बिलासपुर। पुलिस की गिरफ्त आए में इन युवकों की मासूम चेहरों को गौर से देखिए. ये अपनी मासूमियत चेहरे लिए बाजारों में घूमते नजर आ जाएंगे. लेकिन इनके कारनामें सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. क्योंकि इनके हाथों की कलाबाजी से शराबी भी सिर पकड़कर बैठ जाता है. दरअसल पुलिस ने एक नाबालिग समेत जिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वो चोर है. शराब दुकान के आस-पास घूमते हुए भट्ठी में ग्राहकों को अपना शिकार बनाते है. शराब भट्ठी में भीड़ का फायदा उठाकर लोगों का पर्स पार कर देते है.

पुलिस के अनुसार तारबाहर थाना इलाके में बीते दिनों शराब भट्ठी में शराब लेने के दौरान एक व्यक्ति का पर्स चोरी हो गया था. पर्स में 22 सौ रुपए, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस था. शिकायत के बाद पुलिस ने संदेही को पकड़कर पूछताछ की, तो शराब भट्ठियों में अपनी साथियों के साथ मिलकर शराबियों का पर्स चोरी करना स्वीकार किया.

पुलिस ने आरोपी समारू साहू (25 वर्ष), अमन विश्वकर्मा उर्फ टेंगना (24 वर्ष), प्रहलाद केंवट (19 वर्ष), दीपक सारथी (25 वर्ष), मोहम्मद शाहरूख (20 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बिलासपुर जिले के ही रहने वाले है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.