वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. संजू त्रिपाठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच में पुलिस को संजू के पिता जय नारायण त्रिपाठी के मोबाइल से कई ऑडियो रिकॉर्ड मिले हैं. इसमें एक में जय नारायण का छोटा बेटा कपिल अपने पिता से कह रहा है, कि उनका प्लान A फेल हो गया है, अब प्लान B ही रास्ता है.
कपिल संजू की हत्या के बाद से ही फरार है और वह इस मामले का मुख्य संदेही है. इधर पुलिस को दुर्ग में एक स्कॉर्पियो लावारिस हालात में मिली है. जिसे कपिल ने भागने के लिए उपयोग किया था. बताया जा रहा है कि बिलासपुर से लिफ्ट लेकर भागते समय कपिल ने अपने पिता को रोते हुए संजू को गोली लगने की जानकारी दी और कॉल कर भिलाई आने की बात कही थी. साथ ही कपिल के फार्म हाउस में पिछले कुछ दिनों से दर्जनभर युवकों के रुकने और आवाजाही के सबूत भी मिले हैं.
रिकॉर्डिंग में छिपा राज !
बिलासपुर के कुदुदंड में रहने वाले संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद ही संजू के पिता जय नारायण त्रिपाठी, कपिल की पत्नी और उसके सालो को थाने में बैठा लिया था. पुलिस ने जय नारायण समेत सभी का मोबाइल जब्त कर खंगाला तो जय नारायण के मोबाइल में उसके छोटे बेटे कपिल से बातचीत की कई रिकॉर्डिंग मिली. इसमें संजू के जमीनों पर कब्जा कर लेने, मनमानी करने, जायजाद में हिस्सा नहीं देना जैसी बातें शामिल हैं.
प्लान A फेल अब प्लान B पर काम करना होगा
जय नारायण के मोबाइल से मिले ऑडियो में से एक बातचीत पिछले महीने की है. इसमें कपिल और जय नारायण, संजू पर सिविल लाइन थाने में दर्ज मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 हट जाने पर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, बीते मई महीने में जमीन के एक मामले में समझौता करने कपिल को संजू ने अपने घर बुलाया था, बातचीत के दौरान बहस होने पर संजू ने कपिल पर फरसे से वार कर दिया था. इस समय पिता जयनारायण भी वहां मौजूद था, उसने भागकर जान बचाई थी. कपिल और जय नारायण यह सोच रहे थे, कि संजू पर हत्या के प्रयास का मामला चलेगा तो वह लंबे समय के लिए जेल चला जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस मामले में संजू ने डॉक्टर का वह बयान पेश कर दिया, जिसमें कपिल को लगी फरसे की चोट जानलेवा नहीं होना कहा गया था. संजू ने रसूख के बल पर अपने उपर लगी 307 की धारा हटवा ली. इधर धारा 307 हटने से कपिल बेहद गुस्से में था और उसने फोन पर अपने पिता को कहा था कि प्रशासन से अब कोई उम्मीद नहीं बची, 307 हट गई, प्लान A फेल हो गया, अब प्लान B करना पड़ेगा. प्लान B से पुलिस संजू की हत्या के प्लान का अनुमान लगा रही है.
4 बजे पत्नी को लगाया फोन, 4.20 बजे आई मौत की खबर
संजू की गोली मारकर हत्या होने के कुछ देर पहले बुधवार की दोपहर करीब 4 बजे कपिल ने अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि उसका बैग पैक कर गार्ड को दे दो. वह मुसीबत में है, उसे बाहर जाना है. इधर 4.20 बजे के करीब संजू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच कपिल ने अपने एक दोस्त को 4.30 बजे कॉल कर अपने पास बुलाया, वह स्कूटी से कपिल के पास पहुंचा, दोनों कपिल की सर्विसिंग में दी गई कार लेने रायपुर रोड स्थित कार के शो रूम पहुंचे. जहां कार की सर्विसिंग होकर ना मिलने पर कपिल ने अपने दोस्त को स्कूटी से ही रायपुर छोड़ने कहा, तो उसने एक अन्य युवक को फोन लगाया, जो अपने रिश्तेदार के हॉस्पिटल में भर्ती होने पर उसे मिलने रायपुर जा रहा था. बहरहाल कपिल उन दोनों के साथ रायपुर गया और भिलाई बाईपास में रुक गया. इस दौरान कपिल ने अपने पिता जय नारायण त्रिपाठी को फोन लगाया और रोते हुए बताया, कि संजू को गोली लग गई है, वह उनसे मिलने भिलाई आ रहा है. पिता ने खुद बिलासपुर आने की बात कही, तो उसने मना करते हुए खुद भिलाई पहुंचने की बात कही. इस दौरान कपिल ने अपने अन्य दोस्त को फोन लगाया और रायपुर में गाड़ी लेकर आने कहा. रायपुर में कपिल को छोड़ने के बाद लौटे दोनों युवक पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. इधर कपिल का लास्ट लोकेशन भिलाई बता रहा है और वहां से एक स्कॉर्पियो लावारिस हालात में जब्त की गई है.
SSP ने गठित की स्पेशल टीम
वहीं अब संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले को लेकर एसएसपी पारुल माथुर ने शहर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 22 सदस्यीय स्पेशल टीम गठित की है. इनमें एक ASP दीपमाला कश्यप, सिविल लाइन CSP संदीप पटेल, 3 निरीक्षक, 7 उप-निरीक्षक, 1 एएसआई, 2 प्रधान आरक्षक समेत ACCU के 7 आरक्षकों को टीम में शामिल किया गया है. मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :
- ‘एक देश, एक चुनाव’ लोकतंत्र के खिलाफ, एकतंत्री सोच का बहुत बड़ा षड्यंत्र है- अखिलेश यादव
- Today’s Top News: CM साय ने सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड किया पेश, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को किया ढेर, राजधानी में 30 करोड़ की जमीन की 3 करोड़ में डील, सुरक्षा करने वाला ही निकला चोर, SI सहित 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव में कटा बवाल: कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है विवाद की वजह
- पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई की मदद के लिए सामने आईं डॉ. यास्मीन सिंह
- 18 साल के डी गुकेश ने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनकर रचा इतिहास, सीएम नीतीश और तेजस्वी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक