वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर-सकरी रोड पर बीती देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पेड़ से चिपक गई और उसमें सवार चारों लोग घंटों तक अंदर फंसे रहे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, घुरू निवासी रामेश्वरी मानिकपुरी और बेलतरा के धौंरा मोड़ की रहने वाली सरोज राज मुंगेली नाका चौक के पास ढाबा सिंह होटल में काम करती हैं। दोनों की दोस्ती घुरू निवासी जय यादव और रितेश श्रीवास्तव से थी। बुधवार रात होटल का काम खत्म करने के बाद चारों ने घूमने का प्लान बनाया। इसके बाद रितेश अपनी कार लेकर आया और दोनों युवतियों के साथ जय यादव को लेकर कोटा रोड की ओर निकल पड़ा।
करीब रात 2:30 बजे वे शहर लौट रहे थे। तभी सकरी-बिलासपुर रोड पर उनकी कार के सामने अचानक मवेशी आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जोरदार टकरा गई।
कार में फंसे रहे चारों लोग, गैस कटर से काटकर निकाला गया बाहर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पेड़ से दब गया और अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर कार सवारों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार की हालत ऐसी थी कि दरवाजे तक नहीं खुल पा रहे थे। इसके बाद गैस कटर मंगवाया गया और घंटों की मशक्कत के बाद कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकाला गया।
कार चला रहे युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर
चारों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान कार चला रहे रितेश श्रीवास्तव की मौत हो गई। उसके दोस्त जय यादव और दोनों युवतियों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। सकरी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H