बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सेंदरी ग्राम पंचायत में देर रात तालाब का मेढ़ फूट गया. जिससे बारिश का जमा पूरा पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया. जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी देर से पहुंचे. जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
दरअसल कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी ग्राम पंचायत में बिलासपुर से रतनपुर जाने वाली मुख्य मार्ग पर बंधवा तालाब है. इस रोड में फोरलेन का निर्माण हो रहा है. इसलिए पानी के ठहराव के लिए तालाब के पास पुल का निर्माण किया गया है. रोड निर्माण में एनएच के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते तालाब के मेढ़ की मिट्टी भी काट दी गई.
बीते एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश की वजह से तालाब पूरी तरह भर गया था. गुरुवार की रात बारिश के चलते तालाब का मेढ़ फूट गया. जिससे पानी की तेज धार गांव तक पहुंच गई और घरों में घुस गई. ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे. उनके घर का राशन समेत अन्य सामग्री पानी में बर्बाद हो गया. सेंदरी गांव पूरा पानी-पानी हो गया है.
बताया जा रहा है कि संदेरी गांव में पानी भर जाने से करीब 17 घर प्रभावित हो गए. इन घरों में करीब 60 लोग निवास करते हैं. जो आधी रात को अपने-अपने घरों में ही फंस गए. तालाब फूटने और पानी घर में भर जाने से ग्रामीण काफी नाराज दिखे. जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों लगी, वो मौके पर पहुंच गए. लोगों की मदद से फंसे ग्रामीणों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
वहीं सूचना देने के बाद एएसपी सिटी उमेश कश्यप, एसडीएम देवेंद्र पटेल और पटवारी अपनी टीम के के साथ सुबह गांव पहुंचे. तालाब को बांधे जाने के बाद गांववासियों को थोड़ी राहत मिली है. पानी से प्रभावित हुए ग्रामीणों के खाने के लिए स्कूल में व्यवस्था की गई है. एसडीएम देवेंद्र पटेल का कहना है कि बांध में ज्यादा जलभराव के कारण तालाब फूट गया. जिससे बस्ती में पानी भर गया. गांव में पानी भरने से करीब 17 घर डूब गए हैं. अभी तालाब को बांध दिया गया है. गांव से धीरे-धीरे पानी निकल रहा है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. बाढ़ और बारिश के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, भिंड, ग्वालियर जिले प्रभावित हुए हैं. वहीं रीवा जिले के 1171 गांवों में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. साथ ही 200 गांवों में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus