बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिक्षक प्रशांत अग्रवाल ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद ज्यादा दिनों तक खुले सांड की तरह बाहर नहीं घूम सकता. आखिरकार उन्हें पुलिस हत्थे चढ़ना ही पड़ता है. जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 2 महीने अक्टूबर-सितंबर में पुलिस ने चोरी और लूटपाट के 124 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी-लूट के 73 मामलों में कुल 34 लाख 76 हजार 687 रुपए की सामग्री रिकवरी कर जब्त किया है.
बिलासपुर पुलिस ने आज लूट के दो आरोपी प्रकाश पटेल (25 वर्ष) और नवल वर्मा (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. ये दोनों बीते 16 नवंबर को शराब भठ्ठी में चांटीडीह निवासी कुरबान अंसारी के साथ मारपीट कर उसका पर्स लूटकर फरार हो गए थे. उस पर्स में 1700 रुपए नगद, आधार कार्ड, एटीएम और अन्य दस्तावेज थे. सरकंडा थाने में अपराध दर्ज करने मामले की जांच के दौरान आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और लूटे गए पर्स को पूरे सामान के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा दिया है.
इन अपराधों में मिली सफलता
- सरकंडा थाने में चोरी के 10 मामलों में 16 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री कुल कीमती करीब 3 लाख 50 हजार बरामद किया गया. इसके अलावा लूट के 7 प्रकरणों में 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके पास से 2 लाख रुपए का सामग्री बरामद किया गया.
- चकरभाठा थाने में चोरी के 4 मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से कुल सामग्री कीमती 13 लाख 50 हजार रुपए का जब्त किया गया.
- बिल्हा थाने में चोरी के 4 मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से कुल सामग्री कीमती 1 लाख जब्त किया गया. लूट के 1 मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 हजार रुपए का सामान बरामद हुआ.
- मस्तुरी थाने में चोरी के 2मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल सामग्री कीमती 50 हजार जब्त किया गया.
- कोनी थाने में चोरी के 5 मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल सामग्री कीमती 60 हजार रुपए का जब्त किया गया है.
- तखतपुर थाने में लूट के 4 मामले में 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से कुल सामग्री कीमती 80 हजार रुपए बरामद किया गया.
- सीपत थाने में चोरी के 1 मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई सामग्री कीमती 10 हजार का जब्त किया गया है. वहीं लूट के 1 मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से लूटे गए कुल पैसे 21 हजार रुपए बरामद हुआ.
- सिरगिट्टी थाने में चोरी के 6 मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 4 लाख का सामान जब्त किया गया है. लूट के 2 मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया.
- तारबाहर थाने में लूट के 1 मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर 50 हजार का सामान जब्त किया गया.
- कोटा थाने में चोरी के 2 मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया.
- सिविल लाइन थाने में चोरी के 6 मामलों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 1 लाख 47 हजार का सामान जब्त किया गया.
- तोरवा थाने में चोरी के 4 मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख का जब्त किया गया है.
- सिटी कोतवाली थाने में चोरी के 15 मामलों में 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 5 लाख 38 हजार 687 रुपए का सामग्री बरामद किया गया.
इस तरह बिलासपुर पुलिस ने चोरी और लूट के 73 प्रकरणों में 124 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से चोरी और लूट किए गए 34 लाख 76 हजार 687 रुपए का सामग्री बरामद किया है.