Bilaspur News Update : बिलासपुर. चकरभाठा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है. स्कूटी से नांदघाट जा रही युवती को दो अज्ञात बाइक सवारों ने हिरी माइन्स के ओरो होटल के पास रोकने की कोशिश की. युवती द्वारा स्कूटी नहीं रोकने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा क्षेत्र की रहने वाली कपिल नगर निवासी अनामिका तिवारी, पेट्रोल पंप में आपरेटर के रूप में कार्यरत हैं, गुरुवार दोपहर लगभग 12.30 बजे अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 22 टी 2773 से नांदघाट (बेमेतरा) जा रही थी.

घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश

बिलासपुर. मोपका के अरपा विहार में अधेड़ व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालत में घर के बेड पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि अधेड़ नशे का आदी था और पत्नी को नशे में मारपीट कर भगा दिया था. इस दौरान घर दो रहे थे. पत्नी के जाने के बाद नशे की हालत में वह दीवार पर अपना सिर मारता रहा और फिर बेहोश होकर सो गया. सुबह उसकी लाश मिली है. मामले में सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. 

सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका अरपा विहार में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर के भीतर बेड पर अधेड़ व्यक्ति का लाश संदिग्ध स्थिति में मिली. मृतक का नाम शंभू साहू है, वह आदतन शराबी था. परिजनों और पड़ोसियों की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर में चोट के निशान पाए गए, जिससे उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है. शुक्रवार को लाश कब्जे में लेकर पीएम कराया गया है.

पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. घटना स्थल की परिस्थिति को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. बताया जाता है कि शंभू साहू ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया. इसके बाद दुखी होकर दीवार पर सिर मारने लगा. इस दौरान घर पर दो बच्चे मौजूद थे. दोनों सहमें हुए घर के कोने में दुबके हुए थे. बेहोश होने के बाद शंभू बेड पर लेट गया. सुबह उसकी लाश मिली है.

लगातार दूसरे दिन मिली लाश

खास बात यह गुरुवार को जहां 2 मौत से शहर में दहशत है वहीं एक बार फिर सरकंडा क्षेत्र के घर पर अधेड़ की लाश मिलने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस पीएम के बाद घटना की असली वजह का खुलासा कर सकेगी.

सिर पर खून के निशान मिले हैं

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया  कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी, पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. देखने पर मृतक के सिर पर ब्लड के निशान थे. जिससे उसकी मौत हो सकती है. प्रारंभिक जांच के बाद शव का पीएम कराया गया है. घर में मौजूद बच्चों से पूछताछ जारी है.

ट्रेन में फर्जी ई-टिकिट के साथ पकड़ाया यात्री

बिलासपुर. अहमदाबाद एक्सप्रेस में टिकिट चेकिंग के दौरान एक यात्री को फर्जी ई-टिकिट के साथ सफर करते हुए पकड़ा गया है, जिसे यात्री ने स्टेशन में किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदा था. यात्री के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है. गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद से नागपुर, रायपुर, बिलासपुर होकर हावड़ा जाने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस में टिकिट चेकिंग के दौरान गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया. ड्यूटी कर रहे टीटीई इंद्रजीत ने दो यात्रियों को एक ही सीट पर दावा किए जाने की शिकायत पर जांच की तो मामला संदेहास्पद निकला. तत्काल सतर्कता बरतते हुए इंद्रजीत ने दोनों टिकिट को एचएचटी उपकरण से स्कैन कर सत्यापित किया, जिसमें एक टिकिट वास्तविक और दूसरा निष्क्रय पीएनआर के आधार पर तैयार किया गया फर्जी ई-टिकिट निकला.

पूछताछ में फर्जी ई-टिकिट रखने वाले यात्री ने बताया कि उसने नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति से टिकिट लिया था. जब यात्री ने टिकिट उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति से संपर्क करने कोशिश की, तो उसने मामला समझाते ही अपना मोबाइल बंद कर दिया. यह स्पष्ट संकेत है कि फ्लश्ड पीएनआर का उपयोग कर ई-टिकिट पीडीएफ को डिजिटल रूप से एडिट कर नकली टिकिट तैयार किया गया था. वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने इस प्रकरण की जानकारी लेने के साथ आवश्यक कार्रवाई करने जीआरपी और आरपीएफ को मामला सौंप दिया है. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए सीनियर डीसीएम ने सभी टीटीई और वाणिज्य कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने निर्देश जारी किया है. सभी को ऑनलाइन टिकिट सत्यापन, पीएनआर की एचएचटी से अनिवार्य जांच और फर्जी टिकिट मामलों में शून्य सहिष्णुता नीति अपनाने का कड़ाई से पालन करने कहा है.

महाराष्ट्र मंडल परिसर में हिंदू सम्मेलन आज

बिलासपुर. हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से पारिजात कॉलोनी महाराष्ट्र मंडल परिसर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है. आयोजन में अतिथि एवं मुख्य वक्ता गणेश राम साहू, दिलीप दिवाकर पात्रीकर एवं नीलांबरी दवे होंगे. यह सम्मेलन पारिजात कॉलोनी, पारिजात एक्सटेंशन, पारिजात शीला, पत्रकार कॉलोनी, श्री राम विहार कॉलोनी, गणेश हाईट, ओम रेसिडेंसी, गीतांजलि ऐनकॅलेव, पारिजात केसल, महिमा विहार, मगध नगर, अयोध्या नगर, देवेंद्र नगर, बाबजी पार्क, स्वर्ण जयंती नगर, अरिहंत हाइट के रहवासियो का संयुक्त आयोजन है.

बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 7 तक रहेगी रद्द

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों से गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस का संचालन 12 दिसम्बर से 7 जनवरी तक रद्द किया गया है. रेलवे द्वारा किस तकनीकी कारण से टाटानगर एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है. उसकी जानकारी नहीं दी गई है.