बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. धीरे-धीरे सभी दुकानों को खोला जा रहा है. बाजारों में रौनक फिर से लौट रही है. लेकिन लॉकडाउन खत्म होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है. पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर 70 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा विशेष अभियान चलाकर 150 से अधिक गुंडा-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

सुबह 100 पुलिसकर्मियों ने की कॉम्बिंग गश्त

दरअसल बिलासपुर में लॉकडाउन के खुलते ही शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है. शहर के 10 से अधिक थाना प्रभारियों समेत करीब 100 पुलिसकर्मियों ने बुधवार की सुबह कॉम्बिंग गश्त की. शहर को 4 जोन में बांटकर सीएसपी के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की गई. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वारंटियों, विभिन्न अपराध में फरार आरोपियों, निगरानी बदमाश, गुंडा-बदमाश और चाकूबाजी करने वालों की चेकिंग कर फ़रार आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई.

70 आरोपी गिरफ्तार, 17 स्थाई वारंटी भी शामिल

पुलिस ने 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 17 स्थाई वारंटी समेत दर्ज विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी शामिल हैं. इस दौरान लूट, डकैती और चोरी करने वाले पुराने आरोपियों की भी चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान सक्रिय और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए पूर्व अपराधियों पर अलग-अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत

पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 32 निगरानी बदमाशों, 51 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई. इसके साथ ही आदतन अपराधियों से पूछताछ किया गया. अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई. इस दौरान एक गुम बालिका को गाइड भी किया गया.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material