रोहित कश्यप, मुंगेली. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बद्रीनारायण मीणा ने मुंगेली जिले का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. जिसमें रक्षित निरीक्षक क्रिस्ट नरगिश तिग्गा ने परेड कमांडर और उपनिरीक्षक सत्यम चौहान ने उपकमांडर की जिम्मेदारी निभाई. परेड निरीक्षण में पुलिस महानिरीक्षक ने हर अधिकारी और कर्मचारियों के टर्नआउट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर थाना प्रभारियों द्वारा टोलीवार परेड कराया गया.
आईजी बद्रीनारायण मीणा ने किट परीक्षण भी किया. जिसमें सभी कर्मचारियों से उन्हें किट सामग्री प्राप्त होने और किट सामग्री की जीवनावधि के विषय में पूछा गया. इसके अलावा कर्मचारियों की यूनिफार्म की गुणवत्ता और सिलाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक और रक्षित निरीक्षक को निर्देशित किया गया. इसके बाद रक्षित केन्द्र के वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया. जिसमें पूर्व से एक्सीडेंटल वाहनो के रख-रखाव और मरम्मत के संबंध में निर्देश दिये साथ ही वाहन शाखा के कार्यां में आवश्यक सुधार करने के लिए भी निर्देश दिये. इसके बाद स्टोर शाखा का निरीक्षण किए गए, जहां सभी सामग्रियों के रख-रखाव, सही समय पर वितरण और सामग्रियों की सुरक्षा के लिए फायर अलार्म और स्मोक सेंसर अनिवार्य रूप से लगवाने के लिए निर्देश दिया. साथ ही आईजी द्वारा आर्म्स शाखा, जिम आदि का भी निरीक्षण किया गया. रक्षित निरीक्षक को रक्षित केन्द्र की भूमि में आवश्यक निर्माण और संसाधनों के लिए मास्टर प्लान बनाने, रात में चेकरोल कॉल के लिए और पुलिस कर्मचारियों की छोटी-छोटी समस्याओं एवं गुजारिशों के लिए अर्दली रूम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया.
पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के लिए दरबार
निरीक्षण के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें आरक्षक ईश्वर साहू ने पुलिस लाईन कॉलोनी में प्ले ग्राउण्ड बनाने की गुजारिश की. जिस पर आईजी ने कर्मचयारियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अनुशासन में रहते हुए शक्ति और कर्त्तव्य के साथ सामंजस्य बनाते हुए सकारात्मक और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित कर बच्चों की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने को कहा गया. इसके अतिरिक्त आईजी ने छत्तीसगढ़ पुलिस के स्लोगन परित्राणाय साधूनाम को चरितार्थ कर जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास जगाकर पुलिस के प्रति अच्छी छवि स्थापित करने को कहा.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थानों का निरीक्षण
पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर उनके शाखाओं के कार्यां की जानकारी ली. जिसमें अनुकंपा नियुक्ति, लंबित पेंशन प्रकरणों, विभागीय भविष्य निधि, सामान्य भविष्य निधि, मेडिकल बिल के संबंध में जानकारी ली गई ।जिसके बाद सिटीकोतवाली पहुंच कर थाना का निरीक्षण किया, जिसमें रिकार्ड रूम, मालखाना महिला एवं बाल कक्ष, पुरूष और महिला बंदीगृहो, विवेचक कक्ष समेत पूरे थाने का भ्रमण कर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया, साथ ही सभी विवेचकों को अपराध, मर्ग और शिकायतों को लंबित नहीं रखने, रिकॉर्ड दुरूस्त करने, आगंतुको से अच्छा व्यवहार करने संबधी निर्देश दिये. निरीक्षण के अवसर पर थाना सिटी कोतवाली में वृक्षारोपण किया गया जिसमें शामिल होकर आईजी और एसपी चंदमोहन सिंह ने भी वृक्षारोपण किया गया.
उड़ान रथ को किया रवाना
आईजी बद्रीनारायण मीणा के प्रवास के दौरान जिला पुलिस मुंगेली द्वारा जागरूकता अभियान उड़ान ‘‘सामर्थ्य का, हौसले का’’ शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर उड़ान रथ को पुलिस महानिरीक्षक बी.एन.मीणा और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उड़ान अभियान में बाल सुरक्षा एवं विकास और अभिव्यक्ति के विभिन्न आयामों को शामिल किया गया है. उड़ान अभियान के अंतर्गत अभिव्यक्ति एप, हमर बेटी-हमर मान, टोल फ्री नम्बर,, गुड टच-बैड टच बालक/बालिका अपराध संबंधी जानकारी और कानूनी अधिकार सोशल अवेयरनेस, यातायात जागरूकता, थानों का भ्रमण पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी आत्मरक्षा के गुर, गुम बालक-बालिका की दस्तयाबी, ग्रामों में चलित थाना आदि कार्यक्रमों को शामिल किया गया है.
बज्जर मुंगेली के बच्चों ने दिखाया जज्बा
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत में जिले पुलिस बल मुंगेली द्वारा बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए संचालित ‘बज्जर मुंगेली’ कार्यक्रम के बच्चों द्वारा मलखम्ब, रोप एव जूडो-कराटे, ताइक्वांडो के बच्चों ने प्रस्तुति दी गई. पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि बज्जर मुंगेली कार्यक्रम के बच्चों द्वारा बहुत ही कम समय में राज्यस्तरीय खेल में 13 बच्चों ने स्वर्ण पदक, 18 बच्चों ने रजत पदक और 1 बच्चे ने कांस्य पदक जीता है. पुलिस महानिरीक्षक बी.एन. मीणा ने बच्चों की प्रस्तुति देखकर बेहद खुश हुए. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल के लिये तैयार हो इसके लिये प्रयास करें, साथ ही कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मष्तिस्क का विकास होता है इसलिये इनडोर गेम्स के बदले आउटडोर खेलों को ज्यादा महत्व देने की बात कही. बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने चिल्फी और खुड़िया के बच्चों को क्रिकेट किट और वॉलीबॉल भेंट किया. उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, सहित अन्य पुलिस अधिकारी- कर्मचारी और बच्चे उपस्थित रहे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक