जनवरी माह का भी वेतन नहीं मिला तो 5 माह बीत जाएगा। पीड़ित कर्मचारी उच्च अधिकारियों को लगातार गुहार लगा रहे हैं, मगर इस ओर अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
भारत सरकार की महत्वकांक्षी खेलो इंडिया योजना में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ी तैयार करने कर्मचारियों को रखा गया है, ताकि वे यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार कर सके। मगर खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी जिन कर्मचारीयों को दी गई है, उन पर ही ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अभी तक इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक को भी पत्राचार नहीं किया गया है। कर्मचारी जब भी अधिकारियों के समक्ष वेतन की मांग करने जाते हैं, उन्हे कुछ दिनों का अश्वासन देकर टाल दिया जाता है। करोड़ों रूपए के बजट वाले खेल विभाग में कर्मचारियों को देने के लिए ही राशि नहीं निकल रही बल्कि प्रशासन प्रचार-प्रसार व अन्य कार्यक्रर्मो में लाखों रूपए खर्च कर देता है।
इंदू चौक की दो और दुकानों में शटर उठाकर चोरी
बिलासपुर। इंदू चौक के दो और दुकानों का शटर उठाकर चोरों ने नकद पार कर दिया था। उसी दिन महाराणा प्रताप चौक व अग्रेसन चौक के आगे दो दुकानों में चोरी की गई थी। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पा रही है।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, परसदा रामावेली निवासी प्रेम कुमार वाधवानी पिता नंदलाल वाधवानी इंदू चौक में आटो मोबाइल व स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। उनके बगल में राजकुमार छगानी की शिव सक्ती लुब्रीकेंटस की दुकान है। 20 जनवरी की रात 9.45 बजे दोनों व्यापारी दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने दोनों दुकानों के शटर उठाकर गल्ले से 10 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया है। 21 जनवरी को सुबह 9.30 बजे दोनों व्यापारी दुकान खोलने आए तो चोरी की जानकारी हुई। ज्ञात हो कि 20 जनवरी की रात ही महाराणाप्रताप चौक स्थित इलेट्रिक दुकान व पुराना बस स्टैण्ड रोड स्थित दुल्हा साहब दुकान का शटर उठाकर गल्ले से नकद रकम चोरी कर ली गई थी। सीटीटीवी में चार युवक चोरी करते नजर आ रहे हैं। फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


