बिलासपुर।  बिलासपुर पुलिस के हिस्से एक और सफलता हाथ लगी है. दरअसल सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस की एक छोटी सी पहल ने उसे लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड और इंडियन स्टार बुक आॅफ रिकार्ड में जगह दिला दी.
 दरअसल हुआ यूं कि हर साल मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह को इस बार बिलासपुर एसपी आरिफ शेख के नेतृत्व में कुछ नए अंदाज में मनाया गया. स्कूली बच्चों को जोड़कर ना केवल नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें हस्ताक्षर अभियान से भी जोड़ा गया.  38 चौक-चौराहों पर सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर जनजागरूकता लाने के लिहाज से हस्ताक्षर अभियान चलाया था. रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस अभियान के दौरान महज 12 घंटों के भीतर ही 37 हजार 378 लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर अभियान को अपना समर्थन दिया है.
रिकार्ड समय में हजारों की तादात में हुए हस्ताक्षर अभियान को लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड और इंडियन स्टार बुक आॅफ रिकार्ड में शामिल कर लिया गया है. इस पूरे अभियान में बिलासपुर की ट्रैफिक पुलिस का साथ भारत माता स्कूल के करीब 15 स्टूडेंट्स ने भी दिया. बताया जाता है कि इससे पहले तक यह रिकार्ड गुवाहाटी के नाम दर्ज था, जहां महज 12 हजार लोगों के हस्ताक्षर दर्ज किए गए थे.  लल्लूराम डाॅट काम से हुई बातचीत में आरिफ शेख ने कहा कि-
हमने डिसाइड किया था कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए तो इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आए. यह सिर्फ सालाना होने वाले एक आयोजन तक ही सीमित ना हो जाए, लिहाजा हमने डिसाइड किया कि इसे अलग तरीके से मनाएंगे. हमने स्कूली बच्चों को इससे जोड़ा. नुक्कड़ नाटकों जैसी कई दूसरी क्रिएटिविटी के जरिए लोगों के बीच गए. तेज धूप में बच्चों के लिए यह सब कर पाना आसान नहीं था, लेकिन इसके पाॅजीटिव रिजल्ट सामने आए.