बिलासपुर। तेज गति से बाइक चलाने वाले और हूटर बजाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान पुलिस की ओर से चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न थानों क्षेत्रों में 40 बाइकर्स के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस टीम के साथ अभियान को गति दिया जा रहा है. इसके तहत शहर के श्रीकांत वर्मा मार्ग, रिवर व्यू मार्ग, रिंग रोड नंबर-2, मंगला चौक पर संयुक्त टीम पाइंट पर बनाकर बाइक रेसर्स पर कार्रवाई की. इसके तहत 100 अधिक युवाओं को सख्ती के साथ हिदायत दी गई. वहीं 40 बाइक के ख़िलाफ़ चालानी कार्रवाई की गई.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि लगातार कई स्थानों से बाइक रेसिंग को लेकर शिकायतें आ रही थी. हमने थानों को निर्देश दिया हुआ है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें. कहीं भी कोई लापरवाहीपूर्वक या जानबुझकर नियमों का उल्लंघन कर रहा हो तो उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए. इस कड़ी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई है. हमारा यह अभियान सतत् चलते रहेगा. हम चाहते हैं कि युवा अपनी जिम्मेदारी को समझे. वे संयमित और अनुशासित तरीके से वाहनों का उपयोग करें. सड़क हादसों को लेकर भी हम जागरुक कर रहे हैं. नियंत्रित तरीके से वे वाहनों को चलाएं. कहीं भी कानून को तोड़ने की कोशिश होगी तो फिर कार्रवाई तो करनी ही पड़ेगी.