Bilaspur News Update : बिलासपुर। पुरानी रंजिश के चलते दो बदमाशों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। दो साल पहले हुए आपसी रंजिश में हुई हत्या का बदला लेने के मकसद से ही दो युवकों ने मिलकर युवक की हत्या की है। हत्या की खबर आग की तरह फैली और क्षेत्र में सनसनी मच गई है।

शुक्रवार की शाम 6.30 बजे जूना बिलासपुर के युवक सानू खान उर्फ अमन उम्र 26 साल पिता इकबाल खान को जान गंवानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि आरोपी विकास तिवारी और सैफ खान द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पहले दोनों ने प्लानिंग कर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सानू को पचरी घाट में बने जलसंसाधन विभाग द्वारा बनाए गए बैराज के पास बुलाया। इसके बाद मौका पाकर सानू को चाकू से गोद डाला और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक वह बेहोश हो गया था। परिजनों ने उसे सिटी कोतवाली ले जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उसे सीधे सिम्स ले जाने के लिए कह दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पचरी घाट के पास हत्या होने की खबर आग की तरह फैली और आसपास के लोगों में सनसनी मच गई। पुलिस हत्या के आरोपियों को 3 घंटे बाद भी नहीं खोज सकी। बताया जा रहा है कि मृत युवक और आरोपियों के घर के बाहर पुलिस ने पहरा लगा दिया है। परिजनों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया था, रात 10 बजे तक परिजन और युवक थाने में बैठे रहे।

यूजीसी बिल के विरुद्ध सर्व सवर्ण समाज का भारत बंद और विरोध प्रदर्शन कल

बिलासपुर। यूजीसी बिल के विरोध में सर्व सवर्ण समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इसके विरोध में 1 फरवरी को भारत बंद और विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। यूजीसी कानून के विरोध में समग्र सवर्ण समाज की बैठक गुरुवार को कान्यकुब्ज भवन में हुई। इसमें सभी ब्राम्हण समाज के अतिरिक्त अग्रवाल समाज, पूज्य सिंधी समाज, गुजराती समाज, महाराष्ट्रियन समाज, तेलगू समाज, क्षत्रीय समाज के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि यूजीसी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक जरूर लगा दी है परन्तु इस एक्ट का विरोध करते रहना है जब तक कि इसे वापस नहीं लेती है। इसके लिए 1 फरवरी को भारत बंद एवं 2 फरवरी सोमवार को 12 बजे दोपहर देवकीनंदन चौक पर एकत्र होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विभिन्न प्रतिनिधियों ने एक मत होकर सर्व समाज के संज्ञान में लाया जा रहा है कि पीड़ित शोषित वर्ग को सरकार संविधान के द्वारा पर्याप्त संरक्षण दे रही है संविधान में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पर्याप्त नियम है। शिक्षा संस्थानो में इस कानून से जाति भेद को बढ़ावा मिलेगा। जिससे समाज में वैमन्यस्ता बढ़ेगी एवं बच्चों के शिक्षा पर असर पड़ेगा। सरकार की यह बात की सबका साथ सबका विकास इसके विरुद्ध है एवं केन्द्रीय सरकार इस पर पुनः विचार करे समता मूलक भारत के लिए यह बिल पूर्णतः वापस लें। बैठक में डा प्रदीप शुक्ला, अरविन्द दीक्षित, ज्ञान अवस्थी, मनोज तिवारी, अनिल तिवारी, राजेश शुक्ला, विक्रात तिवारी, सुनील सोन्यालिया, विनोद मेघानी, किशोर, पमनानी, प्रियंक परिहार, मोहन देव पुजारी, बी महेश, महेश दुबे टाटा सुरेन्द्र शर्मा, गुडडा तिवारी, गजेन्द्र श्रीवास्तव, बी के पान्डेय, गोपाल वेलाणी, राघवेन्द्र गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे । बैठक का संचालन पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने किया। बैठक में अजय जाजोदिया, मनीष अग्रवाल, जयश्री शुक्ला, अर्चना तिवारी, किरण बाजपेयी, ममता दुबे, किरण मिश्रा, राजीव अवस्थी, कृष्ण मोहन पाण्डेय, मनोज शुक्ला, दिव्य प्रकाश दुबे, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, रश्मि द्विवेदी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, अर्चना शुक्ला, लता मिश्रा, कमल बजाज, संतोष अग्रवाल, दयानन्द तीर्थानी, अतुल अवस्थी, अभिषेक शर्मा, गौरव तिवारी, अनुग्रह मिश्रा, श्याम मोहन दुबे, शक्ति सिंह ढाकुर, सुरेन्द्र गौरहा, विजय पाठक, जयेश तिवारी, प्रसुन्न सोनी, जगत सिंह राजपूत, प्रणव शर्मा, रोशन सिंह, लखन नागदेव, पवन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

आधार अपडेशन के लिए विशेष शिविर आज

बिलासपुर। भारतीय डाक विभाग, बिलासपुर संभाग द्वारा आम नागरिकों को आधार एनरोलमेंट एवं आधार अपडेशन की सुविधा उपलब्ध कराने 31 जनवरी को सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष आधार शिविरों लगाया जा रहा है। यह शिविर ग्राम पंचायत रतंगा मरवाही, वार्ड-43 आंगनबाड़ी केंद्र बूटापारा देवरीखुर्द (बिलासपुर), आंगनबाड़ी केंद्र जनकपुरी जमनीपाली, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल कसेर पारा सक्ती, ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर कुद्रिपारा बांकीमोंगरा, वार्ड-33 कम्युनिटी हॉल आईटीआई रामपुर कोरबा कोलरी, वार्ड-10 शासकीय विद्यालय बोंगापारा जांजगीर, वार्ड-02 आंगनबाड़ी केंद्र बसंतपुर डभरा में लगाया जा रहा है। इसी तरह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लिंगियाडीह बिलासपुर, आंगनबाड़ी केंद्र कर्मदी भैसमा एवं वार्ड-16 आंगनबाड़ी केंद्र कोहदिया कोरबा में शिविर लगेगा। शिविरों में आम नागरिक नया आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ पुराने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, बायोमेट्रिक अपडेट सहित अन्य आवश्यक सुधार एवं अपडेशन का कार्य करा सकेंगे।

गांजा बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। क्षेत्र में लंबे समय से नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सिविल लाईन व सिरगिट्टी क्षेत्र में चिल्हर गांजा बेचने पर कार्रवाई की है। इस दौरान आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के मिनी बस्ती में कई सालों से गांजा बेचने वाली महिला आरोपी केजा बाई पति छेदी खांडे, उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 200 ग्राम गांजा व श्रीमती जाहिरन बी पति हारून खान, उम्र 58 वर्ष से 220 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसी तरह सिरगिट्टी क्षेत्र के रहने वाले दो आरोपी राजू दास मानिकपुरी पिता अर्जुन दास मानिकपुरी, उम्र 55 वर्ष पर कार्रवाई करते हुए 570 ग्राम गांजा व यादव नगर तिफरा निवासी मन्नू यादव पिता महेश यादव, उम्र 26 वर्ष से 593 ग्राम गांजा बरामद कर लिया है। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार एंड टू एंड कार्रवाई करते हुए चिल्हर गांजा विक्रेता के सहारे मुख्य सप्लायरों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।